सोशल मीडिया बना धमकियों का अड्डा! अब चिराग पासवान को उड़ाने की धमकी

Chirag Paswan
Chirag Paswan
locationभारत
userचेतना मंच
calendar12 Jul 2025 11:45 AM
bookmark
Chirag Paswan : केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को सोशल मीडिया के जरिए जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी इंस्टाग्राम के माध्यम से दी गई जिसमें कथित रूप से लिखा गया है कि, "20 जुलाई तक बम से उड़ा देंगे।" इस गंभीर मामले को लेकर पार्टी ने तुरंत साइबर क्राइम थाना पटना में एफआईआर दर्ज कराई है।

किसी भी हालत में नहीं किया जाएगा बर्दाश्त

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने शनिवार को साइबर थाना पहुंचकर आधिकारिक तौर पर शिकायत दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा, “यह सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि लोकतांत्रिक प्रणाली और दलित नेतृत्व पर सीधा हमला है। इसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।” डॉ. भट्ट ने यह भी कहा कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल अब राजनीतिक नेताओं को डराने और धमकाने के लिए किया जा रहा है जो बेहद खतरनाक संकेत है। यह ना सिर्फ राजनीतिक स्थिरता बल्कि देश की आंतरिक सुरक्षा और लोकतंत्र के लिए भी खतरे की घंटी है। वहीं पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स अब उस इंस्टाग्राम अकाउंट की जांच कर रहे हैं जिससे धमकी दी गई। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच शुरू कर दी है।

चिराग पासवान को मिली है Z श्रेणी की सुरक्षा

गौरतलब है कि चिराग पासवान को केंद्र सरकार द्वारा पहले से ही Z कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस श्रेणी की सुरक्षा में करीब 33 सुरक्षाकर्मी, जिनमें CRPF कमांडो, स्टैटिक गार्ड और निजी सुरक्षा अधिकारी (PSO) शामिल होते हैं, 24x7 तैनात रहते हैं। इस धमकी के सामने आने के बाद संभावना है कि उनकी सुरक्षा व्यवस्था की दोबारा समीक्षा की जाएगी।
अगली खबर पढ़ें

स्विच बंद किया?" "नहीं!" – अहमदाबाद प्लेन क्रैश में कॉकपिट की बातचीत ने खोले चौंकाने वाले राज!

Picsart 25 07 12 10 52 52 618
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:19 AM
bookmark
एयर इंडिया प्लेन क्रैश: 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद क्रैश हो गई। यह हादसा दोपहर 1:38 बजे विमान के उड़ान भरने के बाद हुआ और महज़ 1:40 बजे, यानी लगभग 30 सेकेंड के भीतर विमान एक मेडिकल हॉस्टल की बिल्डिंग से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में 270 लोगों की जान चली गई, जिनमें 241 यात्री और क्रू के सदस्य शामिल थे। सिर्फ एक यात्री इस दुर्घटना में जीवित बच सका।

कॉकपिट की बातचीत में सामने आया बड़ा खुलासा

12 जुलाई को जारी हुई एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) की प्रारंभिक रिपोर्ट में सबसे चौंकाने वाली जानकारी कॉकपिट की रिकॉर्डिंग से सामने आई। टेकऑफ के तुरंत बाद विमान के दोनों इंजन बंद हो गए। उस समय एक पायलट ने दूसरे से पूछा – "स्विच बंद किया?", जवाब मिला – "नहीं!"। इस छोटी सी बातचीत ने पूरे हादसे की गंभीरता और अनजाने कारणों की ओर इशारा किया।

कैसे बंद हुए दोनों इंजन?

रिपोर्ट में बताया गया कि फ्लाइट के उड़ान भरने के कुछ सेकेंड बाद ही ईंधन का फ्यूल कटऑफ स्विच चालू स्थिति से बंद की स्थिति में चला गया। दोनों इंजनों को ईंधन मिलना अचानक बंद हो गया और वे एक-एक कर के बंद हो गए। फ्यूल लीवर के कटऑफ में बदलने से यह टेक्निकल फेलियर हुआ, जो संभवतः मानवीय गलती या सिस्टम एरर का परिणाम था।

क्या इंजन को दोबारा चालू करने की कोशिश हुई?

जांच में सामने आया कि पायलट्स ने इंजन को फिर से चालू करने की कोशिश की थी। N1 या इंजन 1 कुछ हद तक स्टार्ट हो गया था, लेकिन इंजन 2 क्रैश से पहले चालू नहीं हो पाया। दुर्भाग्य से विमान की ऊँचाई इतनी कम थी कि दोबारा पावर पाने का समय ही नहीं मिला और विमान बिल्डिंग से टकरा गया। हादसे से ठीक पहले फ्लाइट 32 सेकेंड तक हवा में रही।

क्या कोई तकनीकी खराबी थी?

रिपोर्ट में स्पष्ट किया गया है कि ईंधन या फ्यूल सिस्टम में कोई खराबी नहीं पाई गई। फ्यूल टेस्टिंग में सब सामान्य था। हालांकि, थ्रस्ट लीवर पूरी तरह टूट चुके थे और टेकऑफ के समय उनका कनेक्शन टूटा हुआ पाया गया। यही कनेक्शन इंजन की शक्ति को नियंत्रित करता है।

मौसम और बर्ड हिट की कोई भूमिका नहीं

AAIB की रिपोर्ट में बताया गया कि हादसे के समय मौसम एकदम साफ था, विजिबिलिटी सामान्य थी और न ही कोई बर्ड हिट या तूफानी स्थिति थी। टेक्निकल दृष्टिकोण से उड़ान के लिए कोई बाहरी बाधा नहीं थी।

RAT (Ram Air Turbine) खुलने की पुष्टि

जैसे ही इंजन बंद हुए, विमान का RAM Air Turbine (RAT) सक्रिय हो गया। यह एक छोटी प्रोपेलर जैसी डिवाइस है जो हवा की गति से घूमती है और पावर और हाइड्रोलिक सिस्टम को सीमित रूप से चालू रखने में मदद करती है। रिपोर्ट में CCTV फुटेज द्वारा इसकी पुष्टि की गई।

क्रैश साइट: पेड़, चिमनी और फिर बिल्डिंग से टकराया विमान

जांच रिपोर्ट के अनुसार, विमान पहले एक पेड़ से टकराया, फिर एक चिमनी और अंत में एक मेडिकल हॉस्टल की इमारत से जा भिड़ा। इसके बाद आग लग गई और मलबा लगभग 1000 फीट क्षेत्र में फैल गया।

पायलट्स मेडिकल फिट थे, अनुभव भी था

दोनों पायलट मेडिकल रूप से फिट थे और उनके पास भरपूर अनुभव था। कमांड पायलट के पास 15,000 घंटे और को-पायलट के पास 3,400 घंटे की उड़ान का अनुभव था। मेडिकल या मानसिक स्थिति को हादसे का कारण नहीं माना गया है।

अब तक कोई चेतावनी या एक्शन नहीं

रिपोर्ट के मुताबिक, यह जांच अभी प्रारंभिक स्तर पर है और फिलहाल बोइंग या GE (जनरल इलेक्ट्रिक) जैसी कंपनियों को कोई चेतावनी या एडवाइजरी नहीं जारी की गई है।

बोइंग का बयान

बोइंग कंपनी ने हादसे पर संवेदना जताई और कहा कि वह जांच एजेंसियों और एयर इंडिया के साथ पूरा सहयोग कर रही है। उनका बयान AAIB की रिपोर्ट जारी होने के बाद सामने आया। जोकोविच आउट ! सिनर ने रच दिया इतिहास, अब अल्कारेज से फाइनल फाइट
अगली खबर पढ़ें

अब बिना थिएटर-आर्ट पास किए अगली क्लास नहीं! कक्षा 8 की शिक्षा नीति में नया बदलाव

Picsart 25 07 12 10 28 26 802
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:38 PM
bookmark
नई दिल्ली। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (NCERT) ने कक्षा 8 के छात्रों के लिए बड़ा बदलाव करते हुए घोषणा की है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 से थिएटर, संगीत, नाटक और दृश्य कला जैसे विषय अब अनिवार्य होंगे। इसका मतलब है कि इन विषयों में उत्तीर्ण हुए बिना छात्र अगली कक्षा में प्रोन्नत नहीं हो सकेंगे। यह बदलाव नई शिक्षा नीति (NEP 2020) के अंतर्गत किया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों के समग्र विकास को बढ़ावा देना है।

कला अब मुख्य पाठ्यक्रम का हिस्सा

अब तक कला शिक्षा अधिकतर स्कूलों में वैकल्पिक विषय के रूप में पढ़ाई जाती थी, लेकिन अब इसे मुख्य पाठ्यक्रम में शामिल किया गया है। इसका मकसद छात्रों को रचनात्मक अभिव्यक्ति के नए माध्यमों से जोड़ना और उनमें सौंदर्यबोध व संवेदनशीलता को विकसित करना है। इस बदलाव से छात्रों को थिएटर, संगीत, चित्रकला और नाटक के जरिए खुद को बेहतर ढंग से समझने और व्यक्त करने का अवसर मिलेगा।

'कृति' नामक नई किताब होगी गाइड

इस नई व्यवस्था के तहत NCERT ने ‘कृति’ नामक एक विशेष पाठ्यपुस्तक भी लॉन्च की है, जो कक्षा 8 के छात्रों के लिए तैयार की गई है। यह पुस्तक राष्ट्रीय पाठ्यचर्या रूपरेखा (NCF-SE 2023) और NEP 2020 की दिशा-निर्देशों के अनुसार बनाई गई है। इसमें छात्रों को प्रैक्टिकल और थ्योरी दोनों पहलुओं से कला शिक्षा प्रदान की जाएगी।

नई किताबें हिंदी और अंग्रेज़ी में भी

NCERT ने इस बार कक्षा 8 के लिए केवल कला शिक्षा ही नहीं, बल्कि हिंदी और अंग्रेज़ी की भी नई किताबें जारी की हैं। हिंदी की पुस्तक ‘मल्हार’ और अंग्रेज़ी की पुस्तक ‘पूर्वी’ नाम से लॉन्च की गई हैं। वहीं, कक्षा 5 के लिए ‘वीणा’ (हिंदी) और ‘संतूर’ (अंग्रेज़ी) नाम की किताबें प्रकाशित की गई हैं।

छात्रों के रचनात्मक विकास की दिशा में बड़ा कदम

विशेषज्ञों का मानना है कि यह बदलाव केवल एक विषय की पढ़ाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इससे बच्चों के सोचने, देखने और समझने के तरीके में सकारात्मक बदलाव आएगा। कला के माध्यम से वे न केवल सामाजिक और सांस्कृतिक विविधता को समझ सकेंगे, बल्कि आत्म-अभिव्यक्ति की नई विधाएं भी सीखेंगे। यह पहल शिक्षा को अधिक जीवंत, अनुभवपरक और समावेशी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। Selfie छोड़ Shanti की तलाश। क्या ये एक नए युग की शुरुआत है ?