Kanpur News : अशोक मसाला के बंगले में सिक्योरिटी गार्ड की मौत, हंगामा

WhatsApp Image 2023 04 15 at 1.41.49 PM
Kanpur News: Death of security guard in Ashok Masala's bungalow, commotion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Apr 2023 07:36 PM
bookmark
Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर के नवाबगंज इलाके में अशोक मसाल के मालिक के बंगले में शनिवार को हादसा हो गया। कार बैक करते समय सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। मामले की सूचना पर नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। परिजन शव रखकर हंगामा कर रहे हैं। मांग है कि उन्हें मुआवजा देने के साथ ही हादसा करने वाले रसूखदार आरोपी को जेल भेजा जाए।

Kanpur News :

  कार बैक करने में गार्ड की दबकर मौत एसीपी अकमल खान ने बताया कि अशोक मसाले के मालिक का नवाबगंज थाना क्षेत्र के मौनीघाट मंदिर के पास बंगला बना हुआ है। बंगले के बेसमेंट में पार्किंग बनी हुई है। शनिवार को कार निकालने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड नवाबगंज ख्योरा निवासी आदित्य मिश्रा (35) कार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए और उसके परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों ने जांच के बाद आदित्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है कि आखिर हादसा कैसे हुआ। हादसा किससे हुआ यह भी जांच की जा रही है। कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा मृतक आदित्य मिश्रा नवाबगंज के ख्योरा का ही रहने वाला है। हादसे में मौत की जानकारी मिलते ही परिवार और इलाके के सैकड़ों लोग पहुंच गए। कार्रवाई की मांग करते हुए शव को नहीं उठने दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटे की मौत का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जाए। तहरीर पर होगी कार्रवाई एसीपी अकमल खान ने बताया कि परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवार जो भी तहरीर लिखकर देगा एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। Kanpur News: Death of security guard in Ashok Masala's bungalow, commotion  
अगली खबर पढ़ें

UP News : नाबालिग को लेकर शादीशुदा हुआ फरार, परिजनो ने लगाया रेप का भी आरोप

WhatsApp Image 2023 04 15 at 1.56.24 PM
UP News: Married absconding with a minor, relatives also accused of rape
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:31 PM
bookmark
UP News :  मुजफ्फरनगर में एक मामला सामने आया है जहां एक  शादीशुदा युवक पर आरोप लगा है कि वह नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर ले गया , पीड़ित परिजनों ने थाने जाकर बेटी की बरामदगी के लिए पुलिस से गुहार लगाई. पुलिस ने तुरंत मामले दर्ज कर गुरुवार देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और लड़की को भी बरामद कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है.

UP News :

 
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में 15 साल नाबालिग लड़की को एक शादीशुदा युवक ने बहला-फुसलाकर ले गया. इसके बाद पीड़ित परिजनों ने पुलिस से बेटी को बरामद करने की गुहार लगाई. पुलिस ने मामले में तुरंत केस दर्ज कर गुरुवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया.
मामला चरथावल थाना क्षेत्र के कुल्हेड़ी गांव का है. यहां का रहने वाला नूरदीन 12 अप्रैल की शाम 15 साल की लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया.  पीड़ित परिजनों ने आरोपी नूरदीन और उसकी मां बिलकिस के खिलाफ थाने में शिकायत कर युवती की बरामदगी की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी और उसकी मां के खिलाफ धारा 363 में मुकदमा दर्ज की.
इसके बाद पुलिस ने लड़की की तलाश शुरू कर दी. गुरुवार देर रात पुलिस ने आरोपी युवक नूरदीन को रोडवेज बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लड़की को बरामद बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने लड़की के बयान के आधार पर धारा 366, 376 और 5/6 पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया. बहरहाल, पुलिस ने लड़की का मेडिकल कराया कराया है. पूछताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है.
अगली खबर पढ़ें

ED Raids Atiq Ahmad Properties: अतीक के ठिकानों पर ED को मिली अकूत दौलत, करोड़ों के गहने, मोबाइल और कैश बरामद

Atiq 1
ED Raids Atiq Ahmad Properties:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:21 AM
bookmark
  ED Raids Atiq Ahmad Properties: बेटे की मौत के गम में डूबे अतीक पर एक के बाद एक कार्रवाईयां हो रही है। अब माफिया अतीक अहमद पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपना शिकंजा कस दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने उत्तर प्रदेश में कई जगह छापेमारी की है जिसमें 100 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का पता चला है जिन्हें जप्त कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील खान सौलत हनीफ और बिल्डर खालिद जफर समेत कई करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी इस दौरान ED को लगभग 85 लाख कैश और तीन करोड़ के सोने और हीरे के आभूषण मिले हैं। साथ ही 30 मोबाइल भी ज़ब्त किए गए हैं।

50 करोड़ से अधिक का लेन-देन

छापेमारी में ईडी को 50 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं। ईडी ने जिन 100 से ज्यादा संपत्तियों के कागजात जब्त किए हैं, बताया जा रहा है कि वे अतीक की बेनामी संपत्तियां। ये संपत्तियां उसने अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर खरीदी या कब्जाई हैं। इनमें कई जमीनें किसानों की भी हैं। अतीक और उसके करीबी शेल कंपनियों का इस्तेमाल अपराध से कमाई रकम, खरीदी गई जमीनों व अन्य निवेशों के लिए कर रहे थे। अतीक के बड़े बेटे उमर को भी कुछ कंपनियों में पद दिए जाने की बात सामने आई है। ईडी को सौलत के घर से कई ऐसे कागजात मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि कई बड़ी प्रॉपर्टी अतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम हैं।

खौफ दिखाकर  अपने करीबियों के नाम करवा लेता था रजिस्ट्री

ED Raids Atiq Ahmad Properties: लखनऊ और प्रयागराज में ईडी की टीमों ने अतीक के परिजनों के 15 ठिकानों पर छापे मारे थे इनमें अतीक के रिश्तेदार, वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकाने शामिल हैं। इन कार्रवाईयों के दौरान लैपटॉप ,पेनड्राइव, कंप्यूटर और कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इन सभी दस्तावेजों और बेनामी संपत्तियों की गहनता से पड़ताल की जा रही है । कहा जा रहा है कि अतीक ने अपने बाहुबल और रसूख का इस्तेमाल करके कई लोगों से मोटी रकम वसूल की थी ,जिससे यह संपत्तियां खरीदी गई। अतीक अपना खौफ दिखाकर लोगों से अपने करीबियों के नाम रजिस्ट्री भी करवा लेता था। ईडी को अतीक के नाम दर्ज लखनऊ में 47 लाख रुपए की कीमत के बने मकान के कागजात भी मिले हैं।  अतीक ने 2013 में लखनऊ के गोमती नगर का एक प्लॉट 29 लाख रुपए में लिखवा लिया था जबकि सर्किल रेट से कीमत 47 लाख थी।

Asad Ahmed : दफनाया गया असद का शव, नाना बोले- हमने बहुत प्यार से पाला था