पटियाला की शेरनी, मुंबई की स्टार: करोड़ों की मालकिन हैं हरमनप्रीत कौर

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की करिश्माई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर बल्ले से इतिहास रचा और मैदान के बाहर अपनी कमाई से नया मुकाम हासिल किया है। वर्ल्ड कप जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली हरमन आज महिला क्रिकेट की ‘क्रोड़पति कैप्टन’ बन चुकी हैं। उनके पास मुंबई और पटियाला में आलीशान बंगले हैं, लग्जरी कारों और सुपरबाइक्स का शानदार कलेक्शन है। यानी मैदान पर चौके-छक्के बरसाने वाली यह क्रिकेटर अब सपनों की जिंदगी जी रही हैं। क्रिकट्रैकर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 तक हरमनप्रीत कौर की कुल नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। उनकी कमाई के प्रमुख स्रोतों में BCCI का A-ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट, WPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से मिलने वाली मोटी सैलरी, विदेशी लीग्स से कमाई, और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की डील्स शामिल हैं। Harmanpreet Kaur Net Worth
BCCI से सालाना 50 लाख रुपये की इनकम
हरमनप्रीत कौर BCCI की A कैटेगरी कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर हैं, और इस प्रतिष्ठित वर्ग में शामिल होना अपने आप में उनके कद और काबिलियत की पहचान है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें हर साल 50 लाख रुपये की रकम मिलती है। वहीं, मैच फीस की बात करें तो
-
टेस्ट मैच के लिए ₹15 लाख,
-
वनडे मैच के लिए ₹6 लाख,
-
और टी20 मुकाबले के लिए ₹3 लाख मिलते हैं।
यानी बल्ले से बरसते रन अब सीधे करोड़ों में तब्दील हो रहे हैं। उनकी कप्तानी और प्रदर्शन ने भारतीय महिला क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी है। हरमनप्रीत आज सिर्फ कप्तान नहीं, बल्कि उस बदलाव की प्रतीक हैं जिसने महिलाओं के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। Harmanpreet Kaur Net Worth
यह भी पढ़े: रियल लाइफ ‘कबीर खान’ बने मजूमदार, महिला टीम को दिलाया वर्ल्ड कप
WPL से करोड़ों की सैलरी
हरमनप्रीत मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हैं और महिला प्रीमियर लीग (WPL) से हर सीजन करीब ₹1.80 करोड़ की सैलरी पाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने विदेशी लीग्स में भी हिस्सा लेकर अच्छी कमाई की है। साथ ही, वे पंजाब पुलिस में DSP के पद पर कार्यरत हैं, जहां से मिलने वाली सैलरी उनकी नेटवर्थ में और इजाफा करती है। Harmanpreet Kaur Net Worth
ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई
हरमनप्रीत कई नामी ब्रांड्स की पसंदीदा चेहरा हैं। वे HDFC Life, ITC, CEAT, Boost, PUMA, TATA Safari, Asian Paints, Jaipur Rugs, The Omaxe State जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सालाना ₹40-50 लाख रुपये केवल एंडोर्समेंट से कमाती हैं। एक कॉमर्शियल शूट के लिए उन्हें ₹10-12 लाख रुपये तक मिलते हैं। हरमनप्रीत के पास दो आलीशान घर हैं पटियाला में उनका पैतृक और बेहद खूबसूरत बंगला, जहां वे अपने परिवार के साथ रहती हैं। मुंबई में 2013 में खरीदा गया लग्जरी अपार्टमेंट, जो उनके क्रिकेट करियर की उपलब्धियों का प्रतीक है। Harmanpreet Kaur Net Worth
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की करिश्माई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर बल्ले से इतिहास रचा और मैदान के बाहर अपनी कमाई से नया मुकाम हासिल किया है। वर्ल्ड कप जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली हरमन आज महिला क्रिकेट की ‘क्रोड़पति कैप्टन’ बन चुकी हैं। उनके पास मुंबई और पटियाला में आलीशान बंगले हैं, लग्जरी कारों और सुपरबाइक्स का शानदार कलेक्शन है। यानी मैदान पर चौके-छक्के बरसाने वाली यह क्रिकेटर अब सपनों की जिंदगी जी रही हैं। क्रिकट्रैकर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 तक हरमनप्रीत कौर की कुल नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। उनकी कमाई के प्रमुख स्रोतों में BCCI का A-ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट, WPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से मिलने वाली मोटी सैलरी, विदेशी लीग्स से कमाई, और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की डील्स शामिल हैं। Harmanpreet Kaur Net Worth
BCCI से सालाना 50 लाख रुपये की इनकम
हरमनप्रीत कौर BCCI की A कैटेगरी कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर हैं, और इस प्रतिष्ठित वर्ग में शामिल होना अपने आप में उनके कद और काबिलियत की पहचान है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें हर साल 50 लाख रुपये की रकम मिलती है। वहीं, मैच फीस की बात करें तो
-
टेस्ट मैच के लिए ₹15 लाख,
-
वनडे मैच के लिए ₹6 लाख,
-
और टी20 मुकाबले के लिए ₹3 लाख मिलते हैं।
यानी बल्ले से बरसते रन अब सीधे करोड़ों में तब्दील हो रहे हैं। उनकी कप्तानी और प्रदर्शन ने भारतीय महिला क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी है। हरमनप्रीत आज सिर्फ कप्तान नहीं, बल्कि उस बदलाव की प्रतीक हैं जिसने महिलाओं के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है। Harmanpreet Kaur Net Worth
यह भी पढ़े: रियल लाइफ ‘कबीर खान’ बने मजूमदार, महिला टीम को दिलाया वर्ल्ड कप
WPL से करोड़ों की सैलरी
हरमनप्रीत मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हैं और महिला प्रीमियर लीग (WPL) से हर सीजन करीब ₹1.80 करोड़ की सैलरी पाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने विदेशी लीग्स में भी हिस्सा लेकर अच्छी कमाई की है। साथ ही, वे पंजाब पुलिस में DSP के पद पर कार्यरत हैं, जहां से मिलने वाली सैलरी उनकी नेटवर्थ में और इजाफा करती है। Harmanpreet Kaur Net Worth
ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई
हरमनप्रीत कई नामी ब्रांड्स की पसंदीदा चेहरा हैं। वे HDFC Life, ITC, CEAT, Boost, PUMA, TATA Safari, Asian Paints, Jaipur Rugs, The Omaxe State जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सालाना ₹40-50 लाख रुपये केवल एंडोर्समेंट से कमाती हैं। एक कॉमर्शियल शूट के लिए उन्हें ₹10-12 लाख रुपये तक मिलते हैं। हरमनप्रीत के पास दो आलीशान घर हैं पटियाला में उनका पैतृक और बेहद खूबसूरत बंगला, जहां वे अपने परिवार के साथ रहती हैं। मुंबई में 2013 में खरीदा गया लग्जरी अपार्टमेंट, जो उनके क्रिकेट करियर की उपलब्धियों का प्रतीक है। Harmanpreet Kaur Net Worth







