इन खिलाड़ियों की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने भारत को बनाया चैंपियन

इन खिलाड़ियों की धमाकेदार परफॉर्मेंस ने भारत को बनाया चैंपियन
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:31 PM
bookmark

एशिया कप 2025 भारत के लिए यादगार और रोमांचक साबित हुआ। दुबई की गर्म सरजमीं पर टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराकर न सिर्फ 9वीं बार एशियन चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया, बल्कि युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन ने टीम की ताकत और आत्मविश्वास को पूरी दुनिया के सामने पेश किया। इस शानदार सफर में कई खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी, लेकिन कुछ ऐसे सितारे भी थे जिनकी वजह से भारत का मान और सम्मान सबसे ऊँचाई पर पहुंच गया।   Asia Cup 2025 Final

अभिषेक शर्मा: टूर्नामेंट के हीरो

एशिया कप 2025 का सबसे बड़ा हीरो युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे। उन्होंने टूर्नामेंट में 44.86 की औसत और 200 से अधिक स्ट्राइक रेट के साथ 314 रन ठोककर विरोधियों के गेंदबाजों की हवा निकाल दी। यह ध्यान देने वाली बात है कि अभिषेक अकेले ऐसे बल्लेबाज रहे जिन्होंने 300 से ज्यादा रन बनाए। 7 मैचों में से 6 में उन्होंने टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई और तीन जोरदार अर्धशतक जड़े। लगातार 6 मैचों में 30 या उससे ज्यादा रन बनाना उनके काबिलियत का सटीक सबूत है। भले ही फाइनल में वे जल्दी आउट हो गए, लेकिन पूरे टूर्नामेंट में उनके बल्ले ने विपक्षी टीमों को दहला कर रखा। इस जबरदस्त प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया और इनाम में उन्हें शानदार Haval H9 SUV भी मिली।

तिलक वर्मा: फाइनल के संकटमोचक

अभिषेक शर्मा के शानदार प्रदर्शन के बाद तिलक वर्मा ने भी पूरे टूर्नामेंट में छाप छोड़ी। वह टीम इंडिया के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। खासतौर पर फाइनल में तिलक ने जबरदस्त अर्धशतक जड़ते हुए टीम को खिताब की राह पर आगे बढ़ाया। पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्होंने न केवल कठिन परिस्थितियों में जिम्मेदारी संभाली, बल्कि मैच जिताऊ पारी खेलकर विपक्षी टीम को धूल चटा दी। 53 गेंदों में 3 चौके और 4 छक्कों की मदद से 69 रन बनाने वाले तिलक ने भारत को चैंपियन बनाने में निर्णायक भूमिका निभाई। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें फाइनल का प्लेयर ऑफ द मैच भी घोषित किया गया।

यह भी पढ़े: डिजिटल इंडिया का नया चेहरा: ऑनलाइन एक्टिविटी में बच्चे सबसे आगे

कुलदीप यादव: पाकिस्तानी बल्लेबाजों के लिए पहेली

एशिया कप 2025 में UAE की सरजमीं पर कुलदीप यादव ने विपक्षी बल्लेबाजों को अपनी फिरकी से हिलाकर रख दिया। पहले ही मैच में उन्होंने 7 रन खर्च कर 4 विकेट झटके और पाकिस्तान के खिलाफ 18 रन देकर 3 बड़े विकेट अपने नाम किए। सुपर-4 में भले ही उन्होंने सिर्फ एक विकेट लिया, लेकिन फाइनल में उनका असली जलवा देखने को मिला। 4 ओवर में 30 रन देकर कुलदीप ने 4 प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर टीम इंडिया की जीत सुनिश्चित की और साबित कर दिया कि टूर्नामेंट की उनकी गेंदबाजी किसी के लिए भी पहेली थी।    Asia Cup 2025 Final

अगली खबर पढ़ें

पहले सिंदूर, अब तिलक.. भारत की जीत पर पाक फैंस भी रह गए हैरान

पहले सिंदूर, अब तिलक.. भारत की जीत पर पाक फैंस भी रह गए हैरान
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 08:59 PM
bookmark

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने फिर दिखा दिया कि पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उसे मात देना कोई आसान काम नहीं है। इस जीत की सबसे बड़ी वजह रही तिलक वर्मा की जबरदस्त पारी। सिर्फ 53 गेंदों में नाबाद 69 रन बनाकर उन्होंने मैच का खेल ही पलट दिया। खासकर 20वें ओवर में हारिस रऊफ पर लगाए गए छक्के ने पूरे फाइनल का रंग ही बदल दिया। तिलक के साथ शिवम दुबे ने भी कमाल की बल्लेबाजी करते हुए केवल 40 गेंदों में 60 रनों की तूफानी साझेदारी निभाई और पाकिस्तान की जीत की उम्मीदों को हवा में उड़ा दिया। इस धमाकेदार प्रदर्शन के लिए तिलक वर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ का खिताब मिला। सोशल मीडिया पर फैंस ने उनके नाम के साथ मीम्स और पोस्ट की झड़ी लगा दी, और इस जीत का जश्न हर जगह नजर आया।    Asia Cup 2025 Final

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है मीम्स

सोशल मीडिया पर तिलक वर्मा की धाकड़ पारी को लेकर क्रेज़ जोरों पर है। क्रिकेट फैंस उनके नाम के साथ मीम्स, पोस्ट और GIF्स की झड़ी लगा रहे हैं। खासकर तिलक का एक इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें वह मैदान पर जीत का जश्न मनाते नजर आए। फैंस ने इसे चुटीले अंदाज़ में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जोड़ते हुए लिखा – “पहले सिंदूर, अब तिलक।” इस पोस्ट ने ट्विटर और इंस्टाग्राम दोनों पर तहलका मचा दिया और भारत की जीत का जश्न सोशल मीडिया पर हर जगह दिखने लगा।

यह भी पढ़े: विदेशी अखबार भूल जाइए, चेतना मंच पर एक साथ पढ़े सभी ग्लोबल न्यूज

तिलक वर्मा का शानदार रिकॉर्ड

तिलक वर्मा ने इस टूर्नामेंट में सात मैच खेले और 71 की औसत से कुल 213 रन बनाए। हालांकि उनके नाम केवल एक अर्धशतक है, लेकिन हर मैच में उनका योगदान निर्णायक रहा। खास बात यह है कि जब भी तिलक ने भारत के लिए चेज़ करते हुए नाबाद रहते हुए बल्लेबाजी की, टीम ने वह मैच जीत लिया। टी20 में अब तक 11 पारियों में तिलक ने 92.50 की औसत से 370 रन बनाए हैं और तीन अर्धशतक लगाए हैं। फाइनल में भी यह रिकॉर्ड कायम रहा, जिससे साबित होता है कि चेज़ के मामले में तिलक वर्मा भारत के लिए एक भरोसेमंद खिलाड़ी हैं।  Asia Cup 2025 Final

अगली खबर पढ़ें

भारत को कब मिलेगी खिताबी ट्रॉफी? BCCI ने नकवी को दिया अल्टीमेटम

भारत को कब मिलेगी खिताबी ट्रॉफी? BCCI ने नकवी को दिया अल्टीमेटम
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Sep 2025 09:49 AM
bookmark

पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया ने तो एशिया कप 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया, लेकिन ट्रॉफी हाथ लगना अब भी सवाल बन गया है। भारतीय टीम ने ACC के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया। नियमों के मुताबिक विजेता को ट्रॉफी देने का अधिकार ACC अध्यक्ष का होता है, लेकिन इस बार मामला सिर्फ आधिकारिक प्रोटोकॉल का नहीं था। नकवी सिर्फ ACC के प्रमुख नहीं, बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन और पाकिस्तान सरकार में इंटीरियर मिनिस्टर भी हैं। ऐसे में दोनों देशों के तनावपूर्ण रिश्तों को देखते हुए भारतीय टीम के लिए यह कदम असहज और अनुचित माना गया। यानी, राजनीतिक और खेल का संगम इस बार ट्रॉफी लेने की राह में सबसे बड़ी बाधा बन गया।   Asia Cup 2025 Trophy Controversy

पाकिस्तान से जुड़े पद और ट्रॉफी लेने से इनकार

टीम इंडिया ने तो साफ कहा कि वह मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी नहीं लेगी, लेकिन इसके बाद नकवी का व्यवहार BCCI के लिए सहन करना मुश्किल साबित हुआ। BCCI ने पहले ही निर्देश दे दिए थे कि अगर नकवी से ट्रॉफी नहीं ली जाती, तो इसे अमीरात क्रिकेट बोर्ड के वाइस प्रेसीडेंट के माध्यम से टीम को सौंपा जाए। लेकिन ACC अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो टूर्नामेंट के सबसे जिम्मेदार शख्स माने जाते हैं, ने किसी की बात न सुनते हुए ट्रॉफी अपने होटल में ही रख ली। इस कदम ने विवाद को और भड़का दिया और BCCI के धैर्य की परीक्षा ले डाली।

यह भी पढ़े: छक्का मारो या बैंक बैलेंस बढ़ाओ… तिलक हर फील्ड में फुल ऑन सुपरस्टार!

BCCI का अल्टीमेटम

मोहसिन नकवी के इस विवादित रवैए ने BCCI को कड़े रुख़ अपनाने पर मजबूर कर दिया है। BCCI सेक्रेटरी देवजीत साइकिया ने हालांकि नकवी को सुधार का मौका दिया है और उम्मीद जताई है कि वह एशिया कप की ट्रॉफी जल्द से जल्द भारतीय टीम को लौटाएंगे। लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ, तो BCCI ने साफ कर दिया है कि इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साइकिया के मुताबिक, BCCI इस मामले को लेकर नवंबर में दुबई में होने वाली ICC की कॉन्फ्रेंस में औपचारिक विरोध दर्ज कराएगा और शिकायत करेगी। यानी मोहसिन नकवी के पास भारत को ट्रॉफी लौटाने के लिए अक्टूबर तक का समय बचा है, और इसके बाद BCCI कोई भी कदम उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है।

फाइनल मैच का सार

एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से मात दी। टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 20 ओवर में 146 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने धैर्य और रणनीति के साथ खेलते हुए 147 रनों का पीछा 20वें ओवर में 5 विकेट गंवाकर पूरा किया और खिताबी जीत अपने नाम कर ली।  Asia Cup 2025 Trophy Controversy