भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस: विश्व कप 2023 में भारत और श्रीलंका के बीच खेला गया मैच भारत ने बड़ी आसानी से जीत लिया। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में लंकाई टीम ने आसानी से भारतीय टीम के सामने घुटने टेक दिए। ये मैच भारत ने 302 रनों के विशाल अंतर से जीत लिया। इस जीत के साथ भारत के सेमीफाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने पर पक्की मोहर लग गई।
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस: भारत ने जमकर की रिकॉर्डस की बारिश
इस मैच में भारतीय टीम ने रिकॉर्डस की झड़ी लगा दी। इस मैच के दौरान कई पुराने रिकॉर्डस टूटे। भारत ने इस मैच में इतिहास रचते हुए बड़ी जीत हासिल की। भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन ने इस मैच को ऐतिहासिक मैच बना दिया। आइए एक नजर डालते हैं, इस मैच में बने रिकॉर्डस पर।
बने विश्व कप के कई नए रिकॉर्डस
कोहली का उड़ाया मज़ाक: इंग्लिश बार्मी आर्मी ने, मिला भारत से करारा जवाब
विश्व कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बने मोहम्मद शमी
मोहम्मद शमी विश्वकप में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने कई दिग्गज गेंदबाजों को पीछे छोड़ दिया है।
भारत के लिए सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज
45- मोहम्मद शमी
44- जहीर खान
44- जवागल श्रीनाथ
33- जसप्रीत बुमराह
31- अनिल कुंबले
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस: विश्वकप में न्यूनतम स्कोर (पूर्णकालिक सदस्य)
ये विश्व कप में किसी भी पूर्णकालिक सदस्य द्वारा बनाया गया न्यूनतम स्कोर है। इससे पहले ये रिकॉर्ड बांग्लादेश के नाम था।
विश्वकप में पूर्णकालिक सदस्य द्वारा बनाए गए न्यूनतम स्कोर
55- श्रीलंका, भारत के खिलाफ
58- बांग्लादेश, वेस्टइंडीज के खिलाफ
74- पाकिस्तान, इंग्लैंड के खिलाफ
केशव महाराज की प्रेम-कहानी है फिल्मी, यूपी से इस क्रिकेटर का गहरा नाता
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस: इस विश्व कप का सबसे लंबा छक्का
श्रेयस अय्यर ने 106 मीटर का छक्का लगाकर इस वर्ल्ड कप में सबसे लंबा छक्का मारने के मामले में ग्लेन मैक्सवेल को पीछे छोड़ा। मैक्सवेल के नाम 104 मीटर लंबा छक्का है। तीसरे नंबर पर भी अय्यर का ही नाम है। अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 101 मीटर लंबा छक्का मारा था।
वर्ल्ड कप की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय
इसके अलावा इस पारी के दौरान श्रेयस 6 छक्के लगाकर छक्के मारने में संयुक्त रूप से दूसरे भारतीय बल्लेबाजों में शामिल हो गए। एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के मारने का ये भारतीय रिकॉर्ड संयुक्त रूप से गांगुली और युवराज के नाम है।
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस
NZ vs PAK: करो या मरो के मैच में आमने-सामने होंगे न्यूजीलैंड-पाकिस्तान
विश्व कप के दौरान एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
7 – सौरव गांगुली vs श्रीलंका, टॉन्टन, 1999
7 – युवराज सिंह vs बरमूडा, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2007
6 – कपिल देव vs जिम्बाब्वे, टुनब्रिज वेल्स, 1983
6 – रोहित शर्मा vs पाकिस्तान, अहमदाबाद, 2023
6 – श्रेयस अय्यर vs श्रीलंका, वानखेड़े, 2023
विश्व कप में सबसे ज्यादा बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
इस मैच के दौरान मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 प्लस विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। विश्वकप में सर्वाधिक बार 5 विकेट 3- 3 बार मिचेल स्टार्क और मोहम्मद शमी ने लिए हैं।
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस: विश्व कप में सर्वाधिक बार 4+ विकेट लेने वाले गेंदबाज
7 बार – मोहम्मद शमी
6 बार – मिचेल स्टार्क
5 बार – इमरान ताहिर
वर्ल्ड कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज
विश्व कप के एक सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में भी मोहम्मद शमी दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं, उनके पास अभी ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है।
एक सीजन के दौरान सर्वाधिक बार 4 विकेट लेने वाले गेंदबाज
4 – शाहिद आफरीदी, 2011
4 – मिचेल स्टार्क, 2019
3 – मोहम्मद शमी, 2019
3 – एडम जाम्पा, 2023
3 – मोहम्मद शमी, 2023
भारत बनाम श्रीलंका: श्रीलंका को बुरी तरह धोते हुए, भारत सेमीफाइनल में
वर्ल्ड कप में बगैर शतक के भारत ने बनाया सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड
इस मैच के दौरान भारत ने विश्व कप के किसी मैच में बगैर किसी खिलाड़ी के शतक लगाए सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के नाम था।
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस: बगैर शतक के सबसे बड़ा स्कोर का विश्व कप का रिकॉर्ड
357/8 – भारत vs श्रीलंका, मुंबई, 2023
348/8 – पाकिस्तान vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2019
341/6 – साउथ अफ्रीका vs यूएई, वेलिंग्टन, 2015
339/6 – पाकिस्तान vs यूएई, नेपियर, 2015
338/5 – पाकिस्तान vs श्रीलंका, स्वानसी, 1983
इसके अलावा वनडे क्रिकेट के भी कई रिकॉर्डस टूटे
विली का संन्यास: खराब दौर से गुजर रही इंग्लैंड को लगा एक और तगड़ा झटका
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस: वनडे में सबसे बड़े अंतर से जीत (रनों के अंतर से)
भारत की ये 302 रनों की जीत रनों के अंतर के मामले में चौथी सबसे बड़ी जीत है। सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड भी भारत के ही नाम है, उसको ये जीत श्रीलंका के खिलाफ ही मिली है।
वनडे में सबसे बड़े रनों के अंतर से जीत
317- भारत बनाम श्रीलंका
309- ऑस्ट्रेलिया बनाम नीदरलैंड
304- जिम्बाब्वे बनाम यूएई
302- भारत बनाम श्रीलंका
290- न्यूजीलैंड बनाम आयरलैंड
275- ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान
वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज
इसके अलावा इस मैच के दौरान मोहम्मद शमी वनडे में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं।
भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट लेने वाले बॉलर
4-मोहम्मद शमी
3- जवागल श्रीनाथ
3- हरभजन सिंह
मेसी की उपलब्धि: रिकॉर्ड 8वीं बार मेसी ने जीता बैलोन डी’ ओर अवार्ड
भारत के खिलाफ वनडे में सबसे छोटा स्कोर
श्रीलंका द्वारा बनाया गया 55 रनों का ये टोटल भारत के खिलाफ बनाया गया ये दूसरा सबसे छोटा स्कोर है। सबसे छोटे टोटल का रिकॉर्ड भी श्रीलंका के ही नाम है। जो हाल ही में उसने एशिया कप के फाइनल के दौरान बनाया था। इस साल ऐसा तीसरी बार हुआ है, जब लंकाई टीम भतीय टीम के खिलाफ 100 से कम के स्कोर पर सिमट गई है।
वनडे में भारत के खिलाफ सबसे छोटा टोटल
50 – श्रीलंका, कोलंबो, 2023 *
55 – श्रीलंका, मुबंई, 2023 (WC)
58 – बांग्लादेश, मीरपुर, 2014
65 – जिम्बाब्वे,हरारे, 2005
73 – श्रीलंका, तिरुवनन्तपुरम, 2023
भारत-श्रीलंका मैच में रिकॉर्डस
AFG vs NED: सेमीफाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने उतरेगी अफगानिस्तान
ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।