Friday, 18 October 2024

ED Raids Atiq Ahmad Properties: अतीक के ठिकानों पर ED को मिली अकूत दौलत, करोड़ों के गहने, मोबाइल और कैश बरामद

  ED Raids Atiq Ahmad Properties: बेटे की मौत के गम में डूबे अतीक पर एक के बाद एक कार्रवाईयां…

ED Raids Atiq Ahmad Properties: अतीक के ठिकानों पर ED को मिली अकूत दौलत, करोड़ों के गहने, मोबाइल और कैश बरामद

 

ED Raids Atiq Ahmad Properties: बेटे की मौत के गम में डूबे अतीक पर एक के बाद एक कार्रवाईयां हो रही है। अब माफिया अतीक अहमद पर प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपना शिकंजा कस दिया है। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी ने उत्तर प्रदेश में कई जगह छापेमारी की है जिसमें 100 से ज्यादा बेनामी संपत्तियों का पता चला है जिन्हें जप्त कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद के करीबी वकील खान सौलत हनीफ और बिल्डर खालिद जफर समेत कई करीबियों के 15 ठिकानों पर छापेमारी की गई थी इस दौरान ED को लगभग 85 लाख कैश और तीन करोड़ के सोने और हीरे के आभूषण मिले हैं। साथ ही 30 मोबाइल भी ज़ब्त किए गए हैं।

50 करोड़ से अधिक का लेन-देन

छापेमारी में ईडी को 50 करोड़ रुपये से अधिक के लेन-देन के दस्तावेज मिले हैं। ईडी ने जिन 100 से ज्यादा संपत्तियों के कागजात जब्त किए हैं, बताया जा रहा है कि वे अतीक की बेनामी संपत्तियां। ये संपत्तियां उसने अपने रिश्तेदारों और करीबियों के नाम पर खरीदी या कब्जाई हैं। इनमें कई जमीनें किसानों की भी हैं। अतीक और उसके करीबी शेल कंपनियों का इस्तेमाल अपराध से कमाई रकम, खरीदी गई जमीनों व अन्य निवेशों के लिए कर रहे थे। अतीक के बड़े बेटे उमर को भी कुछ कंपनियों में पद दिए जाने की बात सामने आई है। ईडी को सौलत के घर से कई ऐसे कागजात मिले हैं, जिनसे पता चलता है कि कई बड़ी प्रॉपर्टी अतीक की पत्नी शाइस्ता के नाम हैं।

खौफ दिखाकर  अपने करीबियों के नाम करवा लेता था रजिस्ट्री

ED Raids Atiq Ahmad Properties: लखनऊ और प्रयागराज में ईडी की टीमों ने अतीक के परिजनों के 15 ठिकानों पर छापे मारे थे इनमें अतीक के रिश्तेदार, वकील और चार्टर्ड अकाउंटेंट के ठिकाने शामिल हैं। इन कार्रवाईयों के दौरान लैपटॉप ,पेनड्राइव, कंप्यूटर और कई संदिग्ध दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं। इन सभी दस्तावेजों और बेनामी संपत्तियों की गहनता से पड़ताल की जा रही है । कहा जा रहा है कि अतीक ने अपने बाहुबल और रसूख का इस्तेमाल करके कई लोगों से मोटी रकम वसूल की थी ,जिससे यह संपत्तियां खरीदी गई। अतीक अपना खौफ दिखाकर लोगों से अपने करीबियों के नाम रजिस्ट्री भी करवा लेता था। ईडी को अतीक के नाम दर्ज लखनऊ में 47 लाख रुपए की कीमत के बने मकान के कागजात भी मिले हैं।  अतीक ने 2013 में लखनऊ के गोमती नगर का एक प्लॉट 29 लाख रुपए में लिखवा लिया था जबकि सर्किल रेट से कीमत 47 लाख थी।

Asad Ahmed : दफनाया गया असद का शव, नाना बोले- हमने बहुत प्यार से पाला था

Related Post