Mamta’s Decision: टीएमसी सुप्रीमो और बंगाल की फायर ब्रांड नेता ममता बनर्जी ने कड़ा निर्णय लेते हुए पश्चिम बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अपने इस निर्णय के लिए उन्होंने कांग्रेस को दोषी ठहराया है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता अगर अपने इस निर्णय पर कायम रहती है और कांग्रेस अगर उन्हें मनाने में कामयाब नहीं होती है तो ये विपक्षी गठबंधन इंडिया के लिए गहरा झटका होगा।
Mamta’s Decision: कांग्रेस को दोषी ठहराते हुए ममता ने अलापा ‘एकला चलो’ राग
VIDEO | "They (Congress) are doing rally (in Bengal), but they did not inform me. I am a part of the INDIA alliance, as a courtesy they should have informed me that 'Didi I am coming to your state'. We are a secular party and will do whatever we can to defeat the BJP," says West… pic.twitter.com/XXfEipxqUY
— Press Trust of India (@PTI_News) January 24, 2024
पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज, बुधवार को अपने राज्य पश्चिम बंगाल में आगामी लोकसभा चुनावों में एकला चलो की राह पर चलने का फैसला किया है। इसके लिए उन्होंने कांग्रेस की ज्यादा सीटों पर लड़ने की जिद को जिम्मेदार ठहराया। ममता ने कहा कि “हम अपने राज्य में बीजेपी को हराने में ज्यादा सक्षम हैं। कांग्रेस को ज्यादा सीट देने से बीजेपी का ही फायदा होगा। हमें बीजेपी को मजबूत नहीं करना चाहिए।”
कांग्रेस ने जताई बात बनने की संभावना, Mamta’s Decision
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इस विवाद को सुलझाने की आशा जताई है। रमेश ने कहा है “जब गाड़ी चलती है, तो रेड लाइट भी आती है और स्पीड ब्रेकर भी आते हैं, लेकिन हम सफर अधूरा नहीं छोड़ते। हम ग्रीन लाइट होने का इंतजार करते हैं और सफर पूरा करते हुए मंजिल पर पहुँचते हैं। आशा है बातचीत से इस विवाद का भी हल निकाल लिया जाएगा।”
उधर भगवंत मान ने भी की पंजाब में अकेले लड़ने की घोषणा
पंजाब में गठबंधन नहीं होगा!#INDIAAlliancepic.twitter.com/x2dK4MlFHC
— 🇮🇳 Vishal JyotiDev Agarwal 🇮🇳 (@JyotiDevSpeaks) January 24, 2024
दूसरी ओर पंजाब में भी कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने भी ममता बनर्जी की राह पर चलते हुए पंजाब में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। मान ने दावा किया कि “हम अकेले ही सभी सीटें जीतने में सक्षम हैं, इसलिए आप को पंजाब में किसी सहारे की जरूरत नहीं है। आगामी लोकसभा चुनावों पंजाब में आप अकेले ही सभी सीटों पर लड़ेगी।”
Mamta’s Decision
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।