बड़ी खबर: इंसपेक्टर के अपहरण में महिला एसएचओ व सिपाही के खिलाफ एफआईआर

Download 13
बड़ी खबर:
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:48 AM
bookmark
बड़ी खबर: सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली नगर में एक पुलिस निरीक्षक के कथित अपहरण के मामले में अदालत के आदेश पर महिला थाने की तत्‍कालीन प्रभारी निरीक्षक और एक सिपाही के खिलाफ संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सोमेन बर्मा ने बताया कि अदालत के आदेश पर महिला निरीक्षक और सिपाही के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है। उन्होंने बताया कि मामले की विवेचना की जा रही है और पुलिस निरीक्षक निशू तोमर का पता लगाने के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।

बड़ी खबर:

पुलिस के अनुसार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) के आदेश पर कोतवाली थाने में सुलतानपुर की तत्‍कालीन महिला थानाध्यक्ष (निरीक्षक) मीरा कुशवाहा और एक महिला सिपाही के खिलाफ शनिवार को अपहरण की धारा में मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को ही एसपी ने महिला थानाध्यक्ष कुशवाहा को निलंबित कर दिया था । घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि सुलतानपुर जिले के हलियापुर थाने में तैनात रहे पुलिस निरीक्षक निशू तोमर के खिलाफ जुलाई माह में एसपी कार्यालय में तैनात एक महिला सिपाही ने दुष्कर्म का आरोप लगाया था। उन्होंने बताया कि इसी सिलसिले में तोमर के खिलाफ कोतवाली नगर में संबंधित धाराओं के अधीन पुलिस ने मामला दर्ज किया । तोमर के खिलाफ सिपाही के घर में घुसकर मारपीट करने, धमकी देने तथा गाली-गलौज करने और पैसे के लेनदेन की धाराएं भी लगाई गई थी।

बड़ी खबर:

पुलिस सूत्रों के अनुसार पहले इस मामले की विवेचना कोतवाली नगर के प्रभारी राम आशीष उपाध्याय को मिली, लेकिन पीड़िता सिपाही ने उन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया, जिसके बाद यह मामला महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा के पास स्थानांतरित कर दिया गया । इस बीच 22 सितंबर को मीरा कुशवाहा को जिला सत्र न्‍यायालय में तोमर के मौजूद होने की सूचना मिली तो वह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और आरोपी पुलिस निरीक्षक को पकड़कर महिला थाने लेकर आयी । इसी दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस निरीक्षक तोमर रहस्यमय ढंग से गायब हो गये । तोमर की पत्नी कुसुम ने जब पति की खोजबीन की तो पुलिस ने बताया कि पूछताछ के बाद उनको छोड़ दिया गया था । 22 सितंबर से अब तक तोमर का पता नहीं लगने पर कुसुम ने अदालत की शरण ली और प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध किया था । मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रचना ने शुक्रवार को पीड़िता के प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए नगर कोतवाली पुलिस को तत्कालीन महिला थानाध्यक्ष मीरा कुशवाहा और तोमर के खिलाफ दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला सिपाही के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। अदालत के आदेश पर पुलिस ने नगर कोतवाली में मामला पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है।

 Jammu : भारत की जैव-अर्थव्यवस्था आठ गुनी बढ़ी: केंद्रीय मंत्री

अगली खबर पढ़ें

 Jammu : भारत की जैव-अर्थव्यवस्था आठ गुनी बढ़ी: केंद्रीय मंत्री

Download 11 2
Jammu News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar26 Nov 2025 09:45 AM
bookmark
Jammu : जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि मोदी सरकार के तहत पिछले आठ साल में भारत की जैव अर्थव्यवस्था आठ गुना बढ़ी है। वह यहां पर एक सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 2014 में 10 अरब डॉलर से बढ़कर यह 2022 में 80 अरब डॉलर तक पहुंच गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री ने कहा कि 2021 में हर दिन तीन जैव प्रौद्योगिकी स्टार्टअप बने और सिर्फ पिछले साल कुल 1,128 जैव प्रौद्योगिकी स्टार्टअप स्थापित किए गए। इससे इस क्षेत्र में तेजी से वृद्धि के संकेत मिलते हैं। सिंह ने यहां 'जैव विज्ञान और रासायनिक प्रौद्योगिकी में उभरते रुझानों पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन- 2022' को संबोधित करते हुए कहा कि जैव प्रौद्योगिकी स्टार्टअप पिछले आठ वर्षों में 100 गुना बढ़कर 2022 में 5,300 से अधिक हो गए हैं। सम्मेलन का आयोजन श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय, स्कूल ऑफ बायोटेक्नोलॉजी, जम्मू द्वारा किया गया था। सम्मेलन का आयोजन सीएसआईआर - आईआईआईएम, जम्मू और बायोटेक रिसर्च सोसाइटी ऑफ इंडिया के सहयोग से 3-5 दिसंबर तक किया जा रहा है।

MP NEWS : हार्ट अटैक, राहुल की यात्रा में जा रहा था

अगली खबर पढ़ें

MP NEWS : हार्ट अटैक, राहुल की यात्रा में जा रहा था

Download 10 1
हार्ट अटैक,
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 01:27 PM
bookmark
MP NEWS : सुसनेर (मप्र)। मध्यप्रदेश के आगर मालवा जिले के सुसनेर में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहे कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की शनिवार को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी । अधिकारी ने बताया कि मरने वाले व्यक्ति की पहचान राजगढ़ जिले के जीरापुर कस्बे के निवासी मांगीलाल शाह (55) के रुप में की गयी है । अनुमंडल चिकित्सा अधिकारी मनीष कुरील ने बताया कि आगर मालवा जिले के सुसनेर में वह भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जा रहा था, तभी उसे दिल का दौरा पड़ा। कांग्रेस कार्यकर्ता उसे सुसनेर सिविल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारी ने कहा कि डॉक्टरों ने पोस्टमार्टम कराने पर जोर दिया लेकिन उनके समर्थक शव को अंतिम संस्कार के लिए ले गए।

Mumbai News : कर्फ्यू नहीं, धारा 144 लागू : पुलिस