Vaishno devi Yatra: बिना rfid कार्ड के यात्रा नहीं कर सकेंगे श्रद्धालु, देना होगा निर्धारित जुर्माना

क्या हैं प्रशासन के सुरक्षा इंतजाम?
खबर के मुताबिक तय संख्या में ही लोग अब प्रतिदिन दर्शन प्राप्त कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें rfid कार्ड अपने साथ रखना होगा। इस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड ने प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी के साथ-साथ नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटरा हेलीपैड, श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है जो कि श्रद्धालुओं के पास rfid कार्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। पिछले वर्ष Vaishno devi yatra के दौरान लोगों में भगदड़ की स्थिति देखने को मिली थी जिसके कारण इस वर्ष पहले से ही सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि लोगों को यह rfid कार्ड vaishno devi yatra के दौरान अपने साथ रखना होगा और वापसी के समय इसे निर्धारित स्थान या काउंटर पर वापस करना होगा। बिना कार्ड के यात्रा करने और कार्ड के वापस न करने, दोनों ही स्थितियों में श्रद्धालुओं को जुर्माने के तौर पर एक निश्चित राशि जमा करनी पड़ेगी। एवं इस कारण से उनकी यात्रा भी रद्द की जा सकती है। यह जुर्माना राशि इस समय के लिए 100 रुपये निर्धारित की गयी है। श्राइन बोर्ड प्रशासन के प्रमुख अंशुल गर्ग ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव के साथ शुरू कर दी गयी है ताकि vaishno devi yatra के दौरान कोई भी घटना न घटित हो। Rfid कार्ड के होने से भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होती है और भगदड़ आदि की संभावना भी कम हो जाती है जिससे श्रद्धालु बिना किसी दिक्क़त के मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे।Lucknow: राम मंदिर निर्माण से 10 गुना बढ़ जाएगा पर्यटन : योगी आदित्यनाथ
अगली खबर पढ़ें
क्या हैं प्रशासन के सुरक्षा इंतजाम?
खबर के मुताबिक तय संख्या में ही लोग अब प्रतिदिन दर्शन प्राप्त कर सकेंगे और इसके लिए उन्हें rfid कार्ड अपने साथ रखना होगा। इस व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए श्राइन बोर्ड ने प्रवेश द्वार दर्शनी ड्योढ़ी के साथ-साथ नए ताराकोट मार्ग के प्रवेश द्वार, कटरा हेलीपैड, श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन आदि पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की है जो कि श्रद्धालुओं के पास rfid कार्ड की उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे। पिछले वर्ष Vaishno devi yatra के दौरान लोगों में भगदड़ की स्थिति देखने को मिली थी जिसके कारण इस वर्ष पहले से ही सारी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि लोगों को यह rfid कार्ड vaishno devi yatra के दौरान अपने साथ रखना होगा और वापसी के समय इसे निर्धारित स्थान या काउंटर पर वापस करना होगा। बिना कार्ड के यात्रा करने और कार्ड के वापस न करने, दोनों ही स्थितियों में श्रद्धालुओं को जुर्माने के तौर पर एक निश्चित राशि जमा करनी पड़ेगी। एवं इस कारण से उनकी यात्रा भी रद्द की जा सकती है। यह जुर्माना राशि इस समय के लिए 100 रुपये निर्धारित की गयी है। श्राइन बोर्ड प्रशासन के प्रमुख अंशुल गर्ग ने बताया कि यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव के साथ शुरू कर दी गयी है ताकि vaishno devi yatra के दौरान कोई भी घटना न घटित हो। Rfid कार्ड के होने से भीड़ को नियंत्रित करने में आसानी होती है और भगदड़ आदि की संभावना भी कम हो जाती है जिससे श्रद्धालु बिना किसी दिक्क़त के मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकेंगे।Lucknow: राम मंदिर निर्माण से 10 गुना बढ़ जाएगा पर्यटन : योगी आदित्यनाथ
संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







