वर्ल्ड कप में भारत की शेरनियों का कमाल, जेमिमा ने अकेले पलट दिया खेल

वर्ल्ड कप में भारत की शेरनियों का कमाल, जेमिमा ने अकेले पलट दिया खेल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 11:25 AM
bookmark

नवी मुंबई का डीवाई पाटिल स्टेडियम तारीख 30 अक्टूबर 2025 माहौल रोमांच से भरा था। सेमीफाइनल में सामने थी सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दांव पर था फाइनल का टिकट। जब भारत ने टॉस हारने के बाद 339 रन के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा शुरू किया, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि इतिहास फिर से लिखा जाने वाला है। लेकिन जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मिलकर वो कर दिखाया जो अब तक सिर्फ सपनों में था। दोनों ने न सिर्फ रन बनाए, बल्कि हर गेंद पर यह भरोसा भी जताया कि यह भारत का दिन है।    ICC Women's ODI World Cup 2025

जेमिमा ने अपने बल्ले से जैसे ऑस्ट्रेलिया की दीवारों में दरार डाल दी, और हरमन ने उस दरार को जीत के रास्ते में बदल दिया। जब भारत ने नौ गेंद शेष रहते ही लक्ष्य हासिल किया, तो पूरा मैदान बिजली की तरह गूंज उठा। जेमिमा दौड़ती हुई अमनजोत कौर के पास पहुंचीं, उन्हें गले लगाया और फिर पिच पर लेट गईं जैसे उन्हें खुद भी यकीन न हो कि सपना सच हो गया।    ICC Women's ODI World Cup 2025

ऑस्ट्रेलिया का अजेय किला आखिर ढह गया

नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में 30 अक्टूबर की शाम भारतीय महिला टीम ने वो कर दिखाया, जिसे क्रिकेट इतिहास में “टर्निंग पॉइंट” कहा जाएगा। 339 रनों के पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए जेमिमा रॉड्रिग्स (नाबाद 127) और हरमनप्रीत कौर (89) की शानदार पारियों ने भारत को 9 गेंदें शेष रहते ही पांच विकेट से जीत दिलाई। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का 16 मैचों से चला आ रहा जीत का सिलसिला टूट गया ।

स्टेडियम में मौजूद 34,651 दर्शकों ने ऐसा नज़ारा देखा जो आने वाले वर्षों तक याद रखा जाएगा। 2025 महिला वर्ल्ड कप का यह सेमीफाइनल सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया के प्रभुत्व के अंत और भारत के नए युग की शुरुआत का प्रतीक बन गया। दिलचस्प बात यह है कि ऑस्ट्रेलिया की पिछली विश्व कप हार भी भारत के ही खिलाफ ही मिली थी ।

यह भी पढ़े: 2011 से 2025 तक… जेमिमा की पारी में झलका गंभीर वाला जज्बा

अब आंकड़ों पर नजर डालें तो यह जीत कई मायनों में ऐतिहासिक रही

  • भारत ने 339 रनों का पीछा करते हुए महिला विश्व कप इतिहास का सबसे बड़ा सफल चेज़ पूरा किया।

  • यह पहली बार था जब किसी ODI वर्ल्ड कप (पुरुष या महिला) के नॉकआउट मैच में 300+ लक्ष्य का पीछा सफलतापूर्वक किया गया।

  • भारत का 341/5 का स्कोर महिला ODI इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा सफल रन चेज़ रहा।

  • जेमिमा रॉड्रिग्स बनीं महिला वर्ल्ड कप नॉकआउट मैच में शतक लगाने वाली सिर्फ दूसरी बल्लेबाज (पहली थीं नैट सिवर-ब्रंट, 2022)।

  • भारत ने पहली बार 200+ रन के लक्ष्य का सफल पीछा किया।    ICC Women's ODI World Cup 2025

  • और सबसे बड़ा रिकॉर्ड पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में न ऑस्ट्रेलिया होगी, न इंग्लैंड।   ICC Women's ODI World Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

2011 से 2025 तक… जेमिमा की पारी में झलका गंभीर वाला जज्बा

2011 से 2025 तक… जेमिमा की पारी में झलका गंभीर वाला जज्बा
locationभारत
userचेतना मंच
calendar31 Oct 2025 09:19 AM
bookmark

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीम को 5 विकेट से मात देकर फाइनल में धमाकेदार एंट्री की। डीवाई पाटिल स्टेडियम में हुआ ये मुकाबला सिर्फ जीत नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट के नए युग की घोषणा था। पूरे देश में जश्न का माहौल है  और इसी रोमांचक जीत पर भारतीय मेंस टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने ऐसा बयान दिया, जिसने क्रिकेटप्रेमियों को 14 साल पीछे, 2011 के उस सुनहरे पल में पहुंचा दिया जब मुंबई की मिट्टी ने भारत को विश्वविजेता बनाया था।  ICC Women's ODI World Cup 2025

गंभीर का ट्वीट

सेमीफाइनल में भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद गौतम गंभीर ने जो कहा, उसने हर क्रिकेटप्रेमी के दिल में जोश भर दिया। उनका बधाई संदेश सुनकर मानो ‘मांझी: द माउंटेन मैन’ की वो पंक्ति कानों में गूंज उठी - “जब तक तोड़ेंगे नहीं, तब तक छोड़ेंगे नहीं!” गंभीर ने अपने X (Twitter) अकाउंट पर लिखा - जब तक खेल खत्म नहीं हो जाता, तब तक उसे खत्म नहीं माना जाता! शानदार खेल दिखाया लड़कियों

यह भी पढ़े: टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर

जेमिमा की बेमिसाल पारी

भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 339 रन का विशाल लक्ष्य चेज़ कर वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत की असली हीरो बनीं जेमिमा रॉड्रिग्ज़, जिन्होंने नंबर 3 पर उतरकर नाबाद 127 रन (134 गेंद) की करिश्माई पारी खेली। उन्होंने शुरुआत से लेकर अंत तक मोर्चा संभाले रखा और टीम को फाइनल में पहुंचाया। यह सिर्फ एक जीत नहीं, बल्कि भारतीय महिला क्रिकेट की सीमाओं को तोड़ने वाला क्षण था।

जेमिमा की पारी ने दिलाई 2011 के गंभीर की याद

जेमिमा रॉड्रिग्ज़ की यह इनिंग सिर्फ रन बनाने की कहानी नहीं थी, यह भारतीय क्रिकेट की दो पीढ़ियों को जोड़ देने वाला पल था। उनकी पारी ने 14 साल पुरानी यादों की धूल झाड़ दी  जब 2011 में मुंबई के वानखेड़े पर गौतम गंभीर ने विश्व कप फाइनल में 97 रन ठोककर भारत को जीत की राह दिखाई थी। 2025 में वही जज़्बा, वही आत्मविश्वास जेमिमा के बल्ले में दिखा फर्क बस इतना था कि अब वानखेड़े की जगह डीवाई पाटिल था, और पुरुष टीम की जगह महिला टीम थी।  ICC Women's ODI World Cup 2025

अगली खबर पढ़ें

टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर

टीम इंडिया को बड़ा झटका, श्रेयस अय्यर साउथ अफ्रीका सीरीज से बाहर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Oct 2025 11:29 AM
bookmark

टीम इंडिया के भरोसेमंद बल्लेबाज श्रेयस अय्यर फिलहाल मैदान से लंबे समय के लिए बाहर हो गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे वनडे के दौरान लगी गंभीर चोट के चलते वह कम से कम दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहेंगे। 25 अक्टूबर को मैच के दौरान एलेक्स कैरी का कैच लेने के लिए डाइव लगाते वक्त अय्यर ज़मीन पर बुरी तरह गिरे थे। इस झटके में उन्हें पेट के अंदरूनी हिस्से में चोट लगी और बाद में तिल्ली (Spleen) में ब्लीडिंग पाई गई। इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इंटरवेंशनल ट्रांस-कैथेटर एम्बोलाइजेशन (Interventional Trans-Catheter Embolization) नाम की प्रक्रिया के ज़रिए रक्तस्राव रोका। यह एक मानक मेडिकल प्रक्रिया है जिसमें कैथेटर के जरिए ब्लीडिंग वाली धमनी को ब्लॉक किया जाता है ताकि अंदरूनी खून का बहाव रोका जा सके।   Shreyas Iyer Injury Update

 यह भी पढ़े: मैदान से दूर श्रेयस अय्यर ने तोड़ी चुप्पी, फिटनेस पर खुद दिया बड़ा अपडेट

एक्शन में लौटने में लगेगा वक्त

रेवस्पोर्ट्ज की रिपोर्ट के मुताबिक, अय्यर को फिर से एक्शन में लौटने में करीब आठ हफ्ते लग सकते हैं। यानी वह नवंबर-दिसंबर में होने वाली भारत बनाम साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज़ से बाहर हो गए हैं। इसके अलावा जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में उनकी भागीदारी पर भी सस्पेंस बना हुआ है, क्योंकि उस समय तक उन्हें मैच प्रैक्टिस का पर्याप्त मौका नहीं मिलेगा।

श्रेयस की सेहत में सुधार

हालांकि राहत की बात यह है कि श्रेयस की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और उन्हें लगातार निगरानी में रखा गया है। 28 अक्टूबर को बीसीसीआई ने एक आधिकारिक बयान में कहा - श्रेयस अय्यर को 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान पेट में गंभीर चोट लगी। चोट की तुरंत पहचान कर उपचार किया गया। अब उनकी स्थिति स्थिर है और मेडिकल टीम सिडनी व भारत के विशेषज्ञों के साथ मिलकर उनकी रिकवरी पर नजर रख रही है  Shreyas Iyer Injury Update