Noida News : “विकास सर” के नाम से पहचाने जाने वाले शिक्षक डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति का एक बयान नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में सक्रिय व्हाट्सएप ग्रुप पर खूब वायरल हो रहा है। डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने इस बयान में कहा है कि जो व्यक्ति चुनाव में वोट नहीं डालता है उसे देश के मुद्दों पर बात करने का कोई हक नहीं है। वोट न डालने वाले का देश के किसी भी मुद्दे पर बात करने का हक समाप्त हो जाता है। डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति का यह बयान नोएडा तथा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के साथ ही पूरे दिल्ली NCR के क्षेत्र में खूब वायरल हो रहा है। वायरल बयान पर नोएडा के नागरिक खूब कमेंट भी कर रहे हैं। नोएडा के अधिकतर लोग कह रहे हैं कि विकास सर ने शत प्रतिशत सही बात कही है।
कौन है डॉक्टर विकास दिव्यकीर्ति?
आपको बता दें कि डॉ. विकास दिव्यकीर्ति इन दिनों भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय शिक्षकों में से एक हैं। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति ने UPSC की परीक्षा पास करके एक आईपीएस के तौर पर भारत सरकार की सेवा शुरू की थी। कुछ समय बाद ही उन्होंने IPS जैसी महत्वपूर्ण नौकरी छोड़ दी थी। इन दिनों डॉ. विकास दिव्यकीर्ति छात्र-छात्राओं को UPSC की परीक्षा की तैयारी करवाते हैं। UPSC की कोचिंग के लिए उन्होंने दृष्टि के नाम से एक कोचिंग सेंटर दिल्ली में स्थापित कर रखा है। पढ़ाने का उनका सरल व अनोखा तरीका छात्र-छात्राओं को खूब पसंद आता है। डॉ. विकास दिव्यकीर्ति सोशल मीडिया पर खूब चर्चित चेहरा हैं। आए दिन उनकी कोई न कोई टिप्पणी वायरल होती ही रहती हैं।
Noida News
भाजपा प्रत्याशी डॉ महेश शर्मा ने परिवार के साथ डाली वोट, कही ये बात
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।