13वां विश्व कप: भारत का विजय रथ रोकते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार वर्ल्ड चैम्पियन बन गई। फाइनल मैच कंगारू टीम ने 6 विकेट से अपने नाम किया। इस जीत पर ऑस्ट्रेलिया टीम को चार मिलियन यूएस डॉलर (करीब 33.25 करोड़ रुपये) ईनाम के तौर पर मिले, जबकि उपविजेता भारतीय टीम को दो मिलियन यूएस डॉलर यानी 16.62 करोड़ रुपये प्राप्त हुए। इसके अलावा विभिन्न वर्गों में भी खिलाड़ियों को अवार्ड दिए गए।
World Cup 2023: ‘लाखों की भीड़ को शांत कराने से ज्यादा संतोषजनक कुछ नहीं’, फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान कमिंस का बयान
विराट अवार्ड में छाए, 13वां विश्व कप
भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को सबसे ज्यादा अवार्ड मिले। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के अवॉर्ड के अलावा कोहली ने गोल्डन बैट, सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने की भी उपलब्धि हासिल की। कोहली का प्रदर्शन विश्व कप 2023 में बेहद शानदार रहा। टूर्नामेंट के 11 मैचों में 95.62 के औसत से सर्वाधिक 765 रन बनाए जिसमें 3 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं।
इस विश्व कप के दौरान ही विराट ने सचिन तेंदुलकर के वनडे में सर्वाधिक शतकों (49) के रिकॉर्ड को तोड़ा। साथ ही में एक वर्ल्डकप में सर्वाधिक रन (673) बनाने के सचिन के रिकॉर्ड को भी विराट कोहली ने पीछे छोड़ दिया।
Road To The Final : ऐसा रहा है इस विश्व कप में भारत का फाइनल तक का सफर
गोल्डन बॉल पर मोहम्मद शमी का कब्जा
भारत के ही मोहम्मद शमी ने इस विश्व कप में लाजवाब प्रदर्शन करते हुए गोल्डन बॉल अपने नाम की। शमी ने टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 7 मैचों में 24 विकेट अपने नाम किए। शमी का प्रदर्शन इस विश्व कप में भी पिछले 2 विश्व कप की तरह शानदार रहा। उन्होंने अपनी खौफनाक गेंदबाजी से बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया। इस विश्व कप में उनका सामना करने में बड़े-बड़े बल्लेबाजों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।
शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है
13वां विश्व कप: हेड बने प्लेयर ऑफ द मैच
विश्व कप के शुरुआत के कुछ मैचों में चोट के कारण ट्रेविस हेड नहीं खेल सके थे लेकिन उन्होंने इसके बाद जबर्दस्त वापसी की, सेमीफाइनल और फाइनल दोनों में वो मैन ऑफ द मैच बने। फाइनल में 120 गेंदों पर 15 चौकों और चार छक्कों की मदद से हेड ने 137 रन बनाए। हेड ने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 54.83 के औसत से 329 रन बनाए, जिसमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल है।
विश्व कप फाइनल मैच: हेड के शतक से भारत का सपना तोड़ कंगारू बने चैम्पियन
13वां विश्व कप: इन खिलाड़ियों को मिले अवार्ड –
प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट – विराट कोहली (765 रन और 1 विकेट)
प्लेयर ऑफ द मैच – ट्रेविस हेड (137 रन)
गोल्डन बैट – विराट कोहली (765 रन)
गोल्डन बॉल – मोहम्मद शमी (24 विकेट)
सबसे ज्यादा शतक – क्विंटन डी कॉक (4 शतक)
सबसे ज्यादा अर्धशतक – विराट कोहली (6 अर्धशतक)
सर्वश्रेष्ठ स्कोर – ग्लेन मैक्सवेल (201 नाबाद)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी – मोहम्मद शमी (57 रन देकर 7 विकेट)
सबसे ज्यादा स्ट्राइक रेट – ग्लेन मैक्सवेल
सबसे ज्यादा छक्के – रोहित शर्मा (31 छक्के)
सबसे ज्यादा कैच – डेरेल मिचेल (11 कैच)
सबसे ज्यादा शिकार (विकेट कीपर द्वारा) – क्विंटन डी कॉक (20 शिकार)
क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।