फोटो-लोकेशन शेयर करने वालों को CM योगी की चेतावनी, दिया बड़ा संदेश

मुख्यमंत्री ने कहा कि सिस्टम को मजबूत किया गया है, लेकिन ठगों के तरीके भी तेजी से बदल रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट जैसे झूठे शब्दों से लोगों को डराते हैं और उनसे पैसे मंगवाने की कोशिश करते हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar05 Jan 2026 10:23 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश में साइबर ठगी के बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को एक बार फिर सतर्क किया है। ‘योगी की पाती’ के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साफ संदेश दिया है कि डिजिटल अरेस्ट नाम से डराने की कोशिश करने वाले लोगों के झांसे में न आएं, क्योंकि देश के किसी भी कानून में डिजिटल अरेस्ट जैसी कोई कानूनी व्यवस्था मौजूद नहीं है। मुख्यमंत्री के मुताबिक, साइबर अपराधी इसी तरह के भ्रामक शब्दों का सहारा लेकर लोगों को भयभीत करते हैं और फिर पैसे ऐंठने की कोशिश करते हैं। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर भी पोस्ट करते हुए कहा कि मोबाइल और कंप्यूटर ने जीवन को सुविधाजनक जरूर बनाया है, लेकिन इसके साथ साइबर अपराध की चुनौती भी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार साइबर क्राइम रोकने के लिए कई स्तरों पर काम कर रही है, मगर नागरिकों की सतर्कता और जागरूकता ही सबसे प्रभावी सुरक्षा कवच है।

यूपी में साइबर नेटवर्क मजबूत फिर भी चौकसी जरूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संदेश में बताया कि 2017 से पहले उत्तर प्रदेश में केवल 2 साइबर क्राइम थाने थे, जबकि अब सरकार के प्रयासों से प्रदेश के सभी 75 जनपदों में साइबर क्राइम थाने सक्रिय हैं। इसके साथ ही हर जनपद के थानों में ‘साइबर हेल्प डेस्क’ भी बनाई गई है, ताकि शिकायत दर्ज कराने से लेकर शुरुआती मदद तक व्यवस्था सुलभ हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि सिस्टम को मजबूत किया गया है, लेकिन ठगों के तरीके भी तेजी से बदल रहे हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है।मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि साइबर ठग डिजिटल अरेस्ट जैसे झूठे शब्दों से लोगों को डराते हैं और उनसे पैसे मंगवाने की कोशिश करते हैं। उन्होंने दो टूक कहा कि पुलिस या कोई सरकारी एजेंसी वीडियो कॉल, व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया के जरिए किसी को गिरफ्तार नहीं करती और न ही किसी तरह की रकम जमा कराने की मांग करती है। यदि कोई व्यक्ति खुद को अधिकारी बताकर डराए, तो उसे तुरंत संदिग्ध मानें और बातचीत बंद करें।

फोटो-वीडियो और लोकेशन शेयरिंग पर भी चेतावनी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फोटो, वीडियो या अपनी लोकेशन पोस्ट करते वक्त जरा-सी लापरवाही भारी पड़ सकती है। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रूप से साझा की गई जानकारी को साइबर अपराधी सुराग की तरह इस्तेमाल करते हैं। सीएम योगी ने दो टूक चेतावनी दी कि व्यक्तिगत जानकारी, बैंक डिटेल्स और OTP किसी भी हाल में किसी के साथ साझा न करें।

ठगी हो जाए तो 1930 पर तुरंत करें शिकायत

मुख्यमंत्री ने कहा कि सतर्क रहने के बावजूद अगर कोई साइबर अपराध हो जाए, तो सबसे पहले हेल्पलाइन नंबर 1930 पर रिपोर्ट करें। जितनी जल्दी सूचना पुलिस तक पहुंचेगी, राशि बचने और कार्रवाई की संभावना उतनी ही अधिक होगी। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को जागरूक रखने पर जोर देते हुए कहा कि परिवार और आसपास के लोगों को भी लगातार ऐसे फ्रॉड के तरीकों के बारे में बताएं। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

उत्तर प्रदेश हाईवे बूस्ट: मुरादाबाद–बरेली रूट पर बनेंगे दो नए फ्लाईओवर

प्रोजेक्ट के पूरा होते ही दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश में ज्यादा चौड़ी सड़क, तेज रफ्तार यात्रा और बेहतर कनेक्टिविटी का सीधा फायदा मिलेगा।

मुरादाबाद-बरेली हाईवे
मुरादाबाद-बरेली हाईवे
locationभारत
userअभिजीत यादव
calendar05 Jan 2026 10:06 AM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश के पश्चिमी बेल्ट में हाईवे यात्रियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। केंद्र सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद–बरेली राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैफिक दबाव घटाने के लिए दो बड़े फ्लाईओवर प्रोजेक्ट को हरी झंडी दे दी है। अब NHAI दलपतपुर और धनेटा के पास दो सिक्स-लेन फ्लाईओवर का निर्माण कराएगा, जिससे जाम और दुर्घटनाओं की आशंका कम होगी और सफर पहले से ज्यादा तेज व सुरक्षित बनेगा। इन दोनों परियोजनाओं पर करीब 94 करोड़ रुपये खर्च होंगे और दो साल में काम पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है।।

ब्लैक स्पॉट पर बनेगा फ्लाईओवर

उत्तर प्रदेश में सड़क सुरक्षा के लिहाज से दलपतपुर और धनेटा लंबे समय से चिंता का कारण रहे हैं। दोनों जगहें हाईवे पर ‘ब्लैक स्पॉट’ के तौर पर चिन्हित हैं, जहां हाल के महीनों में हादसों की संख्या बढ़ने पर स्थानीय स्तर से लगातार फ्लाईओवर निर्माण की मांग उठ रही थी। जानकारी के मुताबिक, इन दो परियोजनाओं का प्रस्ताव 2025 की शुरुआत से फाइलों में अटका हुआ था, लेकिन नए साल में आखिरकार इसे मंजूरी मिल गई

मुरादाबाद-बरेली हाईवे होगा सिक्स लेन

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद–बरेली कॉरिडोर पर अब एक और बड़ा कदम  उठाया गया है। मंत्रालय ने मुरादाबाद से बरेली के बीच सड़क को सिक्स लेन करने वाले प्रोजेक्ट की डीपीआर (DPR) को मंजूरी दे दी है, जिससे इस रूट के अपग्रेड की औपचारिक प्रक्रिया तेज हो गई है। अब आगे भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रोजेक्ट के पूरा होते ही दिल्ली से लखनऊ की ओर जाने वाले यात्रियों को उत्तर प्रदेश में ज्यादा चौड़ी सड़क, तेज रफ्तार यात्रा और बेहतर कनेक्टिविटी का सीधा फायदा मिलेगा। इस विस्तार का असर सिर्फ यात्रियों तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक और व्यापारिक क्षेत्रों के लिए भी गेम-चेंजर साबित हो सकता है। चौड़ी सड़क और सुचारू ट्रैफिक से हाईवे पर जाम व हादसों में कमी, वहीं लंबी दूरी तय करने वालों के लिए समय और ईंधन दोनों की बचत होने की उम्मीद है।

अधिकारियों  ने क्या कहा

एनएचएआई के परियोजना निदेशक अरविंद कुमार के अनुसार, नए साल की शुरुआत के साथ ही मंत्रालय ने इस कॉरिडोर पर तीन बड़े फैसलों पर मुहर लगा दी है। दलपतपुर और धनेटा में प्रस्तावित फ्लाईओवर के लिए फंड जारी कर दिया गया है, जिससे निर्माण कार्य जल्द रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं, मुरादाबाद–बरेली हाईवे को सिक्स-लेन किए जाने की दिशा में भी बड़ा कदम उठाते हुए इसकी डीपीआर (डिटेल्ड प्रोजेक्ट रिपोर्ट) को स्वीकृति मिल चुकी है। यानी अब यह पूरा प्रोजेक्ट कागज़ से निकलकर ज़मीन पर उतरने की तैयारी में है। UP News

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

योगी सरकार ने मेडिकल शिक्षा में उठाया बड़ा कदम, 1,200 पदों पर भर्ती का ऐलान

1,230 नर्सिंग अधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह भर्ती युवाओं को सरकारी नौकरी देने और स्वास्थ्य शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के माध्यम से पूरी होगी।

yogi 12
योगी आदित्यनाथ
locationभारत
userयोगेन्द्र नाथ झा
calendar04 Jan 2026 06:39 PM
bookmark

UP News : उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में लगभग 1,200 शिक्षण पदों पर भर्ती का ऐलान किया है। इनमें सहायक आचार्य, आचार्य और फार्मेसी प्रवक्ता शामिल हैं। इसके अलावा 1,230 नर्सिंग अधिकारियों को भी नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह भर्ती युवाओं को सरकारी नौकरी देने और स्वास्थ्य शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए की जा रही है। भर्ती प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, प्रयागराज के माध्यम से पूरी होगी।

पदों का वितरण इस प्रकार है

* सहायक आचार्य: 1,112 पद

* आचार्य: 44 पद

* फामेर्सी प्रवक्ता: 11 पद

अब लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज मौजूद

मुख्यमंत्री का उद्देश्य सिर्फ डिग्री प्रदान करना नहीं है, बल्कि शोध, गुणवत्ता और व्यावहारिक प्रशिक्षण को बढ़ावा देना भी है। नर्सिंग अधिकारियों की नियुक्ति से प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी। पिछले नौ वर्षों में राज्य में मेडिकल कॉलेजों की संख्या में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब लगभग हर जिले में मेडिकल कॉलेज मौजूद हैं। योग्य शिक्षकों की यह भर्ती छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन और शिक्षा देने में मदद करेगी। इससे भविष्य में प्रदेश में कुशल डॉक्टर, फार्मासिस्ट और स्वास्थ्य विशेषज्ञ तैयार होंगे।

संबंधित खबरें