भारत बंद अलर्ट! 9 जुलाई को देशभर में ठप रहेंगी ये सेवाए- पूरी लिस्ट पढ़ें

Picsart 25 07 08 13 10 07 899
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:09 PM
bookmark
9 जुलाई 2025, बुधवार को पूरे देश में भारत बंद का ऐलान किया गया है। इस बंद का आह्वान देश की प्रमुख ट्रेड यूनियनों ने मिलकर किया है। यूनियनों का कहना है कि केंद्र सरकार की श्रम विरोधी नीतियां और कॉरपोरेट समर्थक सुधार उनके हितों के खिलाफ हैं। यूनियन नेताओं के अनुसार, सरकार लगातार उनकी 17 सूत्रीय मांगों की अनदेखी कर रही है।

कौन-कौन शामिल है इस हड़ताल में?

देश की 10 प्रमुख केंद्रीय ट्रेड यूनियनों—जैसे AITUC, CITU, INTUC, HMS, AIUTUC, TUCC, SEWA, AICCTU, LPF और UTUC—ने अपने सहयोगी संगठनों के साथ मिलकर इस हड़ताल में भाग लेने का फैसला किया है। इसके अलावा, अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ, बीईएफआई और बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ भी हड़ताल में शामिल हैं। यूनियनों के मुताबिक, इस हड़ताल में 25 से 30 करोड़ कर्मचारी शामिल हो सकते हैं।

9 जुलाई को कौन-कौन सी सेवाएं रहेंगी ठप?

इस हड़ताल का असर कई सेक्टर्स में देखने को मिलेगा। खासकर सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्रों की सेवाएं प्रभावित होंगी।

 बंद रहने वाली प्रमुख सेवाएं:

बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेस (जैसे नकद निकासी, चेक क्लियरेंस, कस्टमर सर्विस) बीमा कंपनियों के दफ्तर पोस्ट ऑफिस में डाक सेवाएं कोल माइनिंग और फैक्ट्रियों का कामकाज स्टेट ट्रांसपोर्ट सेवाएं (कुछ राज्यों में) पब्लिक सेक्टर इंटरप्राइजेज (PSUs) अगर आप 9 जुलाई को बैंक या बीमा कार्यालय जाने की सोच रहे हैं, तो अपना काम पहले ही निपटा लें, क्योंकि इन सेवाओं पर कामकाज पूरी तरह से रुक सकता है।

क्या खुला रहेगा?

अब तक की जानकारी के अनुसार, कुछ जरूरी सेवाएं सामान्य रूप से जारी रहेंगी। इनमें शामिल हैं: स्कूल और कॉलेज सरकारी ऑफिस रेलवे, बस, एयरपोर्ट सेवाएं अस्पताल और मेडिकल सेवाएं निजी दफ्तर, मॉल और बाजार डिजिटल बैंकिंग सेवाएं जैसे मोबाइल बैंकिंग, नेट बैंकिंग और यूपीआई पहले की तरह चालू रहेंगी। हालांकि, कस्टमर सर्विस से जुड़ा सहयोग सीमित हो सकता है।

नागरिकों के लिए अलर्ट

अगर आपके पास कोई जरूरी बैंकिंग, बीमा या पोस्टल से जुड़ा काम है, तो उसे 9 जुलाई से पहले पूरा करने की कोशिश करें। भारत बंद के दिन इन सेवाओं में देरी या असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। भारत बंद का असर पूरे देश में बड़े स्तर पर महसूस किया जाएगा। यह हड़ताल केवल कर्मचारी हितों के लिए नहीं बल्कि आम नागरिकों की रोज़मर्रा की सेवाओं पर भी असर डाल सकती है। ऐसे में जरूरी है कि लोग पहले से योजना बनाएं और वैकल्पिक व्यवस्था करें। अवैध धर्मांतरण का ATM! कौन है छांगुर बाबा का फाइनेंसर खान?
अगली खबर पढ़ें

छतरपुर में भक्ति के बीच हादसा, बागेश्वर धाम आए श्रद्धालुओं पर गिरी छत

Bageshwar Dham
Bageshwar Dham
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 03:44 PM
bookmark

Bageshwar Dham :  आस्था के केंद्र बागेश्वर धाम में एक बार फिर श्रद्धा पर हादसे की परछाईं पड़ गई। मंगलवार तड़के तेज बारिश और आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बागेश्वर धाम के पास स्थित एक ढाबे की छत अचानक भरभराकर ढह गई। इस दुर्घटना में उत्तर प्रदेश से आई एक महिला श्रद्धालु की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 10 अन्य लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हादसा सुबह करीब 3:30 बजे हुआ, जब श्रद्धालु रात विश्राम कर रहे थे। उसी दौरान मौसम बिगड़ा और भारी बारिश के साथ बिजली गिरी, जिससे ढाबे की जर्जर छत गिर गई। हादसे में जान गंवाने वाली महिला उत्तर प्रदेश की निवासी थी। उसका शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

स्थानीय लोगों ने जताई चिंता

स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह ढाबा लंबे समय से बागेश्वर धाम आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने का प्रमुख स्थान था। सोमवार को भी दर्जनों श्रद्धालु यहां रुके हुए थे। प्रशासनिक स्तर पर ढाबों और अस्थायी विश्राम स्थलों की सुरक्षा को लेकर लापरवाही अब सामने आने लगी है।

पुराना है हादसों का सिलसिला

यह घटना कोई पहली नहीं है। महज कुछ दिन पहले, 3 जुलाई को भी बागेश्वर धाम परिसर में आरती के दौरान शेड गिरने की घटना में उत्तर प्रदेश के बस्ती निवासी श्यामलाल कौशल (50) की मौत हो गई थी। तब भी प्रशासनिक लापरवाही को लेकर तीखा विरोध हुआ था।    Bageshwar Dham

यूरोप के दरवाजे खोलता है ये खास इन्वेस्टमेंट वीजा, जानिए पूरी सुविधाएं

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।

अगली खबर पढ़ें

मोबाइल रिचार्ज पर फिर महंगाई की मार, जानिए कितनी बढ़ेंगी नई दरें

Telecommunication News
Telecommunication News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 02:09 PM
bookmark

Telecommunication News :  देश के करोड़ों मोबाइल उपभोक्ताओं को एक बार फिर जेब ढीली करने के लिए तैयार रहना होगा। टेलीकॉम सेक्टर से जुड़े जानकारों का कहना है कि मोबाइल रिचार्ज प्लान की कीमतें आने वाले महीनों में फिर से बढ़ सकती हैं। विश्लेषकों के मुताबिक, इस बार टैरिफ में 10 से 12 फीसदी तक की बढ़ोतरी संभव है। यह संभावित बढ़ोतरी जुलाई 2024 में हुई उस टैरिफ वृद्धि के बाद की जाएगी, जिसमें मोबाइल कंपनियों ने बेस प्लान्स की कीमतों में 11 से 23 प्रतिशत तक इज़ाफा किया था।

बाजार में टैरिफ बढ़ाने का बना मुफ़ीद माहौल

ब्रोकरेज फर्म जेफरीज की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो और एयरटेल द्वारा निरंतर तेज़ी से ग्राहकों को जोड़ना और वोडाफोन आइडिया के लगातार गिरते ग्राहक आधार ने प्रतिस्पर्धा के समीकरण को बदला है। अब टेलीकॉम कंपनियों के सामने टैरिफ बढ़ाने की राह पहले की तुलना में कहीं अधिक सहज दिख रही है।

नेट यूजर में लगातार इजाफा बना ‘हाइक’ का आधार

ईटी की एक रिपोर्ट के अनुसार, मई 2025 में लगातार पांचवें महीने नेट यूजर की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। इस ट्रेंड ने ऑपरेटरों को आगामी टैरिफ बढ़ोतरी की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए उत्साहित किया है। विश्लेषकों का यह भी मानना है कि आगे चलकर कंपनियां ‘टियर प्राइसिंग’ मॉडल अपनाने की दिशा में भी जा सकती हैं—जहां डेटा भत्तों में कटौती कर अधिक डेटा उपयोग करने वाले ग्राहकों से अतिरिक्त वसूली की जाएगी। टेलीकॉम सेक्टर में मई का महीना ऐतिहासिक रहा। मोबाइल यूजर्स की कुल संख्या करीब 1.08 अरब तक पहुंच गई, जो बीते 29 महीनों का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। अकेले जियो ने मई में 5.5 मिलियन नए एक्टिव यूजर्स जोड़े, जिससे उसका बाजार हिस्सेदारी 53% तक पहुंच गई। वहीं, एयरटेल ने भी 1.3 मिलियन नए ग्राहक जोड़े।    Telecommunication News

क्लर्क से सांठगांठ, करोड़ों की सौगात! छांगुर बाबा की नई चाल बेनकाब

ग्रेटर नोएडा – नोएडाकीखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएचेतनामंचसेजुड़ेरहें।

देश-दुनियाकीलेटेस्टखबरोंसेअपडेटरहनेकेलिएहमेंफेसबुकपरलाइककरेंयाट्विटरपरफॉलोकरें।