Sunday, 1 December 2024

DMRC News : सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा उपलब्ध कराएगी दिल्ली मेट्रो

New Delhi : नई दिल्ली। सेंट्रल विस्टा के गुरुवार को उद्घाटन के बाद 09 सितंबर से सेंट्रल विस्टा जाने वालों…

DMRC News : सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए बस सेवा उपलब्ध कराएगी दिल्ली मेट्रो

New Delhi : नई दिल्ली। सेंट्रल विस्टा के गुरुवार को उद्घाटन के बाद 09 सितंबर से सेंट्रल विस्टा जाने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो बस सेवा उपलब्ध कराएगी। यह सेवा इंडिया गेट से मिलेगी। पर्यटक भैरों रोड से भी बसों में सवार हो सकते हैं।

दिल्ली मेट्रो द्वारा तैनात की गई इलेक्ट्रिक बसें भैरों रोड से आगंतुकों को ले जाएंगी और नेशनल स्टेडियम सी हेक्सागोन के गेट नंबर एक पर उतरेगी। वहां से इंडिया गेट, सेंट्रल विस्टा तक पैदल पहुंचा जा सकता है। यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध होगी। रूट पर 06 बसों का संचालन किया जाएगा। ये बसें शाम 5 बजे से आगंतुकों के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगी।

Related Post