National News : पीएम मोदी 12 सितम्बर को एक्सपो मार्ट में करेंगे आईडीएफ डब्ल्यूडीएस-2022 का उद्घाटन

Dairy
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 07:27 AM
bookmark
New Delhi : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 सितम्बर को ग्रेटर नोएडा में आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट 2022 का उद्घाटन करेंगे। ‘डेयरी फॉर न्यूट्रिशन एण्ड लिवलीहुड’ यानि पोषण एवं आजीविका के लिए डेयरी विषय पर आधारित इस सम्मेलन में भारतीय एवं विश्वस्तरीय डेयरी उद्योग के विशेषज्ञ, किसान, नीति निर्माता हिस्सा लेंगे। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह तथा मछलीपालन, पशुपालन एवं डेयरी के लिए केन्द्रीय मंत्री पुरषोत्तम रूपाला भी सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। वर्ष-1974 में भारत द्वारा इंटरनेशनल डेयरी कांग्रेस के आयोजन के बाद पिछले 48 वर्षों से इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इंटरनेशनल डेयरी फेडरेशनल के अध्यक्ष पियर क्रिस्टियानो, आईडीएफ की महानिदेशक मिस कैरोलीन एमंड, आईडीएफ की भारतीय राष्ट्रीय समिति के सचिव एवं राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड के अध्यक्ष मीनेश शाह भी सम्मेलन में मौजूद रहेंगे। उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा दुग्ध उत्पादन करने वाले राज्यों में से एक है। यह देश के कुल उत्पादन का तकरीबन 15 फीसदी हिस्सा बनाता है। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उद्घाटन समारोह के दौरान सभा को सम्बोधित करेंगे। चार दिवसीय आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 22 से पहले कारोबार बैठकों की एक श्रृंखला का भी आयोजन किया जाएगा। तीन दिनों तक चलने वाली ये बैठकें 9 सितम्बर से शुरू होंगी। बैठकों के दौरान भारत के 8 करोड़ से अधिक छोटे एवं सीमांत डेयरी किसानों (जिनके पास औसतन 2 मवेशी होते हैं) के योगदान पर चर्चा की जाएगी, जिन्होंने सालाना 210 एमटी उत्पादन के साथ भारत को दुनिया के अग्रणी दुग्ध उत्पादक के रूप में स्थापित किया है। डब्ल्यूडीएस के इस संस्करण की विशेषता यह है कि कार्बन न्यूट्रल पार्टनर जेनिथ एनर्जी के सहयोग से सम्मेलन को कार्बन न्यूट्रल आयोजन के रूप में डिजाइन किया गया है। यह 1903 में अपनी शुरुआत के बाद से पहला आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट है, जिसने जलवायु के अनुकूल स्थायी डेयरी उद्योग के प्रति डेयरी सेक्टर की प्रतिबद्धता को दर्शाने के लिए कार्बन न्यूट्रेलिटी को अपनाने का प्रयास किया है। सम्मेलन के दौरान ‘डेयरी फॉर न्यूट्रिशन एण्ड लिवलीहुड’ विषय पर 24 सत्रों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें डेयरी उद्योग से जुड़े विभिन्न पहलुओं को कवर किया जाएगा। इसके अलावा तीन टेक्निकल सत्र भी आयोजित किए जाएंगे। 91 विदेशी एवं 65 भारतीय प्रवक्ताओं सहित कुल 156 प्रवक्ता इन सत्रों को सम्बोधित करेंगे। साथ ही विषय “Innovations across Dairy Value Chain - Aligning with UN SDGs” पर एक पोस्टर सत्र का आयोजन भी होगा। आईडीएफ डब्ल्यूडीएस 2022 को दुनियाभर से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। 50 देशों से लगभग 1433 प्रतिभागियों ने सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए नामांकन किया है। यूएसए (29), फ्रांस (36), जर्मनी (25), कनाडा (15) और बेल्जियम(12) से बड़ी संख्या में भागीदारी के लिए पंजीकरण प्राप्त हुए हैं। इसके अलावा, 60 से अधिक प्रख्यात गणमान्य व्यक्तित्व भी सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन विश्वस्तरीय डेयरी सेक्टर की सालाना बैठक है, जिसमें दुनियाभर से तकरीबन 1500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। इन प्रतिभागियों में डेयरी प्रसंस्करण कंपनियों के सीईओ से लेकर कर्मचारी, डेयरी किसान, डेयरी उद्योग के आपूर्तिकर्ता, अकादमिकज्ञ एवं सरकारी प्रतिनिधि शामिल होंगे। डब्ल्यूडीएस भारतीय उद्योग को विश्वस्तरीय एक्सपोजर देने का बेहतरीन मंच है, जो भारत की दुग्ध उत्पादक प्रणाली को आकर्षित करने और जागरुकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। 2500 वर्गमीटर क्षेत्रफल में फैले प्रदर्शनी स्थल में कई गतिविधियां आयोजित की जाएगी। https://idfwds2022.com के माध्यम से पंजीकरण किया जा सकता है। आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट उद्योग जगत के विशेषज्ञों को ऐसा मंच प्रदान करेगा, जहां उन्हें अपने विचार प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा। यह मंच दुनिया को बताएगा कि किस तरह यह सेक्टर सुरक्षित एवं स्थायी डेयरी प्रथाओं के साथ दुनिया को पोषण प्रदान करने में योगदान दे सकता है।
अगली खबर पढ़ें

Bihar News : राजधानी की सड़क पर पुलिसवालों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा

Patna police 1
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 09:46 PM
bookmark
Patna : पटना। बिहार में अब पुलिस भी सुरक्षित नहीं है। अपराधी अब सीधे हमले से नहीं कतरा रहे हैं। पहले राज्य के छोटे शहरों और कस्बों में पुलिस पर हमले की घटनाएं सामने आती रहती थीं, लेकिन अब राजधानी में अपराधियों ने पुलिस को दौड़ा दौड़ाकर पीटा। यह वारदात राजधानी पटना के पीरबहोर इलाके में हुई। पटना की सड़क पर पुलिस टीम को दौड़ा-दौड़ाकर पीटने का मामला पीरबहोर थाना इलाके के पटना मार्केट के पास का है। पुलिस को जानकारी मिली थी कि यहां कुछ लोग हथियार से लैस होकर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं। सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शिया मस्जिद के पास खड़े चार युवकों की तलाशी लेने लगी। तलाशी के बाद पुलिस ने चारों युवकों को अपने साथ थाने लेकर आने लगी। इसी दौरान वहां मौजूद असामाजिक तत्वों ने पुलिसवालों पर हमला बोल दिया। जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था न केवल उन्हें छुड़ा लिया, बल्कि पुलिस वालों को सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पीरबहोर थाने की पुलिस टीम पटना की सड़क पर पिटती रही। पुलिसवालों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई। असामाजिक तत्व इतने पर ही नहीं रुके। पीरबहोर थाना इलाके के इन लोगों ने थाने का घेराव तक कर लिया। लोग आरोप लगा रहे थे कि पुलिस सादी वर्दी में पटना मार्केट के पास स्थित शिया मस्जिद पर पहुंची थी और बेवजह लोगों को परेशान कर रही थी। हथियार जांच के नाम पर लोगों की तलाशी ली जा रही थी और कुछ नहीं मिलने के बावजूद बहस करने के आरोप में युवकों को हिरासत में ले रही थी। दूसरी ओर, पुलिस का कहना है कि उसे जानकारी मिली थी कि कुछ अपराधी किस्म के युवक हथियार से लैस होकर शिया मस्जिद के पास मौजूद हैं। काफी देर तक इस मामले को लेकर पीरबहोर थाने के आसपास हंगामा होता रहा। आखिरकार असामाजिक तत्वों के सामने पुलिस को ही झुकना पड़ा और लोगों को समझा-बुझाकर किसी तरह वापस किया गया।
अगली खबर पढ़ें

Kartavya Path: राजपथ हुआ अब कर्तव्य पथ: गुलामी का प्रतीक थी राजपथ की भावना- मोदी

Modi
Kartavya Path
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:22 AM
bookmark

Kartavya Path: गुरूवार की शाम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट के सामने सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजपथ अब कर्तव्य पथ के नाम से जाना जाएगा। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्तव्य पथ पहुंचकर इंडिया गेट के सामने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया। 19 महीने तक लगातार चले काम के बाद सेंट्रल विस्टा एवेन्यू बनकर तैयार हुआ है। आज से लोग यहां घूम सकेंगे। पीएम ने कहा कि राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी। आज इसका आर्किटेक्चर भी बदला है, और इसकी आत्मा भी बदली है।

Kartavya Path

आपको बता दें कि कर्तव्य पथ पर राज्यवार फूड स्टॉल, चारों ओर हरियाली के साथ लाल ग्रेनाइट पत्थर से पैदल यात्रियों के लिए पथ बना है। इसमें पार्किंग स्थल और 24 घंटे सुरक्षा की व्यवस्था होगी. पीएम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंडिया गेट के सभी मार्गों को पूरी तरह बंद रखा जाएगा।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के इस अवसर पर, मैं अपने उन श्रमिक साथियों का विशेष आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जिन्होंने कर्तव्यपथ को केवल बनाया ही नहीं है, बल्कि अपने श्रम की पराकाष्ठा से देश को कर्तव्य पथ दिखाया भी है। उन्होंने कहा कि अगर पथ ही राजपथ हो, तो यात्रा लोकमुखी कैसे होगी? राजपथ ब्रिटिश राज के लिए था, जिनके लिए भारत के लोग गुलाम थे। राजपथ की भावना भी गुलामी का प्रतीक थी, उसकी संरचना भी गुलामी का प्रतीक थी। आज इसका आर्किटेक्चर भी बदला है, और इसकी आत्मा भी बदली है।

पीएम मोदी ने कहा कि कर्तव्य पथ केवल ईंट-पत्थरों का रास्ताभर नहीं है। ये भारत के लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत मार्ग है। आज देश अंग्रेजों के जमाने से चले आ रहे सैकड़ों कानूनों को बदल चुका है। भारतीय बजट जो इतने दशकों से ब्रिटिश संसद के समय का अनुसरण कर रहा था, उसका समय और तारीख भी बदली गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए अब विदेशी भाषा की मजबूरी से भी देश के युवाओं को आजाद किया जा रहा है।

पीएम मोदी ने कहा कि आज इंडिया गेट के समीप हमारे राष्ट्रनायक नेताजी सुभाषचंद्र बोस की विशाल मूर्ति भी स्थापित हुई है। गुलामी के समय यहां ब्रिटिश राजसत्ता के प्रतिनिधि की प्रतिमा लगी हुई थी। आज देश ने उसी स्थान पर नेताजी की मूर्ति की स्थापना करके आधुनिक, सशक्त भारत की प्राण प्रतिष्ठा भी कर दी है।

पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश के हर एक नागरिक का आह्वान करता हूं, आप सभी को आमंत्रण देता हूं। आइये, इस नवनिर्मित कर्तव्यपथ को आकर देखिए. इस निर्माण में आपको भविष्य का भारत नज़र आएगा। यहां की ऊर्जा आपको हमारे विराट राष्ट्र के लिए एक नया विज़न देगी, एक नया विश्वास देगी। नेताजी अमर रहे, अमर रहे’ के नारे के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना संबोधन समाप्त किया।