MCD Mayor Election: नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय ने मेयर का चुनाव समयबद्ध तरीके से कराने के अनुरोध को लेकर बृहस्पतिवार को उच्चतम न्यायालय का रुख किया। यह जानकारी पार्टी पदाधिकारियों ने दी।
MCD Mayor Election
इस महीने मंगलवार को दूसरी बार दिल्ली के मेयर का चुनाव बाधित हो गया, क्योंकि कुछ पार्षदों के हंगामे के बाद उप राज्यपाल द्वारा नियुक्त पीठासीन अधिकारी ने सदन को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया।
आप नेताओं ने कहा कि ओबेरॉय ने बृहस्पतिवार को अदालत का रुख किया और मामले की सुनवाई शुक्रवार को होने की संभावना है।
इससे पहले, आप ने भाजपा पर सदन में हंगामे की पूर्व योजना बनाने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि भाजपा पार्षद तख्तियों के साथ सदन के बीचोंबीच पहुंच गए थे।
दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नवनिर्वाचित सदन की पहली बैठक भी छह जनवरी को आप और भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच स्थगित कर दी गई थी।
पिछले साल दिसंबर में हुए एमसीडी चुनाव में आप ने 250 वार्डों में से 134 पर जीत दर्ज की थी। भाजपा 104 वार्ड जीतने में सफल रही थी।
PM Modi friend: पीएम मोदी का ये दोस्त आज भी बहाता है उनके लिए आंसू
Political News : हर गणतंत्र दिवस पर अपने वादों की प्रगति रिपोर्ट पेश करे सरकार : मायावती
देश–दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।
News uploaded from Noida #ChetnaManch #चेतनामंच