Sunday, 4 May 2025

नोएडा में चोर फटाफट कर रहे चोरियां, पुलिस वारदात रोकने में नाकाम

Noida News : नोएडा में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि वो दिन-ब-दिन पुलिस से…

नोएडा में चोर फटाफट कर रहे चोरियां, पुलिस वारदात रोकने में नाकाम

Noida News : नोएडा में चोरों के हौंसले इस कदर बुलंद होते जा रहे हैं कि वो दिन-ब-दिन पुलिस से बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं। नोएडा से चोरी के कई मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में नोएडा से चोरी का एक और ताजा मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बाइक सवार बदमाशों ने सेक्टर-58 क्षेत्र के सेक्टर-55/56 में मॉर्निंग वॉक कर रहे एक युवक का फोन लूटकर फरार हो गए।

मॉर्निंग वॉक पर निकला था युवक

सेक्टर-56 बी ब्लॉक निवासी दीपक सिंह ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि, वह 28 जुलाई की सुबह घर से मॉर्निंग वॉक के लिए निकला था। वह वॉक करते हुए सेक्टर-55/56 की सड़क से जा रहा था। इस दौरान वह अपने एक दोस्त से फोन पर बात कर रहा था। इसी बीच बाइक पर पीछे से आए दो बदमाशों ने उनके हाथ से मोबाइल फोन छीन लिया। युवक ने शोर मचाकर बदमाशों का पीछा करने की कोशिश की लेकिन तब तक शातिर बदमाश फरार हो गए।

मामले में पुलिस ने क्या कहा?

इस मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है और सेक्टर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है। ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके।

नोएडा में डंके की चोट पर ताश पत्ती खेल रहे थे जुआरी, पुलिस ने धरा

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post