26 साल बाद फिर वही कहानी: इस बार चाय नहीं, मॉर्निंग वॉक पर पालाबदल!

O. Panneerselvam
O. Panneerselvam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar27 Nov 2025 02:46 AM
bookmark
तमिलनाडु की राजनीति में एक बार फिर इतिहास खुद को दोहराता नजर आ रहा है। कभी जयललिता ने सोनिया गांधी के साथ चाय पार्टी कर बीजेपी की सरकार गिराई थी, अब उनके उत्तराधिकारी माने जाने वाले ओ. पन्नीरसेल्वम (OPS) ने मॉर्निंग वॉक के बहाने बीजेपी से नाता तोड़कर एक बड़ा सियासी संकेत दे दिया है। O Panneerselvam

तमिलनाडु में बीजेपी को तगड़ा झटका

आगामी विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को करारा झटका देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ओ. पन्नीरसेल्वम ने गुरुवार को एनडीए (NDA) गठबंधन से अलग होने की घोषणा कर दी। दिलचस्प बात यह रही कि इस घोषणा से कुछ घंटे पहले ही ओपीएस की मुख्यमंत्री और डीएमके प्रमुख एम.के. स्टालिन से मॉर्निंग वॉक के दौरान मुलाकात हुई थी। इसके बाद ओपीएस ने अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक कर यह अहम फैसला लिया।

1999 की चाय पार्टी से 2025 की मॉर्निंग वॉक तक

यह सियासी घटनाक्रम 1999 की उस चाय पार्टी की याद दिलाता है जब जयललिता ने दिल्ली में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी और अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार को गिराने की पटकथा लिखी गई थी। आज ठीक 26 साल बाद उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी OPS ने मॉर्निंग वॉक पर स्टालिन से मिलकर एक नई कहानी की शुरुआत कर दी।

पीएम मोदी से मुलाकात न होना बना बड़ी वजह

ओपीएस की नाराजगी काफी समय से भीतर ही भीतर सुलग रही थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की कोशिश के बावजूद उन्हें समय नहीं मिला, जिससे वे बेहद आहत थे। उन्होंने मोदी को पत्र भी लिखा लेकिन मुलाकात न हो पाने से उनका भरोसा कमजोर हुआ। इसके बाद ही उन्होंने एनडीए से अलग होने की ठान ली।

स्टालिन के साथ ठहलकशी और रणनीति?

गुरुवार सुबह ओपीएस और स्टालिन की साथ मॉर्निंग वॉक पर हुई मुलाकात अब चर्चा का विषय बन चुकी है। दोनों नेताओं के बीच हुई अनौपचारिक बातचीत के बाद ओपीएस ने अचानक बीजेपी से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी। क्या यह केवल संयोग था या फिर एक रणनीतिक मुलाकात? इस पर तमिलनाडु की सियासत में बहस तेज हो चुकी है।

अब ओपीएस का अगला कदम क्या?

ओपीएस के करीबी सलाहकार पंरुती एस रामचंद्रन ने ऐलान किया कि अब उनकी समिति एनडीए का हिस्सा नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि पन्नीरसेल्वम जल्द ही तमिलनाडु के विभिन्न हिस्सों का दौरा करेंगे और भविष्य में गठबंधन को लेकर फैसला लेंगे। राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव हैं ऐसे में ओपीएस के पास दो बड़े विकल्प नजर आ रहे हैं। पहला अभिनेता विजय की पार्टी टीवीके और दूसरा मुख्यमंत्री स्टालिन की डीएमके। सूत्रों की मानें तो ओपीएस, शशिकला के भतीजे और AIADMK से बागी नेता टीटीवी दिनाकरण को भी अपने साथ ला सकते हैं।

यह भी पढ़े: जनाब जरा गौर फरमाइए! आज है बहुत बड़ा दिन

बीजेपी की मुश्किलें बढ़ीं

तमिलनाडु में बीजेपी के लिए यह एक और बड़ा झटका है। AIADMK से पहले ही रिश्ते तनावपूर्ण चल रहे हैं और अब ओपीएस का समर्थन भी खोना, चुनावी रणनीति को कमजोर बना सकता है। ओपीएस तमिलनाडु के प्रभावशाली थेवर समुदाय से आते हैं, जिनकी आबादी राज्य में 10-12% है। यह वोटबैंक बीजेपी और AIADMK के लिए अहम था। अगर ओपीएस अकेले या डीएमके के साथ चुनाव लड़ते हैं, तो विपक्ष को सीधी बढ़त मिल सकती है। वहीं अगर वो तीसरा मोर्चा बनाते हैं, तो वोटों का बंटवारा तय है।
अगली खबर पढ़ें

जनाब जरा गौर फरमाइए! आज है बहुत बड़ा दिन

1 August 2025
1 August 2025
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Aug 2025 05:49 PM
bookmark
हर महीने की शुरुआत के साथ कुछ ऐसे नियम लागू होते हैं जिनका सीधा असर आम आदमी की जेब और रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ता है। आज 1 अगस्त 2025 है जिसकी शुरुआत भी कुछ ऐसे ही अहम बदलावों के साथ हुई है। इनमें LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव, UPI के नए नियम, FASTag पास, क्रेडिट कार्ड इंश्योरेंस और ATF के रेट शामिल हैं। अगर आप बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, यात्रा या गैस कनेक्शन से जुड़े हैं, तो ये जानकारी आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं 1 अगस्त से लागू हुए 7 बड़े बदलाव जो आपके मासिक बजट और दैनिक जरूरतों को प्रभावित कर सकते हैं। 1 August 2025

कमर्शियल LPG सिलेंडर सस्ता हुआ

देशभर में 19 किलो वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में ₹33.50 की कटौती की गई है। नई दरें 1 अगस्त से लागू हो गई हैं। दिल्ली: ₹1631.50 कोलकाता: ₹1734.50 मुंबई: ₹1582.50 चेन्नई: ₹1789.00 हालांकि घरेलू रसोई गैस के दामों में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है।

UPI के नए नियम लागू

अगर आप Paytm, PhonePe, GPay जैसे थर्ड पार्टी UPI ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं तो यह बदलाव आपके लिए अहम है। NPCI (भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम) ने UPI सेवाओं को सुरक्षित और सीमित करने के लिए कुछ नई लिमिट्स लागू की हैं। अब बैलेंस चेक, स्टेटस रिफ्रेश और अन्य ट्रांजेक्शन पर नई सीमाएं निर्धारित की गई हैं।

SBI क्रेडिट कार्ड से जुड़े इंश्योरेंस में कटौती

11 अगस्त से SBI कुछ को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड्स पर मिलने वाला फ्री एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस बंद करने जा रहा है। इसमें वे कार्ड शामिल हैं जो पहले ₹50 लाख से ₹1 करोड़ तक का कवर देते थे, जैसे SBI Elite और Prime कार्ड्स।

FASTag सालाना पास का नया नियम

15 अगस्त 2025 से, सड़क परिवहन मंत्रालय FASTag यूजर्स के लिए एक नया सालाना पास शुरू करने जा रहा है। इसकी खास बातें 3000 रुपये शुल्क, 200 टोल फ्री ट्रिप, एक साल तक वैध या 200 ट्रिप तक। इसका मकसद है टोल भुगतान को सरल और नियमित यात्रियों के लिए फायदेमंद बनाना।

PNB KYC अपडेट अनिवार्य

PNB (पंजाब नेशनल बैंक) ने ग्राहकों से कहा है कि वे 8 अगस्त 2025 से पहले अपना KYC अपडेट जरूर कर लें। ऐसा न करने पर खाते में रुकावट आ सकती है। ये निर्देश RBI की गाइडलाइंस के अनुसार दिए गए हैं।

यह भी पढ़े: अब किसी भी हाल में नहीं बचेंगे अंबानी! ED का डबल एक्शन शुरू

ATF (एयर टर्बाइन फ्यूल) के दाम बदले

1 अगस्त से एटीएफ की कीमतों में बदलाव किया गया है, जो हवाई सफर की लागत को प्रभावित कर सकता है। दिल्ली: ₹92,021.93/किलोलीटर मुंबई: ₹86,077.14/किलोलीटर कोलकाता: ₹95,164.90/किलोलीटर चेन्नई: ₹95,512.26/किलोलीटर

अगस्त में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे

इस महीने बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इसमें शनिवार, रविवार के साथ-साथ राज्यों के स्थानीय त्योहारों और छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। इसलिए पहले से बैंकिंग प्लान बना लें।  
अगली खबर पढ़ें

अब किसी भी हाल में नहीं बचेंगे अंबानी! ED का डबल एक्शन शुरू

Anil Ambani
Anil Ambani
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 02:20 PM
bookmark
रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन और एमडी अनिल अंबानी (Anil Ambani) की कानूनी मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। ₹17,000 करोड़ के बैंक लोन फ्रॉड मामले में पहले ही जांच का सामना कर रहे अनिल अंबानी अब एक नए विवाद में घिरते नजर आ रहे हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को ₹68.2 करोड़ की फर्जी बैंक गारंटी के मामले में बड़ी कार्रवाई की। एजेंसी ने ओडिशा और कोलकाता में एक साथ छापेमारी कर कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत जब्त किए। Anil Ambani

फर्जी बैंक गारंटी के जरिए मिला सरकारी ठेका?

ईडी के अनुसार, अनिल अंबानी समूह की दो कंपनियों रिलायंस न्यू बेस लिमिटेड और महाराष्ट्र एनर्जी जनरेशन लिमिटेड ने भारतीय सौर ऊर्जा निगम (SECI) से ठेका पाने के लिए फर्जी बैंक गारंटी का सहारा लिया। इस गारंटी को ओडिशा की एक निजी कंपनी मेसर्स बिस्वाल ट्रेडलिंक प्राइवेट लिमिटेड ने तैयार किया था। बताया जा रहा है कि इस गारंटी के लिए लगभग 8% कमीशन दिया गया, जिसके लिए अनिल अंबानी की कंपनियों ने फर्जी बिल भी बनाए।

छापेमारी में मिले कई फर्जी दस्तावेज

ईडी ने भुवनेश्वर में बिस्वाल ट्रेडलिंक और उसके निदेशकों के तीन ठिकानों पर छापे मारे वहीं कोलकाता में भी उसके एक सहयोगी के परिसर की तलाशी ली गई। इस दौरान कई अघोषित बैंक खातों और करोड़ों रुपये के संदिग्ध लेन-देन का पता चला है। ईडी को यह भी जानकारी मिली कि संबंधित कंपनियां सिर्फ कागजी थीं और जिन पते पर इन्हें रजिस्टर्ड दिखाया गया वे वास्तव में उनके रिश्तेदारों के आवास निकले।

नकली ईमेल डोमेन से की गई सरकारी संस्था से बातचीत

इस केस में सबसे चौंकाने वाली बात यह सामने आई कि अनिल अंबानी की कंपनियों ने भारतीय स्टेट बैंक (SBI) का नकली डोमेन "s-bi.co.in" इस्तेमाल किया और इसे असली सरकारी डोमेन "sbi.co.in" बताकर SECI को गुमराह करने की कोशिश की। ईडी ने अब नेशनल इंटरनेट एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NIXI) से इस नकली डोमेन की रजिस्ट्री डिटेल्स मांगी हैं।

पुराने केस से भी जुड़ रहे हैं तार

जांच में यह भी पाया गया कि बिस्वाल ट्रेडलिंक के निदेशक और उनसे जुड़े लोग संवेदनशील बातचीत के लिए टेलीग्राम ऐप का उपयोग करते थे और 'डिसअपीयरिंग मैसेज' फीचर ऑन कर बातचीत करते थे, जिससे जांच एजेंसियों से बचा जा सके। ईडी का कहना है कि यह नया मामला उस सबूत से जुड़ा है, जो 24 जुलाई 2025 को अनिल अंबानी समूह की कंपनियों के परिसरों पर की गई तलाशी के दौरान बरामद हुए थे। इससे यह साफ हो रहा है कि फर्जीवाड़ा सिर्फ बैंक लोन तक सीमित नहीं था, बल्कि गारंटी और सरकारी ठेकों तक फैला हुआ था।

यह भी पढ़े: ED जांच में Anil Ambani की खुली पोल, होगी बड़ी पूछताछ

5 अगस्त को होनी है पूछताछ

गौरतलब है कि ईडी ने इससे पहले अनिल अंबानी को ₹17,000 करोड़ के लोन फ्रॉड केस में पूछताछ के लिए समन जारी किया है और उन्हें 5 अगस्त को दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। यह मामला अब केवल वित्तीय अनियमितताओं का नहीं, बल्कि एक बड़े स्तर पर चल रही संगठित धोखाधड़ी का संकेत दे रहा है। एजेंसियों की नजर अब इस बात पर है कि क्या इन दोनों केसों के तार और भी बड़ी साजिश से जुड़े हैं।