शुरू हुआ ई-वोटिंग का युग, अब वोट डालने के लिए पोलिंग बूथ की जरूरत नहीं

E Voting
E-Voting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 06:21 PM
bookmark
E-Voting : बिहार ने भारत में एक नया इतिहास रच दिया है। यहां पहली बार मोबाइल के जरिए ई-वोटिंग (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग) की सुविधा दी गई है। यह प्रयोग निकाय उपचुनावों में हुआ और इससे बिहार देश का पहला ऐसा राज्य बन गया जहां मोबाइल आधारित ई-वोटिंग को आधिकारिक रूप से लागू किया गया है। राज्य चुनाव आयुक्त दीपक प्रसाद ने जानकारी दी कि ई-वोटिंग के लिए पात्र 70.20% वोटर्स ने इस नई तकनीक के जरिए मतदान किया, जबकि बाकी लोगों ने पारंपरिक पोलिंग सेंटर पर जाकर वोट डाले। इस ऐतिहासिक प्रक्रिया में पूर्वी चंपारण की बिभा कुमारी देश की पहली महिला ई-वोटर बनीं, जबकि मुन्ना कुमार पहले पुरुष ई-वोटर के रूप में सामने आए।

क्या है ई-वोटिंग और कैसे करता है काम?

ई-वोटिंग यानी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें मतदाता अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या किसी अधिकृत कियोस्क से घर बैठे वोट डाल सकते हैं। इसके लिए एक विशेष ऐप ‘e-SECBHR’ बनाया गया है, जो फिलहाल केवल एंड्रॉयड मोबाइल पर उपलब्ध है।

कैसे कर सकेंगे ई-वोटिंग?

वोटर को ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। मोबाइल नंबर को वोटर लिस्ट में दर्ज मोबाइल नंबर से लिंक करना होगा। पहचान के लिए वोटर ID का वेरिफिकेशन किया जाएगा। एक मोबाइल नंबर से अधिकतम दो वोटर्स लॉगिन कर सकेंगे। एक बार वोट डालने के बाद दोबारा वोट डालना संभव नहीं होगा। मतदान सिर्फ तय तिथि को ही किया जा सकेगा।

कितनी सुरक्षित है ई-वोटिंग?

इस पूरी प्रणाली को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी के जरिए सुरक्षित बनाया गया है, जिससे डाले गए वोट को कोई बदल नहीं सकता। इसके अलावा, फेस रिकग्निशन सिस्टम (FRS) से पहचान सुनिश्चित की जाती है OCR (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन) से वोटों की गिनती तेज और सटीक होती है। ईवीएम स्ट्रॉन्गरूम की तर्ज पर डिजिटल लॉक से डेटा की सुरक्षा होती है। ई-वोटिंग में EVM की तरह VVPAT जैसी ऑडिट ट्रेल भी जोड़ी गई है। चुनाव आयोग ने बताया कि यह प्रणाली खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो मतदान केंद्र तक नहीं पहुंच सकते जैसे प्रवासी मजदूर, दिव्यांग, बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मतदाता।

दुनिया में कब शुरू हुई थी ई-वोटिंग?

ई-वोटिंग की शुरुआत सबसे पहले एस्टोनिया ने साल 2005 में की थी। इसके बाद बेल्जियम, जर्मनी, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रेलिया, फिलीपींस जैसे देशों में भी इसे अपनाया गया। हालांकि, कई देशों ने इसे बाद में सुरक्षा कारणों से स्थगित या बंद भी कर दिया।

क्या कहता है यह कदम?

बिहार का यह कदम न सिर्फ तकनीकी नवाचार की ओर इशारा करता है, बल्कि यह लोकतंत्र को ज्यादा समावेशी, सुविधाजनक और आधुनिक बनाने की दिशा में भी एक बड़ा प्रयास है। अब देखना होगा कि भविष्य में यह प्रणाली कितने बड़े स्तर पर अपनाई जाती है और देश के अन्य राज्यों तक कब पहुंचती है। E-Voting

भारत में पहली बार मोबाइल ऐप से होगी वोटिंग – जानिए क्या है प्रक्रिया ?

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

संविधान बनाम मनुस्मृति: थरूर के बयान से कांग्रेस में खींची नई लकीर?

Shashi Tharoor
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 11:38 AM
bookmark
Shashi Tharoor : कांग्रेस सांसद शशि थरूर का राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को लेकर दिया गया ताजा बयान राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। मनुस्मृति बनाम संविधान की बहस के बीच थरूर ने कहा है कि "RSS और बीजेपी अब पहले जैसे नहीं रहे। वे बदल चुके हैं।" उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल BJP व RSS पर संविधान से छेड़छाड़ के आरोप लगा रहे हैं।

"अब RSS पहले से बदल चुका है"- थरूर

एक कार्यक्रम के दौरान थरूर ने कहा, "ऐतिहासिक रूप से ये बात सही है कि जब संविधान बना था, तब कुछ लोगों ने उसमें मनुस्मृति का ज़िक्र न होने को आलोचना की थी। गोलवलकर जी ने इसे एक कमी माना था। लेकिन अब मुझे लगता है कि RSS उन पुराने विचारों से आगे बढ़ चुका है। आज वे क्या सोचते हैं, ये वही बेहतर बता सकते हैं।" थरूर का यह बयान इसलिए भी अहम है क्योंकि हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने RSS पर सीधा हमला बोलते हुए कहा था कि, "RSS और BJP को संविधान नहीं, मनुस्मृति चाहिए। वे बहुजनों और गरीबों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें फिर गुलाम बनाना चाहते हैं। लेकिन हम संविधान की रक्षा के लिए हर मोर्चे पर खड़े हैं।"

संविधान की प्रस्तावना को लेकर बढ़ा विवाद

इस विवाद की शुरुआत RSS के महासचिव दत्तात्रेय होसबले के उस बयान से हुई जिसमें उन्होंने कहा कि 1976 में आपातकाल के दौरान संविधान की प्रस्तावना में 'समाजवादी' और 'धर्मनिरपेक्ष' शब्दों को 'जबरन' जोड़ा गया था। होसबले ने इन्हें हटाने की वकालत की, जिसके बाद राजनीतिक तूफान खड़ा हो गया। राहुल गांधी ने X (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा,  "संविधान समानता, धर्मनिरपेक्षता और न्याय की बात करता है। ये बातें RSS और BJP को चुभती हैं। लेकिन हम कभी भी संविधान की ताकत को उनसे छीनने नहीं देंगे।"

कांग्रेस में मतभेद या रणनीति का हिस्सा?

थरूर के बयान को कुछ राजनीतिक विश्लेषक कांग्रेस की आंतरिक रणनीति में विविधता के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे पार्टी लाइन से अलग नरम रुख भी मान रहे हैं। हालांकि, थरूर ने अपने बयान में यह भी स्पष्ट किया कि वह सिर्फ अतीत और वर्तमान के फर्क की ओर इशारा कर रहे थे यह नहीं कि वह संघ के विचारों से सहमत हैं।

बिहार चुनाव से पहले सियासी ताना-बाना, ओवैसी ने महागठबंधन से गठजोड़ के दिए संकेत

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

प्यार में पड़ी पत्नी बनी हत्यारिन, खून से लिखा इश्क का काला अध्याय

Bikku Murder Case
Bihar News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:49 AM
bookmark
Bihar News : बिहार के औरंगाबाद जिले से रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसके प्रेमी की तलाश जारी है। यह मामला औरंगाबाद के बंदेया थाना क्षेत्र के अमौना गांव का है। 21 जून को गांव में बिक्कू नामक युवक का शव बरामद हुआ था। शव पर गंभीर चोट के निशान थे जिससे यह स्पष्ट हो गया कि उसकी हत्या की गई है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू की और बिक्कू के परिजनों के बयान के आधार पर संदिग्धों की सूची तैयार की।

प्रेमी के साथ मिलकर रची थी साजिश

जांच के दौरान पुलिस का शक मृतक की पत्नी पर गया। उसे हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की गई तो वह टूट गई और पूरे हत्याकांड की साजिश को स्वीकार कर लिया। महिला ने बताया कि उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर इस हत्या की योजना बनाई थी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पत्नी को 25 जून को गिरफ्तार कर लिया गया है और वह फिलहाल पुलिस कस्टडी में है। पूछताछ के दौरान महिला ने हत्या के पीछे का पूरा सच उजागर कर दिया, हालांकि इस बात का खुलासा नहीं किया गया है कि हत्या को किस तरीके से अंजाम दिया गया।

प्रेम-प्रसंग बना मौत की वजह

स्थानीय लोगों के मुताबिक, महिला और उसके पति बिक्कू के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। इसी दौरान महिला का गांव के ही एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया। धीरे-धीरे यह रिश्ता इतना गहराया कि उसने अपने पति को रास्ते से हटाने का फैसला कर लिया।

पुलिस कर रही गहन जांच

पुलिस अब इस हत्याकांड के दूसरे आरोपी यानी महिला के प्रेमी की तलाश कर रही है। अधिकारी ने कहा कि जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया जाएगा। फिलहाल, इस मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है। Bihar News

राजा की हत्या में उभरा ड्रग कनेक्शन, नार्को टेस्ट को लेकर परिजन अड़े

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।