महुआ का अगला कदम: टीएमसी नेता और पूर्व सांसद महुआ मोइत्रा की संसद सदस्यता गत शुक्रवार को रद्द कर दी गई थी। ऐसा ‘कैश फॉर क्वेरी’ मामले में उनको दोषी माने जाने के कारण हुआ। इससे पहले संसद की एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट शुक्रवार को सदन में पेश की गई, जिसके बाद महुआ मोइत्रा को दोषी मानते हुए उनके निष्कासन का फैसला लिया गया। इस फैसले को गलत बताते हुए महुआ की ओर से इसका विरोध किया गया। अब खबर है कि इस मामले में वो अपना अगला कदम उठाने वाली हैं।
शर्मिष्ठा का खुलासा: प्रणब दा जानते थे, उन्हें पीएम नहीं बनाया जाएगा
महुआ का अगला कदम: अब सुप्रीम कोर्ट का रुख करेंगी महुआ
पहले ही लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने की घोषणा कर चुकी महुआ मोइत्रा अभी हथियार डालने के मूड में नजर नहीं आ रहीं। अब खबर है कि इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाने वाली हैं। न्यूज एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्होंने फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल भी कर दी है। इसमें महुआ ने अपनी सदस्यता रद्द करने की प्रक्रिया को गैर कानूनी बताते हुए चुनौती दी है। इस मामले में उनकी पार्टी टीएमसी का भी उन्हें पूरा समर्थन मिल रहा है।
सपा और कांग्रेस रार जारी, सपा का 2 से ज्यादा सीटें देने से साफ इंकार
अपने खिलाफ साजिश का लगाया आरोप, महुआ का अगला कदम
इस मामले में टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने खुद को अपनी बात नहीं रखने का अवसर नहीं दिए जाने को एक साजिश करार दिया है। महुआ ने कहा कि उनके पूर्व प्रेमी जय अनंत देहाद्राईके साथ मिलकर इस मामले में उन्हें फंसाया गया है। उनकी सदस्यता गलत तरीके से ली गई है। इसमें नियमों का पालन नहीं किया गया। महुआ ने संसद की एथिक्स कमेटी पर भी सही तरीके से काम नहीं करने का आरोप लगाया।
प्रणब मुखर्जी ने राहुल गांधी को क्या सलाह दी थी, जिसे न मानना कांग्रेस को पड़ रहा है भारी
अपने पूर्व प्रेमी जय अनंत देहाद्राई पर महुआ ने निशाना साधते हुए कहा, “दो शिकायतकर्ताओं में से एक मेरा पूर्व प्रेमी था, जो गलत इरादे से मुझे फंसाने के लिए आचार समिति के सामने आम नागरिक के रूप में पेश हुआ था।” जय अनंत देहाद्राई से प्राप्त हुए पत्र के आधार पर ही भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर संसद में सवाल पूछने का आरोप लगाया था।
महुआ का अगला कदम
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।