Friday, 15 November 2024

विश्व कप फाइनल टॉस हुआ भारत की पहले बल्लेबाजी, दोनों प्लेइंग इलेवन तय

विश्व कप फाइनल टॉस: विश्व कप 2023 के फाइनल में आज 2 बार की विजेता मेजबान भारत का मुक़ाबला 5…

विश्व कप फाइनल टॉस हुआ भारत की पहले बल्लेबाजी, दोनों प्लेइंग इलेवन तय

विश्व कप फाइनल टॉस: विश्व कप 2023 के फाइनल में आज 2 बार की विजेता मेजबान भारत का मुक़ाबला 5 बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से हो रहा है। दोनों देशों के बीच ये महामुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच में कांटे की टक्कर की उम्मीद की जा रही है। इस मैच के लिए दुनियाभर की कई सिलेब्रिटीज भी स्टेडियम में मौजूद हैं। इस मैच में टॉस हो चुका है। साथ ही दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन भी सामने आ चुकी है।

विश्व कप फाइनल: भारत को हराने के लिए ऑस्ट्रेलिया अपनाएगा ये हथकंडे

विश्व कप फाइनल टॉस जीतकर, ऑस्ट्रेलिया की पहले फील्डिंग

इस मैच में टॉस ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने जीता है और टॉस जीतकर उन्होंने पहले भारत को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित करने का निर्णय लिया है। इसलिए फाइनल मैच में भारत पहले बल्लेबाजी करेगी। भारतीय टीम बड़ा स्कोर खड़ा कर ऑस्ट्रेलिया पर प्रेशर डालने का प्रयास करेगी। शाम को ड्यू आने की संभावना के कारण भी वो बड़ा लक्ष्य खड़ा करना चाहेगी।

Road To The Final : ऐसा रहा है इस विश्व कप में भारत का फाइनल तक का सफर

विश्व कप फाइनल के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया फाइनल मैच में दोनों देशों की प्लेइंग इलेवन भी घोषित हो गई है। दोनों टीमों में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। दोनों देश उसी टीम के साथ उतर रही हैं, जिसने सेमीफाइनल में जीत दिलाई थी। इसका मतलब है भारत की प्लेइंग इलेवन में रविचंद्रन अश्विन, प्रसिद्ध कृष्णा, ईशान किशन और शार्दुल ठाकुर के हाथ मायूसी लगी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन से सीन एबॉट, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन और मार्कस स्टोइनिस को बाहर बैठना पड़ा है।

शमी का मुश्किल सफर: आसान नहीं रहा ये सफर, इन मुसीबतों से जूझना पड़ा है

दोनों टीमें की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं –

भारत की प्लेइंग इलेवन:

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, सूर्यकुमार यादव।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन:

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, जोश इंग्लिस, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, डेविड वार्नर, एडम ज़म्पा, मिशेल स्टार्क।

क्रिकेट के अनूठे नियम: जिनसे दर्शक क्या खिलाड़ी भी हो जाते हैं कंफ्यूज

ग्रेटर नोएडा– नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें।

Related Post