Indian Railway : ट्रेनों की समय से आवाजाही तय करे उत्तर मध्य रेलवे : बोर्ड

Rail
North Central Railway should decide the timely movement of trains: Board
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Mar 2023 04:48 PM
bookmark
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड ने उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) जोन को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि नई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन कड़ाई से हो।

Indian Railway

International Relation : भारत और यूनान स्वाभाविक साझेदार, सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को उत्सुक : इयोनो

एनसीआर का ट्रेनों की आवाजाही में समय सीमा का पालन करने का हमेशा से ही उल्लेखनीय रिकॉर्ड रहा है। हालांकि बताया जाता है कि पिछले कुछ समय से कई ट्रेनों के निर्धारित समय पर नहीं चल पाने के कारण उनकी आवाजाही में समय सीमा का यथोचित पालन नहीं हो पाया।

Indian Railway

Maharashtra : सरकार के आश्वासन के बाद किसानों ने मार्च रोका, मांगें पूरी न होने पर मुंबई कूच करेंगे

रेलवे बोर्ड ने एनसीआर के प्रधान मुख्य संचालन प्रबंधक को भेजे पत्र में कहा कि पिछले कुछ समय से नई दिल्ली से चलने या गुजरने वाली ट्रेनों की आवाजाही में समयसीमा का पालन उस तरह नहीं हो पाया, जैसा कि होना चाहिए। ऐसे में बोर्ड चाहता है कि एनसीआर को कुछ सुधारात्मक उपाय करने चाहिए, ताकि ट्रेनों की आवाजाही में समयसीमा का कड़ाई से पालन हो तथा यात्रियों को असुविधा न हो। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

International Relation : भारत और यूनान स्वाभाविक साझेदार, सांस्कृतिक संबंधों को प्रगाढ़ बनाने को उत्सुक : इयोनो

Yunan
International Relation: India and Greece are natural partners, eager to deepen cultural ties: iyono
locationभारत
userचेतना मंच
calendar17 Mar 2023 04:36 PM
bookmark
कोलकाता। भारत में यूनान के राजदूत दिमित्रियोस इयोनो ने कहा है कि वह एक ‘स्वाभाविक सहयोगी’ के तौर पर अपने देश और भारत, ‘दोनों प्राचीन सभ्यताओं’ की संस्कृतियों को करीब लाना चाहते हैं।

International Relation

Sikkim : पूर्वी सिक्किम में फंसे 1,000 पर्यटकों के लिए देवदूत साबित हुए सेना के जवान

कोलकाता में नए सचिवालय भवन में पश्चिम बंगाल के महाप्रबंधक एवं आधिकारिक न्यासी के कार्यालय में कलाकृतियों की प्रदर्शनी से इतर इयोनो ने कहा कि उन्होंने प्रदर्शनी में शामिल कुछ प्रतिमाओं पर यूनानी प्रभाव, जबकि यूनानी प्रतिमाओं में भारतीय संस्कृति की झलक देखी है। उन्होंने कहा कि दो तरफा सड़क है। हम इसे यूनानी-भारतीय कला कहते हैं। मुझे उम्मीद है कि इस तरह की प्रदर्शनी दोनों देशों के लोगों को भारत और यूनान के बीच मौजूद प्राचीन विरासत संबंधी रिश्तों के बारे में जानने के लिए प्रेरित करेगी, जिन्हें कुछ हद तक भुला दिया गया है।

Stock Market: शुरुआत में बढ़त से निवेशकों को मिली राहत, सेंसेक्स ने 403 अंकों की लगाई छलांग

International Relation

इयोनो ने कहा कि इस तरह की प्रदर्शनियां भारत और यूनान के संबंधों को मजबूत करेंगी, क्योंकि हमारे बीच बहुत सी चीजें समान हैं। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Sikkim : पूर्वी सिक्किम में फंसे 1,000 पर्यटकों के लिए देवदूत साबित हुए सेना के जवान

Sikkim
Army personnel proved to be angels for 1,000 tourists stranded in East Sikkim
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:49 AM
bookmark
गंगटोक। सेना ने भारी बर्फबारी के बाद पूर्वी सिक्किम के ऊपरी इलाके छांगू में फंसे 1,000 से अधिक पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया है। उनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

Sikkim

Hyderabad : हैदराबाद में बहुमंजिला इमारत में भीषण आग लगने से 6 लोगों की मौत

उन्होंने बताया कि बुधवार दोपहर बाद नाथू ला, सोमगो (छांगू) झील और उसके आसपास के इलाकों में भारी बर्फबारी होने के बाद तापमान शून्य से नीचे चला गया। इससे पर्यटकों की आवाजाही प्रभावित हुई। अधिकारियों के मुताबिक, बर्फबारी के कारण वाहन चलाना मुश्किल हो गया, जिसके परिणामस्वरूप 15 किलोमीटर के एक हिस्से में 1,000 से अधिक पर्यटक व 200 वाहन फंस गए।

Sikkim

International : नाटों देशों के लिए बड़ी चेतावनी है रूस का अमेरिकी ड्रोन को मार गिराना

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इलाके में तैनात सैनिकों ने बचाव कार्य शुरू किया और आठ घंटे तक चले अभियान के बाद पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया। बयान में कहा गया है कि सभी पर्यटकों को आवास, गर्म भोजन, गर्म कपड़े और महत्वपूर्ण चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिएचेतना मंचके साथ जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।