Strong Contenders For World Cup : क्रिकेट (Cricket) का महाकुंभ विश्व कप 2023 शुरू होने को है, इसकी काउंट डाउन शुरू हो चुकी है। विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्तूबर को हो जाएगी और इसका समापन 19 नवंबर हो होगा।
भारत में होने वाले इस ओडीआई वर्ल्ड कप (ODI World Cup) के लिए मेजबान भारत के अलावा, डिफ़ेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड, 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया भी प्रबल दावेदारों में शामिल है। लेकिन गत उपविजेता न्यूजीलैंड, पूर्व विजता पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के दावे को भी नकारा नहीं जा सकता।
मेजबान भारत है खिताब का प्रबल दावेदार Strong Contenders For World Cup
भारतीय टीम इस बार खिताब के बड़े दावेदारों में से एक है। घरेलू परिस्थितियों और खिलाड़ियों की फॉर्म को देखते हुए उसका दावा काफी मजबूत नजर आ रहा है। हाल ही में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) और फिर अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देने के बाद टीम के हौंसले बुलंद हैं। भारतीय बल्लेबाजी हर बार की तरह काफी मजबूत नजर आ रही है।
टीम में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पांडया जैसे अनुभवी बल्लेबाज हैं। तो दूसरी ओर चोट के बाद वापसी कर रहे श्रेयस अय्यर, केएल राहुल भी अब फॉर्म में आ चुके हैं। साथ ही युवा शुभमन गिल इस समय अपने सबसे अच्छे दौर से गुजर रहे हैं। गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह अब चोट को भूल पुरानी लय में नजर आ रहे हैं, तो वहीं मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पांडया भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिन में कुलदीप यादव लाजवाब नजर आ रहे हैं।
भारत का पूरा स्क्वाड –
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन, हार्दिक पांडया (उपकप्तान), रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी,मोहम्मद सिराज।
Strong Contenders For World Cup : ऑस्ट्रेलिया है खिताब का प्रबल दावेदार
ऑस्ट्रेलिया की टीम हर बार की तरह इस बार भी खिताब की प्रमुख दावेदारों में शुमार है। कंगारू टीम के दावे को मजबूत माना जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार वो अपना छठा खिताब जीत सके। पिछली बार 2019 में अपना टाइटल डिफेंड करने में विफल रही कंगारू टीम फिर खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरेगी। कंगारू टीम 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में 5 बार चैम्पियन रह चुकी है।
कंगारू टीम काफी मजबूत नजर आ रही है। अनुभवी बल्लेबाजों डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल से टीम को काफी आशाएं हैं। तेज गेंदबाजी में मिशेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, पैट कमिंस, सीन एबॉट से कंगारू टीम को काफी आशाएं हैं। जबकि ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन, मिचेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस इन्हें सहयोग करेंगे। Strong Contenders For World Cup
ऑस्ट्रेलिया का पूरा स्क्वाड –
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।
फिर खिताब का दावेदार है गत विजेता इंग्लैंड
पिछली बार की चैम्पियन इंग्लैंड भी अन्य दावेदारों के साथ प्रबल दावेदारों में शामिल है। इंग्लैंड टीम की पूरी कोशिश रहेगी कि इस बार वो अपना खिताब डिफ़ेंड कर सके। डिफ़ेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड की टीम इस बार भी खिताब की प्रमुख दावेदारों में शामिल है। इस बार भी इंग्लैंड टीम के दावे को मजबूत माना जा रहा है। Strong Contenders For World Cup
इंग्लैंड की सबसे बड़ी खासियत ये है, कि उसके खिलाड़ी बेखौफ होकर खेलते हैं। विरोधी खिलाड़ियों पर आक्रमण करना इंग्लैंड कि रणनीति है, फॉर्मेट कोई भी हो लेकिन इंग्लैंड की नीति नहीं बदलती। इसके अलावा इंग्लैंड टीम की एक और विशेषता यह है कि उसकी टीम में ऑलराउंडरों की भरमार है।पिछली बार 2019 में अपना पहला टाइटल जीतने वाली इंग्लैंड इस बार इसे डिफेंड करने के इरादे से मैदान में उतरेगी।
इंग्लैंड की टीम:
जोस बटलर (कप्तान), मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल रशीद, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, मार्क वुड, क्रिस वोक्स।
Strong Contenders For World Cup
अगली खबर
Javelin Throw : भारतीय एथलीटों ने जेवलिन थ्रो में रचा इतिहास, नीरज चोपड़ा और अन्नू ने जीता गोल्ड तो जेना को मिला सिल्वर मेडल
ग्रेटर नोएडा / नोएडा का नंबर 1 न्यूज़ पोर्टल
देश – दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें नीचे दिये गए सोशल मीडिया लिंक्स पर फॉलो करें और एक से एक बेहतरीन वीडियो देखने के लिए यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें और चेतना मंच से जुड़े रहें।
Connect with us on: