पहला सेमीफाइनल जीत भारत विश्व कप के फाइनल में, न्यूजीलैंड को हराया

पहला सेमीफाइनल
पहला सेमीफाइनल
locationभारत
userचेतना मंच
calendar16 Nov 2023 03:57 AM
bookmark
पहला सेमीफाइनल: भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज पहला सेमीफाइनल मैच खेला गया। ये मैच मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। 398 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने खराब शुरुआत के बाद भारत को कड़ी टक्कर दी। इस रोमांचक मैच को संघर्ष के बाद भारत ने जीत लिया। भारत की ओर से विराट, अय्यर, गिल और शमी जीत के सबसे बड़े हीरो रहे। इस 70 रनों की जीत के साथ भारत ने अब फाइनल में प्रवेश कर लिया है।

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद

पहला सेमीफाइनल: भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाया विशाल स्कोर

भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 4 विकेट पर 397 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। भारत को इस स्कोर तक पहुँचने में विराट कोहली और श्रेयस अय्यर के शतकों का अहम योगदान रहा। भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर आतिशी पारी खेलते हुए टिम को तेज तर्रार शुरुआत दी। रोहित ने शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले पावर प्ले में भारत की पकड़ मजबूत कर दी। शानदार बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा ने 47 रनों की धुआंधार पारी खेली। उनके आउट होने के बाद गिल ने मोर्चा संभाला और अच्छे शॉट लगाए। विराट के साथ मिलकर वो टीम को मजबूत स्थिति में ले जाते दिख रहे थे, तभी क्रेम्प आने के कारण गिल को मैदान छोड़ना पड़ा। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने वहीं से पारी की शुरुआत की, जहां पिछली पारी खत्म की थी। इसके बाद विराट ने जहां अपना 50वां शतक जड़ा, तो वहीं अय्यर ने भी लगातार दूसरा शतक पूरा किया। इसके बाद केएल राहुल ने भी तेज तर्रार पारी खेली। सूर्या तेजी से रन बनाने के प्रयास में जल्दी आउट हो गए। न्यूजीलैंड की ओर से सऊदी ने 3 विकेट जरूर लिए, लेकिन वो महंगे रहे। सेंटनर ने विकेट जरूर नहीं लिया, लेकिन केवल वो ही किफ़ायती रहे।

World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

शुरुआती झटकों के बाद न्यूजीलैंड की वापसी, पहला सेमीफाइनल

बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की टीम को शुरुआत में ही 2 झटके लग गए। उसके दोनों ओपनर तेजी से रन बनाने के प्रयास में मोहम्मद शमी का शिकार बन गए। पहले डेवोन कॉनवे और फिर फॉर्म में चल रहे रचिन रवीन्द्र भी आउट हो गए। इसके बाद कप्तान केन विलियमसन और डेरेल मिशेल ने मोर्चा संभाला। दोनों मैच में कीवी टीम को वापस लेकर आए। इन दोनों ने शानदार साझेदारी करते हुए 181 रन जोड़े। इस खतरनाक साझेदारी को तोड़ने का श्रेय फिर शमी को गया। विलियमसन को 69 रनों पर आउट कर शमी ने भारत की वापसी कराई। इसके बाद इसी ओवर में उन्होंने टॉम लैथम को आउट कर कीवी टीम को बैकफुट पर धकेल दिया। इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आए फिलिप्स ने डेरेल का अच्छा साथ दिया। दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम की आस को जीवित रखा।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

पहला सेमीफाइनल: शमी के 7 विकेट से भारत फाइनल में पहुंचा

लेकिन फिलिप्स के आउट होने के बाद मोहम्मद शमी के करिश्माई प्रदर्शन के सामने डेरेल मिशेल को छोड़कर कोई और बल्लेबाज नहीं टिक सका। डेरेल मिशेल ने जरूर जुझारू पारी खेलते हुए शानदार शतक जमाया। उन्होंने शमी का शिकार बनने से पहले 134 रनों की बेहतरीन पारी खेली। शमी ने भारत की ओर से अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर 7 विकेट लिए। उनके इस यादगार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड को 327 रनों पर ऑल आउट करते हुए, भारत ने 70 रनों से ये मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस तरह भारत ने कीवी टीम से पिछले विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार का बदला ले लिया। जहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। फ़ाइनल मैच 19 नवंबर, रविवार को खेला जाएगा।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

INDvsNZ Sachin on Kohli: "विराट के 'विराट' खिलाड़ी बनने पर हूं काफी खुश...", कोहली के शतक और खुद के रिकॉर्ड तोड़ने पर बोले सचिन तेंदुलकर

विराट कोहली द्वारा शतक बनाने और खुद के रिकॉर्ड तोड़ने पर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने अपनी राय एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जाहिर की है।

INDvsNZ Sachin on Kohli what Sachin Tendulkar said Kohlis century breaking his own records 1
INDvsNZ Sachin on Kohli what Sachin Tendulkar said Kohli's century breaking his own records
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Nov 2023 11:57 PM
bookmark
INDvsNZ Sachin on Kohli: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 2023 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल मैच मुंबई में खेला जा रहा है। इस मैच में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली ने एक शानदार पारी खेली है और शतक बनाया है। यह शतक विराट के वनडे करियर का 50वां शतक है। विराट ने इस शतक के साथ ही उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। ऐसे में आज जब विराट ने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा तो इस पर सचिन तेंदुलकर की प्रतिक्रिया भी आई है और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर विराट का एक फोटो शेयर किया है। यही नहीं सचिन ने अपने इस पोस्ट में विराट के बारे में कुछ बातें भी कही है।

सचिन तेंदुलकर ने क्या कहा

अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखते हुए सचिन तेंदुलकर ने कहा है कि जब मैं विराट कोहली से पहली बार भारतीय ड्रेसिंग रूम में मिला तो वे मेरे पैर छुने लगे और यह देख उसके सहयोगी विराट से मजाक करने लगे। उन्होंने कहा कि वे भी अपनी हंसी रोक नहीं पाए थे और हंसने लगे थे। सचिन ने आगे लिखा है कि बहुत जल्द विराट ने अपने खेल से मेरा दिल जीत लिया था। वे विराट के 'विराट' खिलाड़ी बनने पर काफी खुश हैं।
 
View this post on Instagram
 

A post shared by Sachin Tendulkar (@sachintendulkar)

सचिन ने आगे लिखा है कि यह उनके लिए काफी बड़ी बात है कि विराट ने उनका रिकॉर्ट वल्ड कप में और उनके ही होम ग्रांड में तोड़ा है। वे विराट के शतक लगाने पर काफी खुश दिखाई दिए हैं। आपको बता दें कि सचिन के साथ कई बड़ी हस्तियों ने भी विराट को उनके शतक पर उन्हें बधाई दी है।

कोहली का वल्ड कप में प्रदर्शन

आपको बता दें कि विराट कोहली ने 2023 विश्व कप में भारत के लिए अद्भुत प्रदर्शन किया है। उन्होंने नौ मैचों में 99 की औसत से 594 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और दो अर्धशतक शामिल है। वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कोहली ने शुरुआती मैचों में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने पहले मैच में पाकिस्तान के खिलाफ 82 रन बनाए है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ 77 रन, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 रन, पाकिस्तान के खिलाफ फिर 72 रन, वेस्टइंडीज के खिलाफ 66 रन, अफगानिस्तान के खिलाफ 26 रन, श्रीलंका के खिलाफ 34 रन, बांग्लादेश के खिलाफ एक रन और इंग्लैंड के खिलाफ 103 रन बनाएं हैं।
अगली खबर पढ़ें

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन हुईं घोषित, भारत करेगा पहले बल्लेबाजी

Team India
IND vs AFG T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar15 Nov 2023 07:32 PM
bookmark
भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: 13वें विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में आज भारत और न्यूजीलैंड का आमना सामना हो रहा है। ये सेमीफाइनल मुंबई के वानखेडे में स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुक़ाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। इस मैच में टॉस हो चुका है, जो भारत ने जीता है। दोनों देशों ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान भी कर दिया है।

रोहित-विराट की गेंदबाजी: डच टीम के खिलाफ 9 गेंदबाजों ने की गेंदबाजी

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: भारत ने जीता टॉस चुनी बल्लेबाजी

इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीता है। रोहित ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया है। भारतीय टीम ने इस प्रेशर वाले मैच में पहले बल्लेबाजी चुनी है और न्यूजीलैंड को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। इस फैसले की वजह इस मैदान का रिकॉर्ड है, जो पहले खेलने वाली टीमों का फ़ेवर करता है। शाम को भारतीय गेंदबाजों को मदद मिलने की उम्मीद की जा रही है।

World Cup 2023: भारत ने हासिल की बड़ी जीत, नीदरलैंड को 160 रन से हराया

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं, भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

इस मैच के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है। दोनों ही टीमें उसी प्लेइंग इलेवन के साथ उतर रही हैं, जिस टीम के साथ पिछले मैच में खेली थीं। भारत पिछले कई मैचों से इसी प्लेइंग इलेवन के ही साथ उतर रही है। न्यूजीलैंड ने भी पिछले मैच में जीत हासिल करने वाली टीम में कोई छेड़छाड़ करना उचित नहीं समझा है।

मोर्न मोर्कल का इस्तीफा: पाक टीम के खराब प्रदर्शन के बाद छोड़ा कोच पद

कांटे की टक्कर की उम्मीद

दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस सेमीफाइनल मैच में कड़े संघर्ष की आशा की जा रही है। पिछले 20 सालों में भारत को सिर्फ एक बार जीत नसीब हुई है, वो जीत उसे पिछले मुक़ाबले में मिली थी। संयोग से पिछले विश्व कप के सेमीफाइनल में भी दोनों टीमें आपस में टकराईं थीं, तब न्यूजीलैंड टीम ने भारत को शिकस्त दी थी। तब उसने रोमांचक मुक़ाबले में भारत का सपना तोड़ते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड: इंग्लैंड से हारकर, पाकिस्तान विश्व कप से बाहर

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन: इस प्रकार है –

भारतीय की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

न्यूजीलैंड की प्लेइंग इलेवन:

केन विलियमसन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉनवे, लॉकी फर्ग्यूसन, टॉम लैथम, डेरेल मिशेल, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रवींद्र, मिचेल सेंटनर, टिम साउदी।

भारत-न्यूजीलैंड प्लेइंग इलेवन

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।