Greater Noida News : ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम के अंदर खिलाड़ियों को निखारने के लिए बहुत जल्द प्रशिक्षण शिविर शुरू किया जाएगा। निर्णय लिया गया है कि आगामी वित्तीय वर्ष (अप्रैल) से खेल विभाग चार नए प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगा। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए विभाग ने प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जो चार शिविर लगाए जाएंगे इसमें तीन शिविर सूरजपुर स्थित मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में चलेंगे। इन शिविरों के माध्यम से यहां के खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने में बेहतरीन मदद मिलेगा।
कौन से खेलों के लिए की जाएगी प्रशिक्षण शिविर की व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा का मलकपुर स्पोर्ट्स स्टेडियम में इंडोर और आउटडोर स्टेडियम दोनों हैं। स्टेडियम में अभी एथलेटिक्स, जूडो, नेटबॉल, बॉक्सिंग, कबड्डी के शिविर चलते हैं। अब बेडमिंटन, कुश्ती, बास्केटबॉल के जिले की प्रतिभाओं को निखारने के प्रयास शुरू किए जाएंगे। उनमें बेहतर प्रशिक्षक खिलाड़ियों को तैयार करेंगे। खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए विभाग ने प्रशिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। बहुत जल्द ये चार नये शिविर खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण दे रहे होंगे। वहीं, किकेट मैदान की व्यवस्था न होने के चलते इसका शिविर ग्रेनो के किसी अन्य स्टेडियम में संचालित किया जाएगा।
खिलाड़ियों के समय और पैसे की होगी बचत
फिलहाल जिले की प्रतिभाओं को, राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयार के लिए दिल्ली या आसपास के जिले में जाना पड़ता है। अनीता नागर, उप जिला क्रीड़ा अधिकारी ने बताया कि जिले की प्रतिभाओं को निखारने के लिए, नए वित्तीय वर्ष से चार प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जाएंगे। उनमें बेहतर प्रशिक्षक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए खिलाड़ियों को तैयार करेंगे। अब जिले के खिलाड़ियों को बेहतर तैयारी के लिए भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकारी स्टेडियम में इस वर्ष से नौ प्रशिक्षण शिविर शुरू किए जाएंगे। जिससे खिलाड़ियों का समय और पैसा दोनों बचेगा।
निजी अकादमी का खर्च भी बचेगा
अब जिले भर के खिलाड़ियों को इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा। साथ ही निजी अकादमी पर किया जाने वाला खर्च भी बचेगा। इन चारों शिविरों में प्रशिक्षण लेने के लिए खिलाड़ियों को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद ही उन्हें प्रवेश दिया जाएगा। खिलाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा और उन्हें इन शिविरों के माध्यम से बेहतर से बेहतर प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सफलता प्राप्त करके गांव, देश का नाम रोशन कर सकें। Greater Noida News
लॉस एंजिल्स में आग का तांडव, 16 मरे 12000 से ज्यादा घर तबाह
ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।