हार्दिक की इंजरी ने बढ़ाई टीम इंडिया की मुश्किल, अगले मैच में रहेंगे टीम से बाहर

हार्दिक की इंजरी
हार्दिक की इंजरी
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:24 PM
bookmark
हार्दिक की इंजरी: अच्छी फॉर्म में नजर आ रही भारतीय टीम को विश्व कप में अपना अगला मैच 22 अक्तूबर, रविवार को खेलना है। इस मैच  में उसका मुक़ाबला शानदार प्रदर्शन कर रही न्यूजीलैंड से होगा। ये मैच हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में खेला जाएगा। इस मैच से पहले टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है। भारत के स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या चोटिल होने के कारण इस मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

इंजर्ड होने के कारण नहीं खेलेंगे हार्दिक

भारत के दिग्गज ऑल राउंडर हार्दिक पाण्ड्या 19 अक्तूबर को बांग्लादेश के खिलाफ़ खेले गए मैच के दौरान घायल हो गए थे। उनको ये चोट अपनी गेंदबाजी पर एक शॉट रोकने के प्रयास में एड़ी मुड़ जाने के कारण लगी। अपना पहला ओवर डाल रहे हार्दिक की तीसरी गेंद पर बल्लेबाज ने सामने की ओर शॉट लगाया। बाउंड्री की ओर जा रही गेंद को हार्दिक ने पैर से रोकने का प्रयास किया। इसी प्रयास में वो चोट खा बैठे। चोट इतनी ज्यादा गंभीर थी कि हार्दिक आगे गेंदबाजी नहीं कर सके और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। वो फिर वापस मैदान पर नहीं लौटे। ओवर पूरा करने में असमर्थ रहने पर पाण्ड्या का वो ओवर विराट कोहली ने पूरा किया। विराट ने बाकी की तीन गेंदे डालकर उस ओवर को पूरा किया।

हार्दिक की इंजरी: हार्दिक नहीं जाएंगे अगले मैच के लिए धर्मशाला

न्यूजीलैंड के खिलाफ रविवार को होने वाले मैच के लिए हार्दिक पाण्ड्या टीम के साथ धर्मशाला नहीं जाएंगे। बल्कि वो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी जाएंगे। एनसीए में फिट होने के बाद वो इंग्लैंड के साथ होने वाले अगले मैच के लिए टीम के साथ सीधे लखनऊ में जुड़ेंगे। अच्छी बात है कि इंग्लैंड के खिलाफ मैच में समय होने के हार्दिक को चोट से उबरने के लिए टाइम भी मिल जाएगा।

भारत के लिए बड़ा झटका है हार्दिक का इंजर्ड होना

हार्दिक पाण्ड्या की चोट भारतीय टीम के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि हार्दिक टीम के एक महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वो न सिर्फ गेंद से बल्कि बल्ले से भी टीम के लिए अहम योगदान देते हैं। इसी वजह से उन्हें टीम इंडिया का 'की प्लेयर' माना जाता है। उनकी अनुपस्थिति में टीम का संतुलन भी गड़बड़ा जाएगा। क्योंकि कोई और ऐसा खिलाड़ी नहीं है, जो उनकी तरह की भूमिका निभा सके।

हार्दिक की इंजरी

अगली खबर

भारत बनाम बांग्लादेश मैच: बांग्लादेश को आसानी से हराकर, भारत ने सेमी फाइनल की ओर कदम बढ़ाए

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: अस्तित्व बचाने के लिए उतरेगा ऑस्ट्रेलिया, रोमांचक मैच होने की उम्मीद

Australia
ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 05:22 PM
bookmark
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: विश्व कप 2023 के एक महत्वपूर्ण मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा। विश्व कप के इस 18वें मैच में ऑस्ट्रेलिया अपने अस्तित्व बचाने की लड़ाई लड़ने के लिए उतरेगी। अपने 3 में से 2 मैच गंवा चुकी ऑस्ट्रेलिया को नॉक आउट में पहुँचने के लिए इस मैच में जीत बहुत जरूरी है। अगर वो ये मैच हार बैठी, तो उसके लिए आगे की राह बहुत कठिन हो जाएगी। जबकि पाकिस्तान को सिर्फ भारत से हार मिली है। वो श्रीलंका और नीदरलैंडस को हराकर ऑस्ट्रेलिया से बेहतर स्थिति में है। लेकिन नॉक आउट के लिए मुक़ाबला कड़ा होने के कारण हार उसका भी खेल खराब कर सकती है। बेंगलुरु के चिन्ना स्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में रनों की बारिश की संभावना है।

रोमांचक मैच होने की पूरी आशा

बेंगलुरु में होने वाले इस मैच के रोमांचक होने की उम्मीद लगाई जा रही है। ये पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है। इसलिए दोनों ओर से बल्लेबाजों के अच्छा प्रदर्शन करने की आशा की जा रही है। लेकिन गेंदबाजों के लिए ये पिच कब्रगाह साबित हो सकती है। ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान अब तक फीकी नजर आ रही 5 बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया की टीम इन परिस्थितियों का लाभ लेकर प्रतियोगिता में अपनी वापसी कर सकती है। उसे बेंगलुरु की पिच रास भी आती है। भारत और साउथ अफ्रीका से हार चुकी कंगारू टीम के श्रीलंका पर जीत के बाद हौसले बुलंद होंगे।

पाकिस्तान की टीम की कमजोरियाँ

पाकिस्तान के खिलाड़ियों की फॉर्म चिंता का विषय है। उसके ज़्यादातर खिलाड़ी 2 जीत के बाद भी विश्वास से भरे हुए नहीं दिखे हैं। वो अब तक के मैचों में संघर्ष करते नजर आए हैं। पाकिस्तान ने श्रीलंका और नीदरलैंडस को हराया है, जबकि भारत ने उसे आसानी से धूल चटा दी थी। अगर पाकिस्तान को प्रतियोगिता में आगे जाना है, तो उसके खिलाड़ियों को फॉर्म में लौटना होगा। नहीं तो वापसी को बेताब नजर आ रही ऑस्ट्रेलिया उसकी राह में अड़चन डाल देगी। जिससे उसे नॉक आउट में पहुँचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: दोनों देशों की पूरी टीम -

ऑस्ट्रेलियाई टीम:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

पाकिस्तानी टीम:

बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान, फखर जमान, इमाम उल हक, अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, साऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, सलमान अली आगा, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, हारिस रऊफ, हसन अली, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर।

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान

अगली खबर

भारत बनाम बांग्लादेश मैच: बांग्लादेश को आसानी से हराकर, भारत ने सेमी फाइनल की ओर कदम बढ़ाए

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

संबंधित खबरें

अगली खबर पढ़ें

भारत बनाम बांग्लादेश मैच: बांग्लादेश को आसानी से हराकर, भारत ने सेमी फाइनल की ओर कदम बढ़ाए

Team India
IND vs AFG T20
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:55 PM
bookmark
भारत बनाम बांग्लादेश मैच: भारत ने बांग्लादेश को हराकर 13वें विश्व कप में अपना विजय अभियान जारी रखा है। ये इस विश्व कप में भारत की लगातार चौथी जीत है। भारत ने पुणे में खेले गए इस मैच को 42वें ओवर में आसानी से 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत के जरिए भारत ने बांग्लादेश से अपनी पिछली हारों का बदला ले लिया। पिछले चार मैचों में बांग्लादेश ने हावी रहते हुए 3 मैचों में जीत हासिल की थी। भारत की ओर से चेज़ मास्टर कोहली ने अविजित शतक ठोका।

विराट के शतक से आसानी से मंजिल पर पहुंचा भारत

बांग्लादेश द्वारा दिए गए 257 रनों के लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर मैच 7 विकेट से जीत लिया। इस जीत से भारत ने विश्व कप में अपना जीत का सिलसिला जारी रखा। ये इस विश्व कप में भारत की लगातार चौथी है और वो अब तक अजेय है। भारत ने केवल 41.3 ओवर में ही 3 विकेट पर 261 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत के लिए विराट कोहली ने शानदार नाबाद शतक लगाया। उनके अलावा शुभमन गिल ने भी फिफ़्टी जड़ी। वहीं रोहित शर्मा और केएल राहुल ने भी अच्छी पारियाँ खेलीं और जीत में अपना अहम योगदान दिया। मेहदी को छोड़कर बांग्लादेश के गेंदबाज कोई असर नहीं छोड़ सके।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच: भारत ने बांग्लादेश को सस्ते में रोका

रनों से भरपूर इस पिच पर भारत ने शानदार गेंदबाजी करते हुए बांग्लादेश को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी। उसके ओपनरों तांजिद हसन और लिटन दस ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन उसके बाद आए बल्लेबाज पुणे की बल्लेबाजों की सहायक पिच का फायदा नहीं उठा सके। बांग्लादेश निर्धारित 50 ओवरों में 8 विकेट पर केवल 256 रन ही बना सकी। बांग्लादेश की ओर से केवल महमुदुल्लाह रियाद और  मुश्फिकुर रहीम ही संघर्ष का जज्बा दिखा सके। भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को आजादी से रन नहीं बनाने दिए। भारत की ओर से बुमराह, सिराज और जडेजा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि कुलदीप और ठाकुर को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच

अगली खबर

ओलंपिक में क्रिकेट को मिली एंट्री, 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक का हिस्सा होगा

ग्रेटर नोएडा नोएडा का नंबर न्यूज़ पोर्टल देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें। Connect with us on: Facebook | Twitter | LinkedIn | Instagram | Koo | YouTube

संबंधित खबरें