Natu Natu Song : अपने गीत ‘‘नाटु नाटु’ पर गायक काल भैरव और राहुल ऑस्कर में देंगे प्रस्तुति

Screenshot 2023 03 01 115923
Natu Natu Song: Singers Kaal Bhairav and Rahul will perform at the Oscars on their song "Natu Natu".
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Mar 2023 05:35 PM
bookmark
Natu Natu Song : एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के गीत ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस गीत पर प्रस्तुति देंगे।गीत ‘नाटु नाटु’ अकादमी पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ मूल (ओरिजनल) गीत की श्रेणी में नामित है।‘द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (एएमपीएएस) ने मंगलवार देर रात अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम खाते पर यह जानकारी दी।

Natu Natu Song :

  अकादमी ने लिखा, ‘‘ काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज 95वें ऑस्कर समारोह में ‘नाटु नाटु’ पर प्रस्तुति देंगे। एबीसी पर रविवार 12 मार्च को ऑस्कर का सीधा प्रसारण देखें।’’ ऑस्कर में प्रस्तुति देने का मौका मिलने पर सिप्लीगुंज ने कहा, ‘‘ यह जिंदगी भर याद रहने वाला पल होगा।’’ इस श्रेणी में गीत ‘नाटु नाटु’ का मुकाबला फिल्म ‘टेल इट लाइक अ वुमन’ के गीत ‘अपलॉज’, ‘टॉप गन: मावेरिक’ के गीत ‘होल्ड माई हैंड’, ‘ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर’ के ‘लिफ्ट मी अप’ और ‘एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स’ के ‘दिस इज़ ए लाइफ’ गीत के साथ है।

Science Chief of NASA : इतिहास मे पहली बार महिला को नासा का विज्ञान प्रमुख नियुक्त किया।

तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है। ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’। गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है।

Gurugram: जी 20 के भ्रष्टाचार विरोधी ग्रुप की बैठक गुरुग्राम में शुरू

अगली खबर पढ़ें

Lock Upp 2- अर्चना गौतम, उर्फी जावेद समेत ये हैं 12 कंफर्म कंटेस्टेंट की लिस्ट

Picsart 23 03 01 08 31 11 396
Lock Upp 2 Confirmed Contestant list
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 10:30 PM
bookmark

Lock Upp 2 - ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रसारित होने वाला बिग बॉस के थीम पर आधारित रियलिटी शो लॉकअप के दूसरे सीजन की तैयारियां शुरू हो चुकी है। जल्द ही इसका दूसरा सीजन ऑन एयर हो जाएगा। बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के रियलिटी शो के दूसरे सीजन के फाइनल कंटेस्टेंट की लिस्ट सामने आ गई है। आने वाले सीजन में बिग बॉस 16 की फाइनलिस्ट अर्चना गौतम और सोशल मीडिया स्टार उर्फी जावेद समेत 12 कंटेस्टेंट हिस्सा लेने वाले हैं। आइए जानते हैं वह 12 कंटेस्टेंट कौन है जो लॉकअप के दूसरे सीजन में लॉकअप के अंदर कैद होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

Lock Upp 2 Confirmed Contestant List-

रियलिटी शो लॉकअप के दूसरे सीजन में हिस्सा लेने वाले कंफर्म कंटेस्टेंट की जो लिस्ट सामने आई है, उसमें अर्चना गौतम (Archana Gautam), मिस्टर फैजू (Mr Faisu), ऊर्फी जावेद (Urfi Javed), सौंदर्या शर्मा (Saundarya Sharma) वीर दास (Vir Das), बसीर अली (Baseer Ali) दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal), ईशान सहगल (Ieshaan Sehgal), शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra), देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee), विशाल आदित्य सिंह (Vishal Aditya Singh), सलमान जैदी (Salman Zaidi) का नाम शामिल है।

Zwigato Trailer- कपिल शर्मा की फिल्म ‘Zwigato’ 17 मार्च को होगी रिलीज

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुकपर लाइक करें या ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Cooking Show में रेस्टोरेंट का बना बिरयानी लेकर पहुंची कंटेस्टेंट, देखे जज का रिएक्शन

Picsart 23 02 28 11 47 24 996
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 12:46 PM
bookmark
Pakistan Cooking Show- पाकिस्तानी कुकिंग शो ' द किचन मास्टर शो (The Kitchen Master show) का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें शो में ऑडिशन के लिए पहुंची एक कंटेस्टेंट खुद के हाथ का बना खाना ले आने के बजाय, रेस्टोरेंट से बना हुआ बिरयानी लेकर पहुंची। उसके इस व्यवहार पर जज का जो रिएक्शन देखने को मिला उसे देखकर किसी की भी हंसी छूट जाए।

Pakistani Cooking Show Video gone Viral-

दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो अंबर जैदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है। 'द किचन मास्टर शो ' से जुड़े हुए इस वीडियो में एक महिला कंटेस्टेंट एक डिस्पोजल कंटेनर में बिरयानी लेकर जज के सामने पहुंचती है। जब जज द्वारा उससे सवाल पूछा जाता है कि आप इस डिब्बे में खाने का सामान क्यों लेकर आई हो, उसे प्लेट में लेकर क्यों नहीं आई? इसके जवाब में वह महिला बताती है कि वह अपने एरिया के सबसे अच्छे रेस्तरां से बिरयानी खरीद कर ले आई है। इस पर जब शो के जज उससे सवाल पूछते हैं, कि वो रेस्त्रां से बना हुआ बिरयानी लेकर क्यों आई है, उसने खुद से क्यों नहीं बनाया? तो महिला जवाब देती है कि "मैं इसलिए यह बिरयानी लेकर आई हूं, क्योंकि मैं खुद भी इस तरह की बिरयानी बना सकती हूं" इसके साथ ही महिला आगे यह भी कहती है- 'हमें कुछ खाने का सामान लेकर आने को कहा गया था यह नहीं कहा गया था कि सामान खुद से बनाकर लाना है।' शो के जज जब उस महिला को यह समझाने का प्रयास करते हैं कि ये एक कुकिंग शो है, और ऑडिशन में उसकी कुकिंग प्रतिभा को आंका जाएगा, इसके लिए उसे खुद के हाथ का बना खाना लेकर आना चाहिए था। तो महिला बार-बार एक ही बात दोहराते नजर आती है कि वह भी उसी तरह की बिरयानी बना सकती है। बात यहीं पर खत्म नहीं होती है। शो के जज जब महिला से परेशान हो उसे बाहर जाने के लिए कहते हैं, तो वह बाहर जाने के लिए भी तैयार नहीं होती। और लगातार जज से बहस करती नजर आ रही है। कुकिंग शो (Cooking Show) का यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो पर जमकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

National Science Day : प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर सभी वैज्ञानिकों को बधाई दी