Big breaking news श्रीकांत त्यागी प्रकरण का जिन्न एक बार फिर आया सामने, भाजपा नेता संचित शर्मा पर क़ातिलाना हमला

Bd074ce7 83dc 4974 8944 ef4e5dc5faca
Killer attack on BJP leader Sanchit
locationभारत
userचेतना मंच
calendar04 Nov 2022 02:39 AM
bookmark

Big breaking news नोएडा । बहुचर्चित श्रीकांत त्यागी प्रकरण में त्यागी समाज पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप में जेल गए भाजपा नेता संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित पर आज अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया ।बदमाशों ने उन्हें लाठी-डंडों और लोहे की रॉड से जमकर पीटा जिस कारण भाजपा नेता के शरीर में कई जगह फ्रैक्चर हो गए हैं। घायल सिंगा पंडित को उपचार के लिए ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

Big breaking news

भाजपा के ग्रेटर नोएडा मंडल के अध्यक्ष महेश शर्मा ने बताया कि आज शाम को वह लडपुरा गांव निवासी भाजपा नेता संचित शर्मा उर्फ सिंगा पंडित व अपने एक अन्य साथी के साथ कार से कहीं जा रहे थे। केंद्रीय विहार एडब्ल्यूओ तिराहे पर उनकी कार को स्कार्पियो सवार युवकों ने ओवरटेक कर जबरन रुकवा लिया। महेश शर्मा का आरोप है कि स्कार्पियो सवार युवकों ने उन पर हथियार तान दिए और मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान स्कार्पियो सवार युवकों ने सिंगा पंडित को घेर लिया और लाठी-डंडों व रॉड से उसके साथ जमकर मारपीट की।

मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा होते देखकर हमलावर स्कॉर्पियो में बैठकर फरार हो गए। घायल सिंगा को ग्रेटर नोएडा के कैलाश अस्पताल ले जाया गया जहां गंभीर हालत को देखते हुए उसे आईसीयू में रखा गया है। चिकित्सकों के मुताबिक सिंगा पंडित के पैर ,छाती सहित कई जगह की हड्डियां टूटी हुईं है। अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि स्थिर होने पर उनका ऑपरेशन किया जाएगा। फिलहाल सिंगा पंडित का आईसीयू में इलाज चल रहा है। वहीं भाजपा के मंडल अध्यक्ष पर पिस्टल तानने तथा सिंगा पंडित पर हुए जानलेवा हमले के बाद भाजपाइयों में खासा रोष व्याप्त है। बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व लडपुरा गांव निवासी कैलाश अस्पताल पहुंच गए हैं।

इस संबंध में थाना बीटा-2 पुलिस का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों के तहरीर देने पर हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा। वहीं कुछ लोग सिंगा पंडित पर हुए जानलेवा हमले को गत दिनों उनके द्वारा की गई टिप्पणी से जोड़कर देख रहे हैं।जानकारों का दावा ही कि हमले का प्रकरण चर्चित श्रीकांत त्यागी कांड से जुड़ा हुआ है

अगली खबर पढ़ें

UP cabinet meeting नोएडा और गाजियाबाद में होगी निजी यूनिवर्सिटी की स्थापना

UP cabinet meeting
UP cabinet meeting
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 03:48 AM
bookmark

UP cabinet meeting: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। लोक भवन में हुई इस बैठक में कुल 23 प्रस्ताव आए। जिनमें से 22 प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश का सर्वांगीण विकास सरकार की प्राथमिकता है। जिस तेजी से तकनीकी क्षेत्र में बदलाव हो रहे हैं, उससे एक बात तय है कि आने वाला समय हाईटेक होगा। इसके लिए कानून में बदलाव किए जाने जरूरी है। आगामी विधानसभा सत्र में ऐसे कुछ प्रस्तावों को लाने के संकेत भी मुख्यमंत्री ने बैठक में दिए। बैठक में सभी मंत्रालयों के कैबिनेट और राज्यमंत्री मौजूद रहे।

UP cabinet meeting

इन प्रस्तावों को दी गई हरी झंडी

- उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के अंतर्गत निजी क्षेत्र में गाजियाबाद में एसडीजीआई ग्लोबल विश्वविद्यालय की स्थापना।

- उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम, 2019 के अंतर्गत निजी क्षेत्र में फतेहगढ़, फर्रुखाबाद उत्तरप्रदेश मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी की स्थापना।

- उत्तर प्रदेश निजी विश्वविद्यालय अधिनियम,2019 के अंतर्गत निजी क्षेत्र में नोएडा में जेएसएस विश्वविद्यालय की स्थापना।

- जनपद सिद्धार्थनगर में सरयू नहर राष्ट्रीय परियोजना से संबंधित नहर निर्माण के लिए सिंचाई विभाग को भूमि उपलब्ध कराना।

- नहर सिंचाई परियोजना के अंतर्गत नहर प्रणालियों के लिए आवश्यक 127.1637 हेक्टेयर वन भूमि के बदले 160.7608 हेक्टेयर गैर वन भूमि का हस्तांतरण।

- जनपद वाराणसी में प्रस्तावित एकीकृत मंडल स्तरीय कार्यालय निर्माण संबंधी परियोजना हेतु मंडलायुक्त कार्यालय परिसर, वाराणसी (राजस्व विभाग) की भूमि को आवास एवं शहर नियोजन विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निवर्तन पर निशुल्क हस्तांतरित किए जाने के संबंधी राजस्व विभाग के शासनादेश में संशोधन।

पुलिस आयुक्त प्रणाली के पुर्नगठन के संबंध में

- महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के नियंत्रणाधीन बेसिक शिक्षा विभाग के समस्त निदेशालय/कार्यालयों के साथ साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के नियंत्रणाधीन समस्त निदेशालय/कार्यालयों को समेकित करते हुए महानिदेशक, स्कूल शिक्षा को अधिकार एवं कर्तव्य का प्रतिनिधायन किया जाना।

- उत्तर प्रदेश द्वारा अधिसूचित उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति -2021 में संशोधन किया जाना।

- उत्तर प्रदेश सूचना प्रौद्योगिकी एवं स्टार्टअप नीति- 2017 के अंतर्गत वाणिज्यिक परिचालन आरंभ करते हेतु अवधि निर्धारण की व्यवस्था को अंगीकृत किया जाना और निवेशकों को वित्तीय प्रोत्साहनों की स्वीकृति/अनुमोदन।

- उत्तर प्रदेश द्वारा अधिसूचित उत्तर प्रदेश स्टार्टअप नीति 2020 में संशोधन किया जाना।

- उत्तर प्रदेश औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति - 2022

- पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ,वाराणसी,कानपुर में ग्रामीण थाने जोड़े जाना।

- लखनऊ में 6 ग्रामीण थाने,वाराणसी में 12 थाने जोड़े गए,कानपुर के 14 ग्रामीण थाने जोड़े जाना।

अगली खबर पढ़ें

Sextortion मेट्रोमोनियल साइट पर सेक्सटार्शन करने वाले चार गिरफ्तार

MP
Sextortion
locationभारत
userचेतना मंच
calendar03 Nov 2022 11:31 PM
bookmark

Sextortion: यदि आप अपने लिए लाइफ पार्टनर की तलाश कर रहे हैं अथवा पुत्र या पुत्री के लिए जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं और किसी मेट्रोमोनियल साइट पर आईडी बना रहे हैं तो जरा सावधान हो जाएं, कहीं ऐसा न हो कि आपके साथ कुछ इस तरह की घटना घट जाए, जिसका आपने अंदाजा भी न लगाया हो। मध्य प्रदेश की इंदौर की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो जीवनसाथी डॉट कॉम पर आईडी बनाने वाले एक हजार से ज्यादा लोगों के साथ सेक्सटार्शन की वारदात को अंजाम दे चुके हैं।

Sextortion

आपको बता दें कि आनलाइन रिश्तें बनवाने का दावा करने वाली मेट्रोमोनियल साइटों पर इस समय जमकर धांधलेबाजी हो रही है। सेक्सटार्शन के नाम पर ब्लैकमेलिंग करने वाले गिरोह के लोग महिलाओं और कुंवारी युवतियों के नाम से मेट्रोमोनियल साइटों पर अपनी फर्जी आईडी बनाते हैं और जब कोई उनसे संपर्क करता है तो वह उसे न केवल ब्लैकमेल करते हैं, बल्कि उनकी जीवन को बर्बाद भी कर देते हैं। ऐसे ही एक गिरोह के चार सदस्यों को गुरुवार को इंदौर क्राइब ब्रांच ने राजस्थान के भरतपुर से गिरफ्तार किया है। पिछले 6 महीने में यह आरोपी 1000 से ज्यादा लोगों से सेक्सटॉर्शन की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आरोपी इसके लिए मेट्रोमोनियल साइट जीवनसाथी डॉट कॉम का सहारा लेते थे। इन आरोपियों ने महिला के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ब्लैकमेल किया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों इंदौर के राजन नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस पूछताछ में बुजुर्ग के मोबाइल में चैट सामने आई थी। जिसमें कुछ लोगों के द्वारा लगातार बुजुर्गों को न्यूड वीडियो कॉलिंग के बाद फोटो भेज कर ब्लैकमेल किया जा रहा था। इससे परेशान होकर बुजुर्ग ने आत्महत्या की थी।

पुलिस ने मोबाइल डाटा के आधार पर भरतपुर राजस्थान से रईस उर्फ कमली, जिशान उर्फ बिल्ला, यासिब पुत्र अहमद, हारून पुत्र संपत को गिरफ्तार किय। आरोपियों से पुलिस पूछताछ में खुलासा किया कि वह अब तक आरोपी 1000 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना चुके हैं।

सेक्सटार्शन करने का तरीका आरोपी मेट्रोमोनियल साइट पर महिला की फर्जी प्रोफाइल के माध्यम से लोगों से चैट करते थे और उनके न्यूड वीडियो कॉलिंग कर कर उन्हें बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैक मेलिंग करते थे। ब्लैक मेलिंग के बाद पैसा अकाउंट में ट्रांसफर कर नंबरों को बंद कर दिया करते थे। सभी आरोपी फेसबुक, इंस्टाग्राम आईडी पर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते और इसके बाद ब्लैकमेलिंग का गोरखधंधा शुरु करते थे। फिलहाल इंदौर पुलिस आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।