Nitish Kumar Angry: दो दिनों तक बेंगलुरु (Bangalore) में चली बैठक के बाद विपक्षी दलों (Opposition Parties) ने अपने नए गठबंधन के नाम की घोषणा कर दी। 26 दलों के इस नए गठबंधन का नाम इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इन्सक्लूसिव एलाइंस (INDIA) होगा। इसकी घोषणा कॉंग्रेस के अध्यक्ष मलिकार्जुन खरगे ने कल बैठक के बाद की थी। बैठक के बाद पीसी (PC) भी हुई, इसमें विपक्ष के बड़े नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) नरारद रहे।
जोकि चर्चा का बड़ा विषय बन गया है। नए गठबंधन के गठन के अगले ही दिन इस पर नीतीश कुमार के नाराज (Nitish Kumar Angry) होने की खबरें आने के बाद इस पर प्रश्नचिन्ह लगने लगे हैं। क्योंकि अभी तो शुरुआत है, आगे सभी दलों के बीच तालमेल बैठाने में और भी दिक्कत आ सकती है। चेतना मंच की न्यूज के मुताबिक आखिर क्या है नीतीश कुमार की नाराजगी की खबर फैलने की वजह, आइए जानते हैं।
नीतीश कुमार के नाराज होने की अफवाहें तेज
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से गायब होने के बाद तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। बताया जा रहा है कि नीतीश बाबू कल की बैठक के बाद (Opposition Parties Meeting) से नाराज हैं। नीतीश की नाराजगी की वजह कई सारी बताई जा रही हैं। नीतीश कुमार की नाराजगी की पहली वजह गठबंधन का नाम है। बताया जा रहा है कि नीतीश कुमार कॉ INDIA नाम रखना पसंद नहीं आया।
बताया जा रहा है कि उन्होने कुछ और नाम सुझाया था, लेकिन राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और ममता बैनर्जी (Mamata Banerjee) की इच्छा पर गठबंधन का नाम INDIA रखा गया। नीतीश कुमार की नाराजगी की दूसरी वजह जो बताई जा रही है, वो ये है कि उन्हें इस गठबंधन का संयोजक (convener) बनाए जाने की उम्मीद थी, लेकिन इसकी घोषणा नहीं हुई। इसलिए भी वो नाराज हो गए हैं।
इसके अलावा वो इस बैठक में कॉंग्रेस (Congress) को जरूरत से ज्यादा महत्व दिए जाने के भी खिलाफ हैं। उन्हें ऐसा लगता है कि बेंगलुरु की बैठक को कॉंग्रेस ने हाईजैक कर लिया है। ये सभी को पता है कि नीतीश के मन में लंबे समय से पीएम बनने की तमन्ना है। इसीलिए एनडीए में इसकी संभावना न देखकर विपक्षी दलों के साथ आए थे। लेकिन उन्हें लगता है कि कॉंग्रेस राहुल गांधी का नाम आगे करने की कोशिश में उनकी राह में रोड़ा अटका रही है।
जेडीयू का नीतीश कुमार के नाराज होने की खबरों से इंकार
Nitish Kumar Angry: हिन्दी न्यूज के अनुसार जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने इस तरह की खबरों से इंकार किया है, उनका कहना है कि ये सब अफवाह मात्र हैं। नीतीश कुमार विपक्षी एकता के सूत्रधार हैं और वो नाराज नहीं हैं। ये खबरें महज अफवाह मात्र हैं, इनका वास्तविकता से कोई लेना देना नहीं है। उन्होने ये भी कहा कि ये सब मोदी मीडिया के दिमाग कि उपज है। बाकी कि बातें मुंबई में होने वाली मीटिंग में तय की जाएंगी।
हिन्दी ब्रेकिंग न्यूज
अगली खबर
Noida Big News : IAS लोकेश.एम के हाथ में नोएडा प्राधिकरण की कमान
विपक्षी दलों के नए गठबंधन INDIA क्या एनडीए को टक्कर दे पाएगा? क्या नीतीश कुमार नाराज हैं और अगर नाराज हैं तो क्या वो मानेंगे? आपको क्या लगता है? आप अपने विचार हमें बता सकते हैं। इसके लिए आप इस विषय पर अपनी राय हमारे चेतना मंच के कमेंट बॉक्स में जाकर बता सकते हैं।
#congress #bjp #india #rahulgandhi #politics #narendramodi #modi #amitshah #indianpolitics #news #delhi #inc #indian #election #priyankagandhi #soniagandhi #covid #bhfyp #yogiadityanath #memes #godimedia #trump #indiannationalcongress #rss #mumbai #instagram #namo #hindu #politicalmemes #government
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये सोशल मीडिया लिंक्स पे फॉलो और सबस्क्राइब करे और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Follow and subscribe us on:
Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | YouTube | Koo