Tuesday, 28 January 2025

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टेस्ट में बनाया शानदार स्कोर

WTC Final: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया…

ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन टेस्ट में बनाया शानदार स्कोर

WTC Final: लंदन के केनिंग्टन ओवल में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला गया है। खिताबी मुकाबले का पहला दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम के नाम दर्ज रहा है। मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड ने पहले ही दिन शतक बनाया था।

वहीं स्टीव स्मिथ 95 रन बनाकर नाबाद लौटे। पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 3 विकेट पर 327 रन बन गए थे।

फाइनल मुकाबले के पहले दिन (WTC Final) ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट में 327 रन बना लिया था। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का यह सर्वाधिक टीम टोटल है। पहली बार फाइनल मुकाबले में 300 का स्कोर बन चुका है। इससे पहले 2021 में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने अपनी पहली पारी में सर्वाधिक 249 रन बना लिया था।

Shootout Lucknow Court : जीवा की हत्या के लिए प्लान ए फेल हो जाता तो प्लान बी था तैयार

शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज़ बन गए

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का सर्वाधिक टोटल बन चुका है। वहीं फाइनल मुकाबले में शतक लगाने वाले ट्रेविस हेड पहले बल्लेबाज़ बन चुके हैं। पिछले संस्करण के फाइनल में कोई भी बल्लेबाज़ शतक नहीं लगा सके थे।

भारत के खिलाफ ट्रेविस हेड ने पहले ही दिन 156 गेंदों में 146 रन बना दिए। इस दौरान उनके बल्ले से 22 चौके और एक छक्का लगाया था।

251 रनों की साझेदारी कर चुके हैं स्मिथ और हेड

76 रनों पर तीन विकेट गिरने के बाद स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड ने पारी को संभाला और शानदार वापसी करवाने में कामयाब रहे थे। हेड 146 और स्मिथ 95 पर नाबाद रहे। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 251 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की यह सबसे बड़ी साझेदारी बना चुके हैं।

 क्रिकेट में ट्रेविस हेड का शानदार रहा है आंकड़ा

नवंबर 2022 से टेस्ट क्रिकेट में ट्रेविस हेड का बल्ला जमकर हल्ला बोल दिया है। इस दौरान 14 पारियों में हेड ने 82.36 की औसत से 906 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 5 अर्धशतक और दो शतक निकालने में कामयाब रहे हैं।

 

Related Post