पंजाब – पंजाब (Panjab) में फसल कटाई के बाद से पराली (Paraali) जलाने की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से पूरे राज्य का प्रदूषण स्तर काफी बढ़ गया है, और इसका असर देश की राजधानी पर भी देखने को मिल रहा है। पंजाब पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (Panjab Pollution control board) ने सेटेलाइट से तस्वीरें ली है, जिससे यह साफ हुआ है कि पंजाब के लगभग हर जिले में पराली जलाई जा रही है। 24 घंटे में यहां 3634 जगह पर पराली जलाई गई। इस मामले में मुख्यमंत्री भगवंत मान का गांव संगरूर सबसे आगे है। पराली जलाने का सबसे अधिक मामला यहीं पर सामने आ रहा है। संगरूर के 670 जगहों पर पराली जलाने की घटना सामने आई है।
पराली (Paraali) जलने की वजह से पंजाब में वायु प्रदूषण (Air Pollution in Panjab) काफी बढ़ गया है। यहां की राजधानी चंडीगढ़ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 207 पर पहुंच गया है, जबकि लुधियाना शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स 249 रिकॉर्ड किया गया है।
क्या है एयर क्वालिटी इंडेक्स की कैटेगरी –
1. 1-50 (अच्छा, हरा) मामूली असर
2. 51-100 (संतोषजनक, हल्का हरा) संवेदनशील लोगों को साँस लेने में तकलीफ
3. 101-200 (मध्यम पीला) फेफड़े, अस्थमा और दिल के मरीजों को साँस लेने में परेशानी
4. 201-300 (खराब, नारंगी) अधिकांश लोगों को साँस लेने में परेशानी
पराली बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भारतीय किसान यूनियन ने बनाया बंधक –
पंजाब के बरनाला जिले में स्थित कलाला गांव में पराली (Paraali) बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम को भारतीय किसान यूनियन ने बंधक बना लिया। बात यहीं पर नहीं रुकी किसान फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचे और वहां पर जाकर एकत्रित हुई किसानों की भीड़ ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। किसान संगठन और ग्रामीणों ने कहा कि यदि किसानों को पराली जलाने से रोका जाएगा या पराली जलाने पर किसानों के खिलाफ कोई कार्यवाही की जाएगी तो राज्य भर के सड़कों पर पराली जला कर चक्का जाम कर दिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश:- दिवाली की आतिशबाजी ने बिगाड़ी यूपी के कई जिलों की हवा, ऑरेंज जोन में आए ये जिले