Wednesday, 26 March 2025

नोएडा के इस कॉलेज में पढ़ाई के साथ समाज को सुधारने का भी काम

Noida News : नोएडा शहर भारत का एक प्रसिद्ध शहर है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी…

नोएडा के इस कॉलेज में पढ़ाई के साथ समाज को सुधारने का भी काम

Noida News : नोएडा शहर भारत का एक प्रसिद्ध शहर है। नोएडा शहर को उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी भी कहा जाता है। नोएडा में बड़ी संख्या में शिक्षण संस्थान स्थापित है। नोएडा के प्रमुख शिक्षण संस्थानों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय एक प्रमुख नाम है। राजकीय डिग्री कॉलेज के नाम से प्रसिद्ध नोएडा के इस कॉलेज में सर्वोत्तम शिक्षा देने का प्रयास चल रहा है। इसके साथ नोएडा के राजकीय डिग्री कॉलेज में छात्रों को समाज सेवा भी सिखाई जाती है।

कॉलेज के छात्रों ने वेस्ट मैनेजमेंट से बनाई अनोखी कलाकृतियाँ, जागरूकता का दिया संदेश

नोएडा के डिग्री कॉलेज में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण और कचरा प्रबंधन (वेस्ट मैनेजमेंट) के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से इकोरेस्टोरेशन क्लब ने एक विशेष प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता में छात्रों ने बेकार और फेंके जाने वाले सामानों से आकर्षक और उपयोगी वस्तुएँ तैयार कर सभी को चकित कर दिया। छात्रों ने प्लास्टिक की बोतलों, पुराने अखबारों, गत्तों, टिन के डिब्बों और अन्य अनुपयोगी सामग्रियों से खूबसूरत डेकोरेटिव आइटम, उपयोगी घरेलू सामान और आर्ट पीस बनाए। इन कलाकृतियों का मुख्य उद्देश्य वेस्ट मैनेजमेंट के महत्व को समझाना और “बेस्ट आउट आॅफ वेस्ट ” की सोच को बढ़ावा देना था। इस मौके पर प्राचार्य प्रोफेसर राजीव कुमार गुप्ता ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियाँ न केवल हमारी सोच को नया आयाम देती हैं, बल्कि प्रकृति के संरक्षण में भी सहायक होती है वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर यह अनोखी पहल निश्चित रूप से समाज में बदलाव लाने की दिशा में एक प्रेरणादायक कदम साबित होगी।इस अवसर पर इकोरेस्टोरेशन क्लब की संयोजक डॉ संघमित्रा,डॉ कविता, डॉ याचना ,डॉ करुणेश एवं अन्य उपस्थित रहे। Noida News

‘पौध आधारित भोजन’ स्वास्थ्य व पर्यावरण के लिए बेहतर

नोएडा के डिग्री कॉलेज में छात्रों को समाज के साथ जोड़ने के अभियान में प्राचार्य प्रोफेसर डॉ राजीव कुमार गुप्ता के दिशा निर्देशन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा तथा वीगन आउटरीच नामक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में “फूड-प्लैनेट-हेल्थ विषय पर एक वेबीबार का आयोजन किया गया। वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में अभिषेक दुबे सदस्य “विगन आउट रीच संस्था” रहे। वीगन आउटरीच संस्था से अभिषेक दुबे ने वेबिनार के विषय पर प्रकाश डाला। वक्ता ने बताया कि पशु आधारित भोजन आज वैश्विक स्तर पर पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य और पशु पक्षियों के सामने गंभीर संकट उत्पन्न कर रहा है अत: पौध आधारित भोजन की ओर वापस मुड़ने की बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी से ज्यादा से ज्यादा पौध आधारित वीगन भोजन को अपनाकर पर्यावरण, अपने स्वास्थ्य तथा प्राणियों को बचाने की अपील किया। उन्होंने कहा कि एक जिम्मेदारी भरा उपभोग आज संयुक्त राष्ट्र के सस्टेनेबल डेवलपमेंट लक्ष्यों में से एक है और इसपर कार्य करना हम सबकी प्राथमिकता होना चाहिए । Noida News

वक्ता अभिषेक दुबे ने विस्तार से भोजन का पर्यावरण, मानव स्वास्थ्य व प्राणियों पर पड़ने वाले प्रभाव प्रकाश डाला और बताया कि पौध आधारित भोजन से अपनी आवश्यकता के सारे पोषक पदार्थ प्राप्त करके ज्यादा स्वस्थ रहा जा सकता है और साथ ही जलवायु परिवर्तन, प्रजातियों के विलुप्तीकरण, जंगलों की कटाई, भुखमरी आदि समस्याओं को कम किया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ याचना त्यागी ने किया। कार्यक्रम में डॉ ममता गौतम, डॉ सूक्ष्म रानी अनेजा, डॉ अंजनी, डॉ प्रिया बजाज, डॉ विनीता डॉ संघमित्रा एवं डॉ दिलीप कुमार कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के लगभग 50 स्वयंसेवक मौजूद रहे। Noida News

ईद के मौके पर लाखों मुस्लिमों को मिलेगी ‘सौगात-ए-मोदी’ किट, BJP देगी खास तोहफा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post