Friday, 2 May 2025

नोएडा में तेज धमाके से मची अफरातफरी, दो स्टीम बॉयलर फटे

Noida News : नोएडा के सेक्टर 63 स्थित विंडसर कंपनी में एक भयानक हादसा हुआ है। इस भयानक हादसे ने…

नोएडा में तेज धमाके से मची अफरातफरी, दो स्टीम बॉयलर फटे

Noida News : नोएडा के सेक्टर 63 स्थित विंडसर कंपनी में एक भयानक हादसा हुआ है। इस भयानक हादसे ने औद्योगिक सुरक्षा व्यवस्थाओं पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। कंपनी में प्रेसिंग कार्य के लिए इस्तेमाल हो रहे दो स्टीम बॉयलर अचानक तेज धमाके के साथ फट गए, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इस दुर्घटना में सात मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कुछ की हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है।

हादसे के बाद कंपनी परिसर में मच गया हड़कंप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की इमारतों में भी कंपन महसूस की गई। लोग घबराकर बाहर निकल आए। दमकल विभाग और पुलिस की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हादसे के बाद कंपनी परिसर में हड़कंप मच गया और वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों में भी डर का माहौल बन गया।

कंपनी को अस्थायी रूप से बंद किया गया

फिलहाल, प्रशासन ने कंपनी को अस्थायी रूप से बंद कर दिया है और जांच शुरू कर दी गई है कि आखिर इतने बड़े हादसे के पीछे किसकी लापरवाही थी। प्रारंभिक जांच में यह सामने आ रहा है कि बॉयलर की नियमित जांच और मेंटेनेंस में गंभीर लापरवाही बरती गई थी। इस तरह की घटनाएं यह याद दिलाती हैं कि फैक्ट्रियों और औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा मानकों का पालन कितना जरूरी है। यदि समय पर उपकरणों की जांच और मरम्मत कराई जाती, तो शायद इस तरह का हादसा रोका जा सकता था। अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन इस मामले में क्या सख्त कदम उठाता है और घायल मजदूरों को उचित मुआवजा तथा सहायता मिलती है या नहीं। Noida News

जेवर एयरपोर्ट से उड़ान घरेलू और अंतरराष्ट्रीय सेवा के बीच फंसी, संचालन में देरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post