Noida News : सेक्टर-96 में बन रहे नोएडा प्राधिकरण के नए भवन का शुभारंभ मई-2025 तक हो जाएगा। इसी को लेकर अब निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए प्राधिकरण के सीईओ डॉ. लोकेश एम लगातार मॉनिटरिंग कर निर्देश दे रहे हैं। उन्होंने कल भी मातहत अफसरों के साथ निर्माणाधीन भवन का जाकर निरीक्षण कियात था शीघ्र कार्य पूरा करने के निर्देश दिए।
ड्रेनेज सिस्टम को बेतहर करने का दिया निर्देश
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि, ऑडिटोरियम को रि-डिजाइन किया जाए साथ ही इंटीरियर को और बेहतर किया जाए। ड्रेनेज सिस्टम को बेतहर किया जाए ताकि यहां ड्रेनेज से संबंधित कोई समस्या न हो। उनके साथ प्राधिकरण की ACEO वंदना त्रिपाठी, सतीश पाल, महाप्रबंधक जनस्वास्थ्य एसपी सिंह, महाप्रबंधक (जल एवं सीवर) आर.पी. सिंह, उपमहाप्रबंधक (सिविल) विजय रावल व अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बता दें कि, प्रशासनिक भवन का 80 प्रतिशत काम पूरा किया जा चुका है। लोगों को यहां तक पहुंचने में परेशानी न हो इसके लिए पहले ही एक्सप्रेस को जोड़ते हुए एक अंडरपास बनाया जा चुका है।
निरीक्षण कर पिलर की मजबूती पर हुए सवाल
प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि, करीब 24 हजार वर्गमीटर जमीन पर इस इमारत का निर्माण किया जा रहा है। दो साल तक काम बंद रहने के बाद प्राधिकरण ने अक्टूबर में दोबारा से कार्य के लिए निविदा जारी की थी। इस बार 11 अक्टूबर 2022 को एसटी कंस्ट्रक्शन के साथ प्राधिकरण ने एग्रीमेंट साइन किया था। जिसके बाद सीईओ ने इसका निरीक्षण किया और पिलर की मजबूती पर सवाल हुए। इसके बाद पिलर की जांच आईआईटी रुड़की से कराई गई। इसकी रिपोर्ट पर 200 पिलर की रैट्रोफिटिंग का काम किया जा रहा है।
अधिकारियों ने बताया कि प्रशासनिक भवन के निर्माण की शुरुआत जनवरी 2016 में शुरू की गई थी। इसके निर्माण में करीब 304 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। जिसमें 213.11 करोड़ रुपए सिविल और 72.81 करोड़ रुपए विद्युत पर खर्च हो रहे है। अब इसकी नई डेड लाइन अप्रैल 2025 तक है। Noida News