Tuesday, 7 May 2024

Science Chief of NASA : इतिहास मे पहली बार महिला को नासा का विज्ञान प्रमुख नियुक्त किया।

Science Chief of NASA : अमेरीकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने पहली बार किसी महिला को विज्ञान प्रमुख( साइंस चीफ) नियुक्त…

Science Chief of NASA : इतिहास मे पहली बार महिला को नासा का विज्ञान प्रमुख नियुक्त किया।

Science Chief of NASA : अमेरीकी अन्तरिक्ष एजेंसी नासा ने पहली बार किसी महिला को विज्ञान प्रमुख( साइंस चीफ) नियुक्त किया है ।यह पद पहली बार किसी महिला को दिया गया है ।वाशिंगटन के नासा मुख्यालय ने बताया की निकोल फॉक्स लम्बे समय से सूर्य की स्टडी कर रही एक सीनियर साइंटिस्ट है

Science Chief of NASA :

बिल नेल्सन ने इनकी तारिफ करते हुए कहा है की निकोल ने कई बार दुनिया को सौर तूफानों से बचाया है ।फॉक्स सूर्य अध्यन करने वाले पार्कर सोलर प्रोब मिशन की सीनियर वैज्ञानिक के रूप मे काम कर चुकी है ।ये सौर तूफानों,सौर लहरो,सौर विकिरण से ग्रहो और उपग्रहो पर होने वाली प्रभावो की स्टडी कर रही है ।विज्ञान निदेशालय 7 बीलियन डॉलर के वार्षिक बजट वाली एक इकाई है ।
इनके पोर्टफोलियो मे ब्रम्हाण्ड के रहस्यो का पता लगनेके लिए 100 से भी अधिक नासा मिशन शामिल है जैसे की हम चन्द्रमा पर अन्तरिक्ष यात्रियों का समर्थन कैसे करे और क्या हम अकेले ही ब्रम्हाण्ड मे है ।फॉक्स आकाशगंगा के रहस्यों का पता लगाने के लिए कई मिशनो का संचालन करेंगी।

फॉक्स का कार्यकाल

नासा मे अपने कार्यकाल के दौरान  फॉक्स ने कई ऐसे अध्यन किये ही जो सरहनीय है जैसे सूर्य का अध्यन करते हुए ये पता लगाया की इसकी निरंतर सौर हवा पृथ्वी और अन्य ग्रहो को कैसे प्रभावित करती है ।2021 मे उन्हे कार्ल सागन मेमोरियल अवार्ड भी मिला जो उन्हे हेलियोफिजीक्स के क्षेत्र मे अमेरिकन एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ले द्वारा दिया गया।2020 मे उन्हे नासा की ओर से विशिष्ट नेतृत्व पदक भी मिला था।नासा का यह नया रिसर्च हमे यह बताता है  की सूर्य अंतरिक्ष कीप्रकृती को कैसे प्रभावित करता है । यह अध्यन अंतरिक्ष की और ब्रह्माण्ड के विषय मे हमे और जानकारी देगा।

Related Post