Sunday, 27 April 2025

Kanpur News : अशोक मसाला के बंगले में सिक्योरिटी गार्ड की मौत, हंगामा

Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर के नवाबगंज इलाके में अशोक मसाल के मालिक के बंगले में शनिवार को…

Kanpur News : अशोक मसाला के बंगले में सिक्योरिटी गार्ड की मौत, हंगामा

Kanpur News :  कानपुर। यूपी के कानपुर के नवाबगंज इलाके में अशोक मसाल के मालिक के बंगले में शनिवार को हादसा हो गया। कार बैक करते समय सिक्योरिटी गार्ड की मौत हो गई। मामले की सूचना पर नवाबगंज थाने की पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची। परिजन शव रखकर हंगामा कर रहे हैं। मांग है कि उन्हें मुआवजा देने के साथ ही हादसा करने वाले रसूखदार आरोपी को जेल भेजा जाए।

Kanpur News :

 

कार बैक करने में गार्ड की दबकर मौत

एसीपी अकमल खान ने बताया कि अशोक मसाले के मालिक का नवाबगंज थाना क्षेत्र के मौनीघाट मंदिर के पास बंगला बना हुआ है। बंगले के बेसमेंट में पार्किंग बनी हुई है। शनिवार को कार निकालने के दौरान सिक्योरिटी गार्ड नवाबगंज ख्योरा निवासी आदित्य मिश्रा (35) कार की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पास के एक निजी अस्पताल ले गए और उसके परिजनों को सूचना दी। डॉक्टरों ने जांच के बाद आदित्य को मृत घोषित कर दिया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर जांच में जुटी है कि आखिर हादसा कैसे हुआ। हादसा किससे हुआ यह भी जांच की जा रही है।

कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा

मृतक आदित्य मिश्रा नवाबगंज के ख्योरा का ही रहने वाला है। हादसे में मौत की जानकारी मिलते ही परिवार और इलाके के सैकड़ों लोग पहुंच गए। कार्रवाई की मांग करते हुए शव को नहीं उठने दिया। परिजनों का कहना है कि उन्हें बेटे की मौत का मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा जाए।

तहरीर पर होगी कार्रवाई

एसीपी अकमल खान ने बताया कि परिजन मुआवजा और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा कर रहे हैं। उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा है। पीड़ित परिवार जो भी तहरीर लिखकर देगा एफआईआर दर्ज करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Kanpur News: Death of security guard in Ashok Masala's bungalow, commotion

 

Related Post