Raju Srivastav : जब दिल के दर्द को छुपा नहीं पाए थे राजू श्रीवास्तव

Picsart 22 08 11 12 10 39 432
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 01:43 AM
bookmark
Raju Srivastav :  ग्रेटर नोएडा। राजू श्रीवास्तव के रूप में देश ने एक प्रतिभावान कलाकार को खो दिया है। राजू श्रीवास्तव ने हास्य कलाकार के रूप में अपनी अलग पहचान बनाई थी, लेकिन उनके दिल में फिल्म जगत से मिले अनुभव और दर्द को वह छुपा भी नहीं पाते थे, यही कारण है कि जब यमुना एक्सप्रेसवे फिल्म सिटी के निर्माण की बात आई तो वो उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में इससे जुड़े और कई बार ग्रेटर नोएडा फिल्म सिटी की समीक्षा के लिए आए भी थे। उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक की और फिल्म सिटी की साइट का निरीक्षण किया था। उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष के रूप में राजू श्रीवास्तव पिछले साल 10 फरवरी को ग्रेटर नोएडा में फिल्म सिटी की प्रगति की समीक्षा करने के लिए आए थे। तब उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा था कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में उन प्रतिभाओं को सपने सच करने मौका दिया है, जो मुंबई में काम के लिए भूखे प्यासे भटक रही हैं। उन्होंने कहा था कि यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में बनने वाली फिल्म सिटी से इन कलाकारों को घर में बैठे रोजगारों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

Raju Srivastav :

राजू श्रीवास्तव ने कहा था कि मुंबई, हैदराबाद, चैनई में फिल्म सिटी है, लेकिन उत्तर प्रदेश में इसके बनाए जाने क्यों हो-हल्ला मच रहा है। उन्होंने कहा था कि मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री को यहां शिफ्ट नहीं किया जा रहा है, बल्कि यह सुविधाओं का विस्तार है। जहां लोगों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी। वे वहीं पर जाएंगे। यमुना प्राधिकरण में विकसित होने वाली फिल्म सिटी में फिल्म निर्माण की सभी सुविधाएं होंगी। प्री से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन तक का काम यहां होगा। राजू श्रीवास्तव बॉलीवुड में मौका न मिलने का दर्द और अनुभव छिपा नहीं पाये थे, कहा कि यूपी की प्रतिभाएं मुंबई में काम के लिए भूखे-प्यासे भटक रही हैं। यह फिल्म सिटी उनके सपनों को सच करेगी। लेकिन, फिल्म सिटी के निर्माण के सपना पूरा होने से पहले ही दुनिया से रुखसत हो गए। फिल्म शूटिंग का हब बनाने में रही अहम भूमिका उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष राजू श्रीवास्तव की यूपी को फिल्मों की शूटिंग हब बनाने में अहम भूमिका रही। उनके प्रयासों का ही नतीजा है कि अब यूपी हिंदी व भोजपुरी फिल्म निर्माताओं का पसंदीदा पड़ाव बन गया है। बालीवुड के नामचीन निर्माता निर्देशक सुनहरे पर्दे के सुपर स्टारों के साथ फिल्मों की शूटिंग के लिए यूपी की लोकेशन की तरफ रुख कर रहे हैं। राजू श्रीवास्तव के साढ़े तीन वर्ष के कार्यकाल में यूपी में फिल्मों की खूब शूटिंग हुई और यह सिलसिला बदस्तूर जारी है। यह बात दीगर है कि प्रदेश में फिल्म सिटी और प्रोडेक्शन हाउस बनाने समेत फिल्मकारों के लिए अन्य सहूलियतें मुहैया कराने का उनका सपना पूरा नहीं हो सका।   [video width="480" height="270" mp4="https://chetnamanch.com/wp-content/uploads/2022/09/raju-srivastava.mp4"][/video] राजू श्रीवास्तव ने 14 मार्च 2019 को यूपी फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभाला था। बालीवुड को यूपी की ओर आकर्षित करने में उनकी अहम भूमिका रही। प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद नई फिल्म बनाने से लेकर ग्रेटर नोएडा में प्रस्तावित फिल्म सिटी तक का खाका खींचने तक में उनकी सक्रिय भागीदारी रही। मुंबई में दिग्गज फिल्म निर्माता निर्देशकों से लेकर सुपर स्टार कलाकारों तक को उन्होंने न केवल यूपी में फिल्म की शूटिंग के लिए तैयार किया, बल्कि राज्य सरकार की ओर से सहूलियतें मुहैया कराने में भी पीछे नहीं रहे।

Raju Srivastava- बचपन से था मिमिक्री का शौक, इस शो से मिली पहचान, बॉलीवुड की इन फिल्मों में किया काम

सत्य प्रकाश श्रीवास्तव यानि राजू श्रीवास्तव की कोशिशों का ही नतीजा है कि आज यूपी में तमाम लोकेशन पर फिल्मों की लगातार शूटिंग हो रही है और प्रदेश की पहचान फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने वाले राज्य के रूप में बनी है। मोशन पिक्चर एसोसिएशन समेत बालीवुड से जुड़े तमाम लोग यूपी में फिल्म क्षेत्र में निवेश और फिल्म उद्योग को रफ्तार देने की मंशा से राजू श्रीवास्तव के साथ जुड़े थे। राजू यूपी में फिल्मकारों की सहूलियत के लिए प्रोडक्शन हाउस बनवाने के लिए सक्रिय भी थे, लेकिन उनकी यह हसरत उनके जीवित रहते पूरी नहीं हो सकी। उप्र फिल्म बंधु के उप निदेशक दिनेश सहगल के मुताबिक फिल्म विकास परिषद के अध्यक्ष का पदभार संभालने के बाद राजू श्रीवास्तव प्रदेश में फिल्म उद्योग स्थापित करने की दिशा में लगातार प्रयत्नशील थे। यूपी फिल्म बंधु और फिल्म विकास परिषद की बैठकों में उठाए जाने वाले मुद्दों को लेकर वह लगातार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और शासन के आला अधिकारियों से चर्चा करके प्रदेश में फिल्म उद्योग को रफ्तार देने की कोशिश करते थे।
अगली खबर पढ़ें

PM Care Fund: पीएम केयर्स फंड, जानिए कौन कौन बनाए गए हैं नए ट्रस्टी

Modi and ratan tata
PM Care Fund
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 07:54 AM
bookmark

PM Care Fund: प्रधानमंत्री के नाम से संचालित होने वाले पीएम केयर्स फंड की समिति में कुछ लोगों को शामिल किया गया है। इस ट्रस्ट में देश के जाने माने उद्योगपति समेत अन्य हस्तियां शामिल है। देश के जाने माने उद्योगपति रतन टाटा को जहां ट्रस्टी बनाया गया है, वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज केटी थॉमस और लोकसभा के पूर्व डिप्टी स्पीकर करिया मुंडा समेत शामिल हैं।

PM Care Fund

केंद्र सरकार की ओर बुधवार को एक आधिकारिक बयान जारी किया गया। जिसमे पीएम केयर्स फंड के ट्रस्टियों के नामों की जानकारी दी गई। आपको बता दें कि मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में ट्रस्ट की बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण समेत नव नियुक्त सदस्यों ने भाग लिया। अमित शाह और निर्मला सीतारमण भी बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज में शामिल हैं।

प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री ने नए ट्रस्टियों का पीएम केयर्स फंड का अभिन्न अंग बनने पर स्वागत किया। इसके साथ ही पीएम केयर्स फंड के सलाहकार बोर्ड के सदस्यों के नामों का ऐलान किया गया है। पूर्व नियंत्रक और महालेखा परीक्षक राजीव महर्षि, इंफोसिस फाउंडेशन की पूर्व अध्यक्ष सुधा मूर्ति और टीच फॉर इंडिया के सह-संस्थापक आनंद शाह को सलाहकार बोर्ड में नामित किया गया है।

प्रधानमंत्री ने कहा नए ट्रस्टियों और सलाहकारों की भागीदारी से पीएम केयर्स फंड के कामकाज को व्यापक दृष्टिकोण मिलेगा। बयान में कहा गया ष्बैठक में इस बात पर चर्चा की गई कि न केवल राहत सहायता के माध्यम से, बल्कि शमन उपायों और क्षमता निर्माण के माध्यम से भी, आपातकालीन और संकट की स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए पीएम केयर्स का एक बड़ा दृष्टिकोण है।

आपको बता दें कि 2020 में कोरोना महामारी के चलते आपातकालीन राहत उपायों के उद्येश्य से पीएम केयर्स फंड को गठन किया गया था। प्रधानमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष हैं। इसमें दिया जाने वाले सभी सहयोग को आयकर से पूरी तरह मुक्त रखा गया है।

अगली खबर पढ़ें

Dadri News : दुधारू नस्ल के मवेशियों का करें चयन : डा. कुँवर घनश्याम

New 2 2
Select milch breed cattle : Dr. Kunwar Ghanshyam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar21 Sep 2022 08:45 PM
bookmark
Dadri News : पशुपालन विशेषज्ञ डा. कुँवर घनश्याम ने कहा कि कृषको को अधिक दूध उत्पादन लेने के लिए गाय भैसो की दुधारू नस्लों का चुनाव करना चाहिये। वे दादरी स्थित विकास खंड सभागार में डेयरी फार्मिंग  में वैज्ञानिक प्रबंधन विषय पर संबोधित कर रहे थे। डा. घनश्याम ने कहा कि भैंसो में मुर्रा भैंस उत्तम होती है। वहीं देशी गायो में साहीवाल, गिर नस्ल की गायों को पालना उचित है। भैंसो को प्रत्येक 2.5 ली. दूध उत्पादन पर 1 किग्रा. रातिव/दाना की मात्रा देनी चाहिए। गला घोंटू, खुरपका, मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए पशु चिकित्साधिकारी से मिलकर टीकाकरण कराना चाहिए। पशुओं के लिए स्वच्छ पानी का प्रबन्ध होना अति आवश्यक है। प्रशिक्षण में एडीओ कृषि रक्षा ब्लाक-दादरी प्रीतम सिंह, ये विभाग द्वारा चलायी जा रही योजनाओं के बारे में बताया। इस अवसर पर श्रीमती नंदा रानी वर्मा, प्रभारी बाल विकास विकास खण्ड, अमित कुमार, सीमा गौतम, हेमलता सरोदन, निम्मो आदि लाभार्थियों ने भाग लिया।