पटियाला की शेरनी, मुंबई की स्टार: करोड़ों की मालकिन हैं हरमनप्रीत कौर

पटियाला की शेरनी, मुंबई की स्टार: करोड़ों की मालकिन हैं हरमनप्रीत कौर
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2025 11:55 AM
bookmark

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की करिश्माई कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैदान पर बल्ले से इतिहास रचा और मैदान के बाहर अपनी कमाई से नया मुकाम हासिल किया है। वर्ल्ड कप जीतकर देश का सिर गर्व से ऊंचा करने वाली हरमन आज महिला क्रिकेट की ‘क्रोड़पति कैप्टन’ बन चुकी हैं। उनके पास मुंबई और पटियाला में आलीशान बंगले हैं, लग्जरी कारों और सुपरबाइक्स का शानदार कलेक्शन है। यानी मैदान पर चौके-छक्के बरसाने वाली यह क्रिकेटर अब सपनों की जिंदगी जी रही हैं। क्रिकट्रैकर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वित्त वर्ष 2024-25 तक हरमनप्रीत कौर की कुल नेटवर्थ करीब 25 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है। उनकी कमाई के प्रमुख स्रोतों में BCCI का A-ग्रेड कॉन्ट्रैक्ट, WPL में मुंबई इंडियंस की कप्तानी से मिलने वाली मोटी सैलरी, विदेशी लीग्स से कमाई, और ब्रांड एंडोर्समेंट से करोड़ों की डील्स शामिल हैं।    Harmanpreet Kaur Net Worth

BCCI से सालाना 50 लाख रुपये की इनकम

हरमनप्रीत कौर BCCI की A कैटेगरी कॉन्ट्रैक्ट प्लेयर हैं, और इस प्रतिष्ठित वर्ग में शामिल होना अपने आप में उनके कद और काबिलियत की पहचान है। इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत उन्हें हर साल 50 लाख रुपये की रकम मिलती है। वहीं, मैच फीस की बात करें तो

  • टेस्ट मैच के लिए ₹15 लाख,

  • वनडे मैच के लिए ₹6 लाख,

  • और टी20 मुकाबले के लिए ₹3 लाख मिलते हैं।

यानी बल्ले से बरसते रन अब सीधे करोड़ों में तब्दील हो रहे हैं। उनकी कप्तानी और प्रदर्शन ने भारतीय महिला क्रिकेट की तस्वीर ही बदल दी है। हरमनप्रीत आज सिर्फ कप्तान नहीं, बल्कि उस बदलाव की प्रतीक हैं जिसने महिलाओं के क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया है।    Harmanpreet Kaur Net Worth

यह भी पढ़े: रियल लाइफ ‘कबीर खान’ बने मजूमदार, महिला टीम को दिलाया वर्ल्ड कप

WPL से करोड़ों की सैलरी

हरमनप्रीत मुंबई इंडियंस महिला टीम की कप्तान हैं और महिला प्रीमियर लीग (WPL) से हर सीजन करीब ₹1.80 करोड़ की सैलरी पाती हैं। इसके अलावा, उन्होंने विदेशी लीग्स में भी हिस्सा लेकर अच्छी कमाई की है। साथ ही, वे पंजाब पुलिस में DSP के पद पर कार्यरत हैं, जहां से मिलने वाली सैलरी उनकी नेटवर्थ में और इजाफा करती है।  Harmanpreet Kaur Net Worth

ब्रांड एंडोर्समेंट से तगड़ी कमाई

हरमनप्रीत कई नामी ब्रांड्स की पसंदीदा चेहरा हैं। वे HDFC Life, ITC, CEAT, Boost, PUMA, TATA Safari, Asian Paints, Jaipur Rugs, The Omaxe State जैसे ब्रांड्स के साथ जुड़ी हुई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे सालाना ₹40-50 लाख रुपये केवल एंडोर्समेंट से कमाती हैं। एक कॉमर्शियल शूट के लिए उन्हें ₹10-12 लाख रुपये तक मिलते हैं। हरमनप्रीत के पास दो आलीशान घर हैं  पटियाला में उनका पैतृक और बेहद खूबसूरत बंगला, जहां वे अपने परिवार के साथ रहती हैं। मुंबई में 2013 में खरीदा गया लग्जरी अपार्टमेंट, जो उनके क्रिकेट करियर की उपलब्धियों का प्रतीक है।    Harmanpreet Kaur Net Worth

अगली खबर पढ़ें

रियल लाइफ 'कबीर खान' बने मजूमदार, महिला टीम को दिलाया वर्ल्ड कप

रियल लाइफ 'कबीर खान' बने मजूमदार, महिला टीम को दिलाया वर्ल्ड कप
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2025 10:49 AM
bookmark

अमोल मजूमदार… भारतीय क्रिकेट का ऐसा नाम, जिसे मैदान ने भले ‘टीम इंडिया’ की जर्सी में न देखा हो, लेकिन जिसने अपने क्रिकेटिंग हुनर और जुनून से हर दिल में जगह बनाई। घरेलू क्रिकेट में रनों की झड़ी लगाने के बाद भी किस्मत ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मौका नहीं दिया। मगर अमोल ने हार नहीं मानी उन्होंने अपनी अधूरी कहानी को एक नई दिशा दी।  Amol Mazumdar

और फिर वो दिन आया जब उनकी कोचिंग में भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। डी.वाई. पाटिल स्टेडियम की चमकती फ्लडलाइट्स के नीचे जब भारतीय महिला टीम विश्व कप ट्रॉफी थामे झूम रही थी, तो हर क्रिकेट प्रेमी की आंखों में बस एक ही चेहरा था मोल मजूमदार का। उस पल में लगा मानो शाहरुख खान के "चक दे इंडिया" के कबीर खान परदे से निकलकर हकीकत बन गए हों, बस अब उस किरदार का नाम था अमोल मजूमदार।  Amol Mazumdar

भारत के लिए नहीं खेल पाए, पर देश का सिर गर्व से ऊंचा किया

घरेलू क्रिकेट में अमोल मजूमदार के आंकड़े किसी किंवदंती से कम नहीं। उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 30 शतक और 11,167 रन बनाए, फिर भी चयनकर्ताओं की नजरों में जगह नहीं बना पाए। लेकिन हार मानना उनके स्वभाव में नहीं था।उन्होंने कोचिंग की राह चुनी नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका और आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़कर अपनी पहचान बनाई। क्रिकेट सर्कल में अमोल को “कम बोलने वाला लेकिन गहराई से देखने वाला कोच” कहा जाने लगा। जब अक्टूबर 2023 में उन्हें भारतीय महिला टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया, तो कई लोगों ने इस फैसले पर सवाल उठाए पर अमोल ने सबको अपने काम से जवाब दिया ।  Amol Mazumdar

यह भी पढ़े: ‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’: वर्ल्ड कप जीत पर BCCI ने टीम पर बरसाए करोड़ों

मुश्किल रास्ते पर मिली सुनहरी जीत

2025 महिला वर्ल्ड कप में भारत एक कठिन ग्रुप में था  इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया जैसी दिग्गज टीमों के बीच राह आसान नहीं थी। शुरुआती हार के बाद सोशल मीडिया पर आलोचना की बाढ़ आ गई, मीम्स बने, सवाल उठे। लेकिन अमोल ने हार नहीं मानी  उन्होंने अपनी टीम को फटकार भी लगाई और हौसला भी दिया। फिर जो हुआ, वो भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो गया। भारत ने सेमीफाइनल में सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को 339 रन के रिकॉर्ड रन चेज से हराया। अमोल के फैसले गेमचेंजर साबित हुए जेमिमा रोड्रिग्ज को तीसरे नंबर पर भेजने का निर्णय, और प्रतिका रावल के चोटिल होने पर शेफाली वर्मा को शामिल करने का फैसला दोनों ही रणनीतियां टीम को जीत की राह पर ले गईं।    Amol Mazumdar

अगली खबर पढ़ें

‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’: वर्ल्ड कप जीत पर BCCI ने टीम पर बरसाए करोड़ों

‘चैंपियन ऑफ चैंपियंस’: वर्ल्ड कप जीत पर BCCI ने टीम पर बरसाए करोड़ों
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 05:53 PM
bookmark

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रच दिया है। नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रनों से हराकर पहली बार विश्व कप अपने नाम किया। इस ऐतिहासिक जीत के साथ ही खिलाड़ियों पर इनामों की बरसात शुरू हो गई है। आईसीसी ने भारतीय टीम को करीब 40 करोड़ रुपये (4.48 मिलियन डॉलर) की प्राइज मनी दी है, वहीं अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए 51 करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है। बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि की है।  Women’s World Cup Final

देवजीत सैकिया ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में कहा - 1983 में कपिल देव की टीम ने भारत को वर्ल्ड कप जिताकर देश में क्रिकेट की नई ऊर्जा जगाई थी। अब हरमनप्रीत कौर और उनकी टीम ने वही जज़्बा फिर से जगा दिया है। उन्होंने सिर्फ एक ट्रॉफी नहीं, बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया है।    Women’s World Cup Final

महिला क्रिकेट के लिए नया युग

सैकिया ने कहा कि यह जीत भारत में महिला क्रिकेट के लिए एक नए युग की शुरुआत है। यह न सिर्फ मौजूदा खिलाड़ियों बल्कि आने वाली पीढ़ी की लड़कियों के लिए भी बड़ी प्रेरणा बनेगी। उन्होंने आईसीसी चेयरमैन और पूर्व बीसीसीआई सचिव जय शाह का भी आभार जताया, जिन्होंने महिला क्रिकेट को नई दिशा देने में अहम भूमिका निभाई। सैकिया ने कहा - जय शाह के नेतृत्व में महिला क्रिकेट में कई ऐतिहासिक बदलाव हुए हैं। वेतन समानता से लेकर इनामी राशि बढ़ाने तक हर कदम महिला क्रिकेटरों के भविष्य को सशक्त करने वाला रहा है। हाल ही में महिला वर्ल्ड कप की प्राइज मनी को 300 प्रतिशत तक बढ़ाया गया है, जो अब करीब 14 मिलियन डॉलर (लगभग 123 करोड़ रुपये) हो गई है।    Women’s World Cup Final

यह भी पढ़े: होबार्ट में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत! सुंदर के दम पर आस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया

इतिहास की सबसे बड़ी इनामी राशि

भारत की यह ऐतिहासिक जीत सिर्फ ट्रॉफी तक सीमित नहीं है, बल्कि महिला क्रिकेट के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत है। महिला वर्ल्ड कप 2025 में आईसीसी ने कुल 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 123 करोड़ रुपये) की इनामी राशि बांटी, जो 2022 की तुलना में तीन गुना अधिक है। इस शानदार जीत के साथ भारतीय टीम ने न सिर्फ लगभग 40 करोड़ रुपये की आईसीसी प्राइज मनी अपने नाम की, बल्कि बीसीसीआई द्वारा घोषित 51 करोड़ रुपये के विशेष बोनस ने इसे महिला क्रिकेट इतिहास का सबसे बड़ा आर्थिक सम्मान है।   Women’s World Cup Final