Noida News : नोएडा में आवारा कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है। आए दिन खूंखार कुत्ते लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला नोएडा के पॉश सेक्टर 105 का है। जहां सेक्टर में घूम रही एक महिला को स्ट्रीट डॉग ने काट लिया। इस घटना के बाद से सेक्टर के लोगों में रोष है।
क्या है पूरा मामला?
सेक्टर 105 RWA के अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रे ने बताया कि, सेक्टर में आवारा कुत्तों का आतंक बहुत बढ़ गया है। इस घटना के बाद से सेक्टर के निवासियों में डर का माहौल है। कुत्तों के आतंक को खत्म करने के लिए नोएडा प्राधिकरण ने जो डॉग पॉलिसी बनाई थी वह सिर्फ कागजों में सिमट कर रह गई है। वास्तविक धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिखाई दे रहा है।
इससे पहले भी आ चुके हैं मामले
सेक्टर 105 RWA के कोषाध्यक्ष करण मनोचा ने बताया कि, यह कोई पहली घटना नहीं है सेक्टर के सभी ब्लॉकों में आवारा कुत्तों द्वारा लगातार हमले की घटनाएं सामने आ रही हैं। जिससे लोगों का घर से निकलना दूभर हो गया है। पैदल चलने वालों से लेकर वाहन चालकों तक कोई भी सुरक्षित नहीं। Noida News