जेपी नड्डा ने घोषित किए तीन राज्यों में पर्यवेक्षकों के नाम

10 copy 1
BJP Politics
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 03:21 PM
bookmark

BJP Politics : मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मुख्यमंत्री के नाम को लेकर चल रही कशमकश को दूर करने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों के नाम घोषित कर दिए हैं। पर्यवेक्षक बनाए गए पार्टी नेता अब राजस्थान, एमपी और छत्तीसगढ़ जाकर विधायकों से मिलेंगे तथा मुख्यमंत्री का नाम तय करके उसकी रिपोर्ट आला कमान को देंगे।

BJP Politics News

विधानसभा चुनाव 2023 में भाजपा ने राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में शानदार दर्ज की है। 3 दिसंबर 2023 को नतीजे आने के बाद भाजपा आला कमान अभी तक इन तीनों राज्यों के लिए मुख्यमंत्रियों का नाम फाइनल नहीं कर पाया है। इन तीनों राज्यों में मुख्यमंत्री की दौड़ में पार्टी के कई बड़े नेता शामिल हैं, जो अपने अपने दावे कर रहे हैं। अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पर्यवेक्षकों के नाम घोषित कर उन्हें जिम्मेदारी दी है कि वह राज्यों में जाकर मुख्यमंत्री के नाम पर एकमत फैसला लें।

ये बनाए गए हैं पर्यवेक्षक

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राजस्थान के लिए वरिष्ठ भाजपा नेता राजनाथ सिंह, विनोद तावडे तथा सरोज पांडेय को पर्यवेक्षक बनाया है। वहीं मध्य प्रदेश के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण तथा आशा लकड़ा को पर्यवेक्षक बनाया गया है। इसी तरह छत्तीसगढ़ में पर्यवेक्षक के रुप में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, वरिष्ठ भाजपा नेता सर्वानंद व दुष्यंत गौतम को पर्यवेक्षक बनाया गया है।

चार मूर्ति चौक पर जाम से मिलेगी मुक्ति, प्राधिकरण कर रहा ये काम

देश विदेश की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

PM मोदी आज लाल किले पर वास्तुकला प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन; सांस्कृतिक संवाद का बनेगा सेतू

इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जी आत्मनिर्भर भारत सेंटर फॉर डिजाइन' और छात्र 'समुन्नति' का भी उद्घाटन करेंगे...

PM मोदी आज लाल किले पर वास्तुकला प्रदर्शनी का करेंगे उद्घाटन;  सांस्कृतिक संवाद का बनेगा सेतू
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:42 AM
bookmark
PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम लाल किले में भारत के पहले कला, वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी जी आत्मनिर्भर भारत सेंटर फॉर डिजाइन' और छात्र 'समुन्नति' का भी उद्घाटन करेंगे।

PM Modi लाल किले पर आईएएडीबी-2023 महोत्सव का करेंगे उद्घाटन:

आज शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर पहले भारतीय कला वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक महोत्सव का उद्घाटन करेंगे। पीएमओ के बयान के अनुसार PM Modi का विजन रहा है कि वेनिस, साओ पाउलो, सिंगापुर, सिडनी और शारजाह जैसे अंतरराष्ट्रीय इवेंट की तरह देश में एक प्रमुख वैश्विक सांस्कृतिक पहल विकसित करें और उसको संस्थागत करें।

9 से 15 दिसंबर तक चलेगा आयोजन:

प्रेस सूचना ब्यूरो के अनुसार आईएएडीबी का आयोजन 9 से 15 दिसंबर, 2023 तक लाल किला, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रदर्शनियां भी लगाई जाएगी। पीएम मोदी द्वारा लाँच किया जा रहा यह कार्यक्रम, यह हाल ही में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय एक्सपो मई 2023 और लाइब्रेरी फेस्टिवल अगस्त 2023 जैसी प्रमुख पहलों का भी अनुसरण करता है। भारतीय कला, वास्तुकला और डिजाइन द्विवार्षिक समारोह दिल्ली में संस्कृतिक क्षेत्र के परिचय के रूप मे कार्य करेगा। पीएमओ के अनुसार यह कार्यक्रम कलाकारों, वास्‍तुविदो, फोटोग्राफरों, कला विशेषज्ञों और आम लोगों के बीच सांस्कृतिक संवाद को मजबूत बनाने का माध्यम बनेगा। यह कला, वास्तुकला और डिजाइन के रचनाकारों के साथ विस्तार और सहयोग करने के लिए भी रास्ते और अवसर प्रदान करेगा।

मुख्य उद्देश्य कला का विस्तार और सहयोग का मार्ग:

ये ललित कला अकादमी एक ऐसा मंच है, जहाँ छात्रों को अपने काम का प्रदर्शन करने, साथियों और पेशेवरों के साथ बातचीत करने और डिजाइन प्रतियोगिताओं, कार्यशालाओं आदि के माध्यम से वास्तुकला समुदाय के भीतर मूल्यवान अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। पीएम मोदी का मानना है कि यह यह उभरते उद्योग के विभिन्न हिस्सों के रूप में कला, वास्तुकला और डिजाइन के रचयिताओं के साथ विस्तार और सहयोग करने का मार्ग और अवसर भी प्रदान करता है।

दिल्ली के अलावा अन्य शहरों में विकास की घोषणा:

इसके अलावा, भारत के पांच शहरों कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और वाराणसी में सांस्कृतिक स्थलों के विकास की भी घोषणा की गई। PM Modi द्वारा लाँच किया जा रहा आईएएडीबी-2023 देश के लिए एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम साबित होने वाला है। यह स्थिर सांस्कृतिक उद्योग का मार्ग प्रशस्त करते हुए यह कलाकार समूह नए डिजाइन और नवाचारों के साथ मिलकर काम करेगा।

स्वरोजगार का सुनहरा मौका: ग्रामीण महिलाओं के लिए 5 सरकारी योजनाएं

अगली खबर पढ़ें

राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहे बाबा बालकनाथ

राजस्‍थान के अलवर से सांसद रहे बाबा बालकनाथ मस्‍तनाथ मठ के महंत हैं। राजनीति में उतरने वाले मस्‍तनाथ मठ के वह तीसरे महंत हैं

फोटो 5 5
Rajasthan Chief Minister race News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 01:56 AM
bookmark
Rajasthan Chief Minister race News राजस्‍थान के अलवर से सांसद रहे बाबा बालकनाथ मस्‍तनाथ मठ के महंत हैं। राजनीति में उतरने वाले मस्‍तनाथ मठ के वह तीसरे महंत हैं। महंत बाबा बालकनाथ ने राजस्‍थान के तिजारा विधानसभा सीट से चुनाव जीत सियासती जमीन पर एक नया अध्‍याय लिख दिया है। अब चुनावों बाद जब बीजेपी को बहुमत मिल गई है तो अब सियासती बिसात बिछनी शुरू हो गई है। इस सियासती बिसात में मुख्‍यमंत्री की दौड़ में वह सबसे आगे नजर आ रहे हैं।

मुख्‍यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे

हालांकि राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री की दौड़ में वसुंधरा राजे सिंधिया और दीया कुमारी का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है। लेकिन ताजे घटनाक्रम में महंत बाबा बालकनाथ का नाम मुख्‍यमंत्री की दौड़ में सबसे आगे चल रहा है। उन्‍हें अपनी बेबाकी और फायर ब्रांड नेता होने का फायदा मिलता नजर आ रहा है। उन्‍हें राजस्‍थान का योगी के रूप में देखा जा रहा है इसीलिए उनकी तुलना भी यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ से की जा रही है।

बालकनाथ ने लोकसभा के सांसदी से दिया इस्‍तीफा

महंत बालकनाथ योगी अलवर लोकसभा से सांसद रहे हैं और अब उन्‍होंने सांसदी से इस्‍तीफा दे दिया है। और राजस्‍थान से विधान सभा चुनाव जीत कर अब मुख्‍यमंत्री की दौड़ में शामिल हैं। उनका नाम भी बीजेपी के फायरब्रांड नेताओं में शामिल किया जाता है। इस बार वे तिजारा विधानसभा से चुनाव जीतकर राजस्‍थान के मुख्‍यमत्री की दौड़ में सबसे आगे अपना स्‍थान बना लिया है। बीजेपी के इस फायर ब्रांड नेता की अलवर के आसपास के क्षेत्रों में उनकी अच्‍छी खासी पकड़ मानी जाती है। Rajasthan Chief Minister race News in hindi

बाबा बालकनाथ की तुलना योगी आदित्‍यनाथ से की जा रही

महंत बालकनाथ (Mahant Balak Nath) की तुलना उत्‍तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से की जा रही है और इस कारण लोग इन्‍हें 'राजस्‍थान का योगी' (Rajasthan ke Yogi) भी कहा जा रहा है। बाबा बालकनाथ बीजेपी के फायर ब्रांड नेताओं में शुमार किए जाते हैं। राजस्‍थान में विधान सभा चुनाव में तिजारा सीट से चुनाव जीतने के बाद से उनका नाम यहां के मुख्‍यमंत्री की दौड़ में माना जा रहा है। हालांकि सीएम की रेस में वसुंधरा राजे के अलावा दीया कुमारी के नाम की भी चर्चा है, लेकिन इन सबके बीच जिस नाम पर बड़े नेताओं और भाजपा के रणनीतिकारों ने अपनी आस्‍था दिखाई है वह नाम बाबा बालकनाथ का है।

दो व्यवसायियों को बंधक बनाकर कार, रुपये, मोबाइल, लूटने की बड़ी वारदात

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।