नई दिल्ली: इंग्लैंड ने लॉर्ड्स (Eng Vs Ind 2nd ODI) में हुए दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया को 100 रनों के बड़े अंतर से हराने में कामयाब हुए। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 1-1 की बराबरी पर पहुंच गई है टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 246 रन बना लिया था। जवाब में भारतीय टीम 38.5 ओवर में 146 रन पर ऑलआउट हो गए थे। इंग्लैंड के लिए रीसे टोपली ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिया था।
वहीं, भारत के लिए सबसे ज्यादा (Eng Vs Ind 2nd ODI) रन हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा ने बना लिया था। दोनों के बल्ले से 29-29 रन निकाल लिया था। इंग्लैंड की ओर से सबसे ज्यादा रन मोईन अली ने बनाए। उन्होंने 64 गेंद में 47 रन की शानदार पारी खेली।
टीम इंडिया को पहला झटका 4 रन पर लग गया था। रोहित शर्मा 0 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद धवन भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके और 9 रन बनाकर पवेलियन चले गए। दोनों विकेट रीसे टोपली ने अपने नाम किए। टीम मैनेजमेंट ने सूर्य कुमार यादव से पहले ऋषभ पंत को बल्लेबाजी करने भेजा और वो भी बिना खाता खोले आउट हो चुके थे।
पूरी तरह सेट हो चुके कोहली एक बार फिर बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए। उन्होंने 25 गेंद का सामना किया और उनके बल्ले से 16 रन निकाल लिया था। उन्होंने इस दौरान 3 चौके भी लगा दिया था 4 विकेट जल्दी गिरने के बाद हार्दिक और सूर्यकुमार यादव ने कुछ देर तक टीम इंडिया की पारी संंभाली और दोनों ने 54 गेंद में 42 रन की साझेदारी भी करने में कामयाब हुए। लेकिन रीसे टोपली ने एक बार फिर भारत को झटका दिया और सूर्या को बोल्ड किया था।
इंग्लैंड की ओर से पूरी तरह सेट होकर बल्लेबाजी कर रहे जेसन रॉय को हार्दिक पंड्या ने पवेलियन भेज दिया था। उन्होंने 9वें ओवर की पांचवीं गेंद जेसन के पैरों पर डाल दिया था। रॉय इसे बांउड्री के बाहर भेजना चाहते थे, लेकिन सूर्य कुमार यादव ने आसान सा कैच लपक लिया। रॉय 33 गेंद में 23 रन बनाकर आउट हो गए थे।
चोट की वजह से पहले वनडे में टीम का हिस्सा नहीं रहे विराट कोहली की भारतीय टीम में वापसी हो गई थी। वह श्रेयस अय्यर की जगह खेले, लेकिन एक बार फिर वो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।