LIC बनी PSU सेक्टर की सबसे अधिक लाभ कमाने वाली कंपनी, SBI को भी पीछे छोड़ा

LIC
LIC
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Jun 2025 04:16 PM
bookmark

LIC :  भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने वित्त वर्ष 2024-25 की जनवरी-मार्च तिमाही में सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) के बीच सबसे अधिक लाभ कमाकर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। इस दौरान LIC का शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत बढ़कर 19,013 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 13,763 करोड़ रुपये था।

SBI को पीछे छोड़ते हुए LIC ने दर्ज किया रिकॉर्ड प्रॉफिट

इंश्योरेंस क्षेत्र की इस दिग्गज कंपनी ने देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को भी पीछे छोड़ दिया। SBI का मार्च तिमाही में मुनाफा 18,643 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, पूरे वित्त वर्ष में SBI ने कुल 70,901 करोड़ रुपये का लाभ अर्जित कर शीर्ष स्थान पर कायम रखा है, जबकि LIC ने 48,151 करोड़ रुपये का समग्र लाभ कमाया।

अन्य सार्वजनिक उपक्रमों का भी रहा लाभदायक प्रदर्शन

मार्च तिमाही के वित्तीय आंकड़ों में कोल इंडिया ने 9,604 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल कर अपनी स्थिर आर्थिक पकड़ का प्रमाण दिया। इसके बाद पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन ने 8,358 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि एनटीपीसी ने 7,897 करोड़ रुपये के लाभ के साथ मजबूती से प्रदर्शन किया।

ऊर्जा क्षेत्र की अग्रणी कंपनियों में इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने 7,265 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्शाया, वहीं ओएनजीसी ने 6,448 करोड़ रुपये की कमाई की। केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के प्रमुख उद्यमों में आरईसी लिमिटेड ने 4,304 करोड़ रुपये का लाभ प्राप्त किया है, वहीं पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ने 4,143 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया। इसी तरह, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 1,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल करते हुए अपने वित्तीय स्तर को और मजबूत किया है।

LIC के शेयरों पर पड़ा सकारात्मक प्रभाव

LIC के शानदार तिमाही परिणामों के बाद 28 मई को शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों ने जबरदस्त उछाल देखा। बीएसई पर इसके शेयर 8 प्रतिशत बढ़कर 942.55 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि कारोबार के दौरान ये 948 रुपये तक पहुंच गए। इस वृद्धि के साथ LIC का मार्केट कैप 45,224 करोड़ रुपये बढ़कर 5,96,163 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2024-25 के अंत तक LIC का कुल प्रबंधित संपत्ति (Assets Under Management) 54,52,297 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो पिछले वर्ष 31 मार्च 2024 को 51,21,887 करोड़ रुपये था। यह 6.45 प्रतिशत की उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है, जो कंपनी की बढ़ती ताकत का परिचायक है।    LIC

बाढ़ से बेहाल उत्तर-पूर्व, यूपी में तेज़ आंधी का अलर्ट, आज इन राज्यों में होगी बारिश

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

बाढ़ से बेहाल उत्तर-पूर्व, यूपी में तेज़ आंधी का अलर्ट, आज इन राज्यों में होगी बारिश

Monsoon 1
Monsoon
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 02:58 AM
bookmark

Monsoon :   देश के अनेक हिस्सों में मानसून की पहली दस्तक ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। जहां एक ओर दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में गर्मी से कुछ राहत मिली है, वहीं दूसरी ओर पूर्वोत्तर राज्यों में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है।

उत्तर-पूर्व में आपदा जैसे हालात

बीते तीन दिनों से असम, मणिपुर, त्रिपुरा, सिक्किम सहित पूर्वोत्तर के छह राज्यों में भारी वर्षा के चलते बाढ़ और भूस्खलन जैसी आपदाएं उत्पन्न हो गई हैं। मणिपुर की राजधानी इंफाल जलमग्न हो चुकी है और राहत कार्य युद्धस्तर पर जारी हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया है कि इन राज्यों में अगले पांच से सात दिनों तक भारी वर्षा की संभावना बनी रहेगी। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संबंधित राज्यों के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर हालात की जानकारी ली है और केंद्र सरकार की ओर से हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

दिल्ली-एनसीआर और उत्तर प्रदेश में बदलता मौसम

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम आई तेज हवाओं और हल्की बारिश ने भीषण गर्मी से थोड़ी राहत दी। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक-दो दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रह सकता है। वहीं, उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग ने 14 जिलों में तेज आंधी के मद्देनज़र ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिन जिलों को सतर्क रहने की आवश्यकता है, उनमें लखनऊ, कानपुर, बाराबंकी, उन्नाव जैसे प्रमुख क्षेत्र शामिल हैं।

इस बदलाव के पीछे सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नम हवाएं अहम भूमिका निभा रही हैं। संभावना है कि प्रदेश के कई हिस्सों में आज से बारिश की शुरुआत हो सकती है।

अन्य राज्यों में भी मौसम ले रहा करवट

बिहार में अगले चार दिनों तक उमस भरी गर्मी के साथ-साथ छिटपुट वर्षा के आसार हैं, जिससे लोगों को असहजता का सामना करना पड़ सकता है। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आज गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान में बीती रात चली तेज हवाओं और हल्की वर्षा के बाद मौसम में थोड़ी नरमी आई है। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आगामी 2 जून से पश्चिमी विक्षोभ के पुनः सक्रिय होने के संकेत हैं, जिससे 2 से 4 जून के बीच तेज आंधी, वर्षा और लगभग 50 से 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है। हरियाणा में फिलहाल ‘नौतपा’ जारी है, लेकिन इसके समाप्त होते ही प्री-मानसूनी बारिश की शुरुआत हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट की उम्मीद की जा रही है।    Monsoon

दिल्ली के जंगपुरा में मद्रासी कैंप पर चला बुलडोजर, 300 से अधिक अवैध निर्माण ध्वस्त

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

भारत के कई रहस्यमयी जगहों ने दबा रखी है डरावनी दास्तां, हवा के झोंकों से खुलते हैं राज

Haunted Place in india
Haunted Places in India
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:04 AM
bookmark
Haunted Places in India : कुछ लोगों के लिए डर एक सजा है लेकिन कुछ ऐसे भी होते हैं जिनके लिए डर ही असली मजा है। ऐसे लोगों के लिए रहस्यमयी जगहों पर जाना, वहां की कहानियां सुनना और इनमें कितनी सच्चाई है और कितनी नहीं यह जानना अच्छा लगता है। हालांकि ऐसे लोगों को डर भी लगता है लेकिन वो डर को भी मात देने की हिम्मत रखते हैं। डर को मात देने वाले लोगों को रात की स्याही, हवा की सरसराहट और अंधेरे में किसी अनदेखी परछाईं की मौजूदगी ये सब खींच लेती हैं उन रहस्यमयी जगहों की ओर, जहां हर दीवार कोई कहानी कहती है। आज के जमाने में भारत में ठीक ऐसा ही खौफनाक ट्रेंड चलन में है जिसे आजकल के युवा खूब अपना रहे हैं। अब लोग सिर्फ मंदिरों और महलों की खूबसूरती नहीं बल्कि भूतिया गलियारों, सुनसान किलों और डरावनी हवेलियों की सच्चाई जानने के लिए निकल पड़ते हैं। रहस्य क्या है? क्या वाकई में कोई आत्मा वहां भटकती है? या ये सिर्फ दिमाग का कोई भ्रम है? आज हम आपको इस आर्टिकल के माध्यम से भारत की ऐसी खतरनाक जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्हें सुनकर आपके भी होश उड़ जाएंगे।

भानगढ़ का किला: रहस्य-प्रेम और श्राप की एक दास्तान

भानगढ़ का किला राजस्थान के अलवर जिले की सुंदर पहाड़ियों में बसा है। भानगढ़ का किला एक ऐसा किला जो इतिहास से कहीं ज़्यादा, रहस्य और रोमांच की कहानियों के लिए जाना जाता है। कहते हैं राजकुमारी रत्नावती के सुंदरता पर मोहित एक तांत्रिक ने उसे वश में करने की कोशिश की। लेकिन जब राजकुमारी ने उसके इरादों को नाकाम कर दिया तो वह तांत्रिक अपना बदला लेने के लिए किले को ही श्राप दे बैठा। उस दिन से यह किला वीरान हो गया लेकिन कहानियों और खौफ से आबाद हो गया। आज भी लोग बताते हैं कि रात के सन्नाटे में अजीबोगरीब और चूड़ियों की खनक की आवाजें गूंजती हैं। यही वजह है कि सूरज ढलने के बाद इस किले की सरहद पार करना मना है। फिर भी डर और रोमांच की तलाश में हर साल सैकड़ों पर्यटक यहां खिंचे चले आते हैं। [caption id="attachment_196876" align="aligncenter" width="700"] Credit-Social Media[/caption]

GP ब्लॉक मेरठ: एक खंडहर में छिपे हैं कई रहस्य

उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक पुरानी सी जगह है जिसका नाम है जीपी ब्लॉक। बता दें, बाहर से देखने पर तो ये बस एक टूटी-फूटी इमारत लगती है लेकिन इसके अंदर छिपे हैं कई रहस्यमयी और डरावने किस्से। कहा जाता है कि यहां लाल साड़ी में एक औरत कभी बिल्डिंग के ऊपर तो कभी बाहर निकलते हुए दिखती है। कुछ लोगों का तो ये भी कहना है कि उन्होंने चार लड़कों को घर के अंदर मोमबत्ती की हल्की रौशनी में बीयर पीते देखा, लेकिन जैसे ही पास गए सब गायब हो गए। इस सुनसान इमारत से रात के समय अजीब सी आवाजें। यह ब्लॉक 1950 से ही खाली पड़ा है और अब यह एक डरावना खंडहर बन चुका है। डर के बावजूद, इस जगह की कहानियां लोगों को अपनी ओर खींचती हैं जैसे ये इमारत कुछ कहना चाहती हो

संजयवन दिल्ली: जहां सन्नाटे भी बातें करते हैं

संजयवन दिल्ली के बीचों-बीच मौजूद है जो दिन में एक आम जंगल जैसा दिखता है लेकिन रात होते ही रहस्य और डर की कहानियों से भर जाता है। बता दें, कई लोगों का कहना है कि उन्होंने यहां पर सफेद साड़ी में एक औरत को भटकते देखा है और कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने रास्ते पर सफेद कपड़ों में एक बुजुर्ग महिला को चलते हुए देखा है, जो अचानक गायब हो जाती है। आसपास के बच्चों ने कई बार डरावनी हंसी सुनने की बात बताई है जो रात के सन्नाटे में और भी भयानक लगती है। कुछ लोगों का कहना है कि यहां सूफी संतों की पुरानी कब्रें भी हैं जो इस जगह को और रहस्यमयी बना देती हैं।

शनिवार वाड़ा किला: एक खूबसूरत इमारत, एक दर्दभरी कहानी

महाराष्ट्र के पुणे शहर में बना है शनिवार वाड़ा किला, जो दिखने में तो बहुत ही सुंदर और ऐतिहासिक है, लेकिन इसके पीछे छिपी है एक दर्दनाक डरावनी कहानी। सबसे मशहूर किस्सा है पेशवा नारायण राव की हत्या का, जो साल 1773 में हुई थी। कहा जाता है कि उनके अपने ही चाचा रघुनाथ राव ने उन्हें मरवा दिया था। इस भयानक घटना के बाद से लोग कहते हैं कि नारायण राव की आत्मा आज भी किले में भटकती है। रात के समय यहां से बचाओ, बचाओ! की आवाजें सुनाई देती हैं । जैसे कोई मदद के लिए पुकार रहा हो। यहां के लोगों का यह भी कहना है कि अमावस्या की रात पूरा किला एक डरावनी चुप्पी में डूबा होता है, तब ये चीखें और भी साफ सुनाई देती हैं। आज भी शनिवारवाड़ा एक शानदार पर्यटन स्थल है, लेकिन इसके पत्थरों में एक दर्दनाक इतिहास की गूंज अब भी मौजूद है।

रामोजी फिल्म सिटी

हैदराबाद में मौजूद रामोजी फिल्म सिटी सिर्फ फिल्मों की शूटिंग के लिए ही नहीं बल्कि अपने रहस्यमयी अनुभवों के लिए भी मशहूर है। यह दुनिया का सबसे बड़ा फिल्म स्टूडियो है जिसे गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज किया गया है। इसे 1996 में बनाया गया था लेकिन इसके जमीन की कहानी इससे कहीं पुरानी है। कहा जाता है कि ये जमीन पहले निजामों की थी यहां कभी युद्ध हुआ था। लोगों का मानना है कि उन युद्ध में मरे सैनिकों की आत्माएं आज भी यहां भटकती हैं। फिल्म क्रू के कुछ लोगों ने बताया है कि, शूटिंग के दौरान लाइटें अपने आप बंद हो जाती हैं, लाइटमैन बिना किसी वजह के गिर जाते हैं और कई अभिनेत्रियों ने ड्रेसिंग रूम में अजीब सी हलचल महसूस की है। रामोजी फिल्म सिटी आज भी लाखों पर्यटकों और फिल्म प्रेमियों का सपना है, लेकिन इसके गलियारों में एक अनदेखा डर और रहस्य भी साथ चलता है। ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।