Sunday, 2 March 2025

नोएडा के सीईओ के कड़े फरमान के बाद अफसरों में हड़कंप

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) का पहली बार कड़ा फरमान सुनने को मिल…

नोएडा के सीईओ के कड़े फरमान के बाद अफसरों में हड़कंप

Noida News : नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) का पहली बार कड़ा फरमान सुनने को मिल रहा है। अफसरों की हीला-हवाली तथा लापरवाहपूर्ण रवैये से आजिज होकर सीईओ को यह फैसला लेना पड़ा है। इस संबंध में कार्यालय आदेश भी जारी किया गया बताया जा रहा है।

वर्क-सर्किल प्रभारी की छिन जाएगी गाड़ी

नोएडा प्राधिकरण (Noida Authority) के अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सीईओ डॉ. लोकेश एम ने कार्यालय आदेश के जरिए ये निर्देश दिए हैं कि जिस वर्क-सर्किल के प्रभारी यानी वरिष्ठ प्रबंधक का कार्य संतोषजनक नहीं पाया जाएगा। उन्हें मिलने वाली वाहन की सुविधा नहीं दी जाएगी। यानी वे प्राधिकरण के वाहन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। सीईओ के इस कठोर आदेश के बाद प्राधिकरण के अफसरों में हडक़ंप मच गया है।

Noida News :

बता दें कि पिछले कुछ समय से सीईओ व एसीईओ द्वारा विभिन्न प्रोजेक्ट स्थलों के दौरे व निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली। जिसमें संबंधित वर्क सर्किल के प्रभारी की लापरवाही स्पष्ट तौर पर देखी गई। हालांकि इस दौरान समय-समय पर संबंधित ठेकेदारों पर जुर्माना व काली सूची में डालने के फरमान तो जारी होते हैं। वहीं कुछ अफसरों का वेतन काटने व वेतन रोकने के भी हालिया कई आदेश जारी हुए हैं। इसके बावजूद भी लापरवाही न थमने पर सीईओ ने अब यह कठोर फरमान जारी किया है। प्राधिकरण के सूत्र बताते हैं कि किसी सीईओ द्वारा इस तरह का जारी किया गया यह पहला फरमान है। Noida News :

बिग बॉस्केट ने नौकरी से निकाला तो साथियों के साथ स्टोर में की चोरी

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post