Vaishno devi Yatra: बिना rfid कार्ड के यात्रा नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, देना होगा निर्धारित जुर्माना

IMG 20221219 113102
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 09:24 PM
bookmark
आगामी नववर्ष पर अधिकतर लोग माता vaishno devi yatra को प्रारम्भ करने और माता के दर्शन प्राप्त कर नये साल की शुरूआत करने का मनोयोग बनाते हैं और इसी कारण वहां भारी संख्या में लोगों की तादाद देखने को मिलती हैं। ऐसे में कोई अप्रिय घटना न घटे इसके पुख्ता इंतजाम की तैयारी प्रशासन ने शुरू कर दी है।

क्या हैं प्रशासन के सुरक्षा इंतजाम?

खबर के मुताबिक तय संख्या में ही लोग अब प्रतिदिन दर्शन प्राप्त कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें rfid कार्ड अपने साथ रखना होगा। इस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड ने प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी के साथ-साथ नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटरा हेलीपैड, श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है जो कि श्रद्धालुओं के पास rfid कार्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। पिछले वर्ष Vaishno devi yatra के दौरान लोगों में भगदड़ की स्थिति देखने को मिली थी जिसके कारण इस वर्ष पहले से ही सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि लोगों को यह rfid कार्ड vaishno devi yatra के दौरान अपने साथ रखना होगा और वापसी के समय इसे निर्धारित स्थान या काउंटर पर वापस करना होगा। बिना कार्ड के यात्रा करने और कार्ड के वापस न करने, दोनों ही स्थितियों में श्रद्धालुओं को जुर्माने के तौर पर एक निश्चित राशि जमा करनी पड़ेगी। एवं इस कारण से उनकी यात्रा भी रद्द की जा सकती है। यह जुर्माना राशि इस समय के लिए 100 रुपये निर्धारित की गयी है। श्राइन बोर्ड प्रशासन के प्रमुख अंशुल गर्ग ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव के साथ शुरू कर दी गयी है ताकि vaishno devi yatra के दौरान कोई भी घटना न घटित हो। Rfid कार्ड के होने से भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होती है और भगदड़ आदि की संभावना भी कम हो जाती है जिससे श्रद्धालु बिना किसी दिक्क़त के मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे।
Lucknow: राम मंदिर निर्माण से 10 गुना बढ़ जाएगा पर्यटन : योगी आदित्यनाथ
अगली खबर पढ़ें

Assam News : असम के नागांव में कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू

Assam
Anti-encroachment drive begins amid tight security in Nagaon, Assam
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Dec 2022 05:08 PM
bookmark
बटद्रवा (असम)। असम के नागांव जिले में वैष्णव संत श्रीमंत शंकरदेव के जन्म स्थल के समीप कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाने का सबसे बड़ा अभियान सोमवार को शुरू हुआ।

Assam News

नागांव की पुलिस अधीक्षक लीना डोले ने पत्रकारों को बताया कि संतीजन बाजार इलाके में सुबह अतिक्रमण रोधी अभियान शुरू किया गया। यह अभी तक शांतिपूर्ण रहा है। इस अभियान के लिए 600 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है। एसपी ने बताया कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण को हटाने के लिए चार गांवों में अभियान चलाया जा रहा है।

Job Update- एम्स गोरखपुर में 92 पदों पर आवेदन करने की आज आखिरी तारीख

डोले ने कहा कि संतीजन बाजार के बाद हम हैदुबी इलाके में अतिक्रमण हटाएंगे और वहां लगने वाले वक्त के अनुसार हम बाकी के दो गांवों में अभियान चलाने पर फैसला लेंगे। ढिंग राजस्व मंडल के तहत आने वाले इलाकों में अगले कुछ दिनों में 1,200 बीघा से अधिक जमीन पर कथित अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाया जाएगा।

Tripura News : पीएम दौरे को लेकर त्रिपुरा पहुंचे प्रभारी डा.महेश शर्मा

Assam News

एसपी ने बताया कि इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। वरिष्ठ अधिकारियों की अगुवाई में पुलिस बल 13 दिसंबर से यहां डेरा डाले हुआ है। उन्होंने तब से यहां फ्लैग मार्च निकाले हैं। उन्होंने कहा के लोग हमारे साथ सहयोग कर रहे हैं।

Noida News : सरस्वती शिशु मंडल में चलाया वोडर आईडी अभियान

इलाके में 80 प्रतिशत से अधिक लोगों ने अपने घर, दुकानें तथा अन्य ढांचे हटा दिए हैं और यहां से चले गए हैं। जिला प्रशासन ने जमीन खाली कराने के लिए अक्टूबर में 1,000 से अधिक परिवारों नोटिस भेजे थे। प्रभावित लोगों ने सरकार से उन्हें वैकल्पिक जगह मुहैया कराने की अपील की है। पिछले विधानसभा चुनाव में यहां अतिक्रमण हटाना भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का प्रमुख चुनावी मुद्दा था।
अगली खबर पढ़ें

Tripura News : पीएम दौरे को लेकर त्रिपुरा पहुंचे प्रभारी डा.महेश शर्मा

Mahesh sharma
Tripura News: In-charge Dr. Mahesh Sharma reached Tripura for PM's visit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar19 Dec 2022 05:06 PM
bookmark
Tripura News :  गौतमबुद्घनगर के सांसद व त्रिपुरा के भाजपा प्रभारी डा. महेश शर्मा गत 3 दिनों से त्रिपुरा प्रवास पर हैं। प्रधानमंत्री के त्रिपुरा आगमन पर सांसद व त्रिपुरा प्रभारी ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री ने त्रिपुरा के उज्जवल भविष्य के दृष्टिगत वहां की जनता के लिए कई परियोजनाओं का लोकार्पण/ शिलान्यास किया। जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण एवं शहरी) के तहत 205000 लाभार्थियो का अपना घर प्राप्त हुआ। कई महिलाओं को तो पहली बार उनके नाम पर कोई संपत्ति दर्ज हुई है।

Tripura News :

आनन्दपुर अगरतला में स्टेट इंस्टीच्यूट आफ होटल मैनेजमेंट का उद्घाटन किया। पहली बार अगरतला गवरमेंट डेन्टल कालेज एवं आईजीएम हास्पिटल का उद्घाटन किया। 112 रोड प्रोजेक्टों का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का लोकार्पण किया तथा प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना तृतीय चरण के तहत 214 करोड की लागत से 232 किमी सड़कों का लोकापर्ण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डा. मानिक शाहा, सुश्री प्रतिमा भौमिक, जिष्णु देव उप मुख्यमंत्री त्रिपुरा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री, परमजीत सिंह मंत्री त्रिपुरा, विप्लव देव, सांसद राज्यसभा, राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. संबित पात्रा, प्रदेशाध्यक्ष राजीव भट्टाचार्जी, त्रिपुरा प्रभारी, डा. महेश शर्मा, चुनाव प्रभारी डा. महेन्द्र सिंह, चुनाव सह प्रभारी समीर ओरान व संगठन महामंत्री फनेन्द्रनाथ शर्मा उपस्थित रहे।