अफगानिस्तान का नोएडा कनेक्शन: अफगानिस्तान की टीम ने इस विश्व कप में सभी को चकित करते हुए शानदार प्रदर्शन किया है और वो अभी भी सेमीफाइनल की रेस में बने हुए हैं। अफगानिस्तान ने अपने 7 में से 4 मैच जीते हैं, उसे 3 मैचों में ही हार मिली है। 13वें विश्व कप में वो डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के अलावा 2 पूर्व विजेता टीमों पाकिस्तान और श्रीलंका को भी शिकस्त दी है। लेकिन क्या आप जानते हैं, उनकी इस सफलता में नोएडा का भी हाथ रहा है।
हार्दिक विश्व-कप से बाहर: भारतीय टीम को लगा झटका, ये खिलाड़ी लेगा जगह
अफगानिस्तान का नोएडा कनेक्शन: अफगानिस्तान की सफलता में नोएडा का भी हाथ
इस विश्व कप में अफगानिस्तान का प्रदर्शन अच्छा रहने की एक वजह ये है कि उन्हें भारतीय कंडीशन का अच्छा आइडिया है। क्योंकि नोएडा, लखनऊ और देहरादून काफी समय तक उनके होम ग्राउंड रहे हैं। ग्रेटर नोएडा का शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम अफगानिस्तान का लंबे समय तक होम ग्राउंड रहा है। इसी का उसे विश्व कप में फायदा भी मिल रहा है। इस बात को अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने माना भी है।
केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता
हश्मतुल्लाह शहीदी ने भारत में मिल रहे समर्थन को दिया जीत का श्रेय
अफगानिस्तान के कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने अपनी इन जीतों का श्रेय भारत में मिल रहे लोगों के समर्थन को भी दिया है। उनका कहना है कि “हमें भारत में ऐसा लग ही नहीं रहा है कि हम घर से बाहर खेल रहे हैं। हमें यहाँ लोगों का इतना प्यार मिल रहा है कि हमें लग रहा है कि हम अफगानिस्तान में ही खेल रहे हैं। भारत के लोगों को भी हमारी इन जीतों का श्रेय जाता है। भारत हमारे लिए हमेशा दूसरे घर जैसा है।”
अफगानिस्तान का नोएडा कनेक्शन
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस की हुई बारिश, टूटे कई पुराने रिकॉर्डस
परेशानियों से जूझते देशवासियों को भी किया याद
हश्मतुल्लाह ने साथ ही कहा, “हमारी टीम में एकता है, हम सभी आपस में बहुत करीब हैं, हम बस टीम के बारे में ही सोचते हैं। सेमीफाइनल की बात है तो हम पूरी कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा कर सके तो यह हमारे देश के लिए बड़ी बात होगी। मैंने अपनी मां को 3 महीने पहले खो दिया था। इसलिए अगर हम ऐसा कर पाए, तो यह उनको भी श्रद्धांजलि होगी। साथ ही मैं देशवासियों को भी मैसेज देना चाहता हूं कि हमारे देश के जितने भी रिफ्यूजी हैं, वह परेशान नहीं हों, हम आपके साथ हैं। उम्मीद है हम आज भी आपके चेहरों पर मुस्कान लाए होंगे।”
अफगानिस्तान का नोएडा कनेक्शन
भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत विश्व कप में फिर हो सकती है, बन रहे हैं समीकरण
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।