Sunday, 24 November 2024

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश : क्या कीवी टीम से मिली हार से उबरेगा इंग्लैंड, या बांग्लादेश देगा उसे एक और जख्म?

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश : 13वें विश्व कप में सभी टीमों ने कम से कम अपना एक-एक मैच खेल लिया है।…

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश : क्या कीवी टीम से मिली हार से उबरेगा इंग्लैंड, या बांग्लादेश देगा उसे एक और जख्म?

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश : 13वें विश्व कप में सभी टीमों ने कम से कम अपना एक-एक मैच खेल लिया है। मंगलवार को ओडीआई विश्व कप के अपने दूसरे मैच में डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड का सामना बांग्लादेश (ENG vs BAN) से होगा। ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा।

दोनों ही टीमों अपना पहला मैच खेल चुकी हैं। एक ओर पहले मैच में जहां डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड (England) को पिछली बार की रनर अप न्यूजीलैंड (New Zealand) ने बुरी तरह हराया था, तो वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम को अपने पहले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ जीत मिली थी।

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश मैच में किसका दावा रहेगा मजबूत?

इंग्लैंड की टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले से ही प्रबल दावेदार माना जा रहा है। ये समझा जा रहा है कि उसमें इतना दमखम है कि वो अपने खिताब की रक्षा कर सकती है। लेकिन पहले मैच में उसे जिस बुरी तरह से न्यूजीलैंड ने धो दिया था, उससे इंग्लैंड की साख को धक्का लगा है। इस मैच में वो उस हार को भूलकर उस सदमे से बाहर निकले की कोशिश करेगा, जो कीवी टीम ने उसे दिया है।

दूसरी ओर बांग्लादेश को खिताब का दावेदार तो नहीं माना जा रहा है, लेकिन ये समझा रहा है कि एशियन कंडीशन में वो किसी भी एशिया से बाहर की टीम को चौंका सकती है। उसे हराकर ऐसा जख्म दे सकती है, जिससे उस टीम का सारा गणित गड़बड़ा सकता है।

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

इंसलिए उसके खिलाफ खेलते हुए इन देशों को सावधानी बरतनी होगी। वैसे भी पहला मैच जीतने के बाद बांग्लादेश के हौसले बुलंद होंगे। हाल ही में भारत को हराकर उसने साबित किया है कि एशियन कंडीशन में उसे हल्के में लेना भूल होती है। बांग्लादेश की टीम ने अपने प्रदर्शन में सुधार किया है, लेकिन इस मैच में मजबूत नजर आ रही गत विजेता इंग्लैंड का पलड़ा भारी है।

वैसे वेस्टइंडीज और पाकिस्तान की तरह बांग्लादेश को भी एक ऐसी टीम माना जाता है जिसके खिलाफ भविष्यवाणी करना खतरे से खाली नहीं रहता। अपने दिन पर ये किसी भी बड़ी टीम को हरा सकती हैं और दिन खराब होने पर किसी एसोसिएट टीम से भी हार जाते हैं।

दोनों देशो की टीमें इस प्रकार हैं –

इंग्लैंड की टीम:

जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।

बांग्लादेश की टीम:

शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (उपकप्तान), तौहीद हृदय, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, नसुम अहमद, मेहदी हसन, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, शोरिफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश

अगली खबर

विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका खिताब जीतने के इरादे से उतरेगा, क्या इस बार होगी तमन्ना पूरी?

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल

देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।

Connect with us on:

Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

 

Related Post