West Bengal News: भारत-बांग्लादेश सीमा से ट्रक चालक गिरफ्तार, करोड़ों की कीमत वाले सोने को ऐसे छिपाकर ला रहा था ड्राइवर
भारत-बांग्लादेश सीमा से एक ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया है। चालक के केबिन से दो कीलो सोना जब्त किया गया है जिसकी कीमत करोडों में हैं।

क्या है पूरा मामला
बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश के सीमा से ट्रक चालक अब्दुल जोहाब मलिक को गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का रहने वाला है। चालक ने बताया कि बांग्लादेश के जिला-जेसोर का निवासी आशिक मंडल 25-26 नवंबर की मध्यरात्रि को उससे मिला था और उसने उसे यह सोना दिया था जिसे ट्रक के केबिन में रखा गया था। बीएसएफ की 145वीं वाहिनी ने पहले से प्राप्त इनपुट के आधार पर और सीमा पार से खाली आ रही एक ट्रक को रोका था। इसके बाद उसके सही से तलाशी ली गई थी और इस दौरान उससे 17 सोने के टुकड़े निकले हैं। इन टुकड़ों में सोने के आठ बिस्कुट,चार टुकड़े विकृत आकार के सोने के क्यूब और पांच अलग-अलग आकार की सोने की छोटी छड़ें बरामद किए गए हैं।10 हजार में चालक तैयार हुआ तस्करी को
मामले में बोलते हुए बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी एके आर्य ने बताया कि चालक ने 10 हजार के लिए इस तस्करी के लिए तैयार हुआ था। उसे यह खेप भारत में पश्चिम बंगाल के बंगाव में एक अज्ञात शख्स को देना था। ऐसे में ट्रक के साथ चालक और सोने को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। डीआईजी ने जवानों के इस उपलब्धि पर काफी खुशी जताई है और कहा है कि अकसर तस्कर गरीब लोगों को इस तरह के तस्करी के लिए निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा है कि वे खुद इस काम में डायरेक्ट शामिल नहीं हो सकते है इसलिए वे गरीब लोगों को पैसों का लालच देकर इस तरह के काम करवाते हैं।अगली खबर पढ़ें
क्या है पूरा मामला
बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश के सीमा से ट्रक चालक अब्दुल जोहाब मलिक को गिरफ्तार किया है। वह पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना का रहने वाला है। चालक ने बताया कि बांग्लादेश के जिला-जेसोर का निवासी आशिक मंडल 25-26 नवंबर की मध्यरात्रि को उससे मिला था और उसने उसे यह सोना दिया था जिसे ट्रक के केबिन में रखा गया था। बीएसएफ की 145वीं वाहिनी ने पहले से प्राप्त इनपुट के आधार पर और सीमा पार से खाली आ रही एक ट्रक को रोका था। इसके बाद उसके सही से तलाशी ली गई थी और इस दौरान उससे 17 सोने के टुकड़े निकले हैं। इन टुकड़ों में सोने के आठ बिस्कुट,चार टुकड़े विकृत आकार के सोने के क्यूब और पांच अलग-अलग आकार की सोने की छोटी छड़ें बरामद किए गए हैं।10 हजार में चालक तैयार हुआ तस्करी को
मामले में बोलते हुए बीएसएफ के दक्षिण बंगाल सीमान्त के जनसंपर्क अधिकारी डीआईजी एके आर्य ने बताया कि चालक ने 10 हजार के लिए इस तस्करी के लिए तैयार हुआ था। उसे यह खेप भारत में पश्चिम बंगाल के बंगाव में एक अज्ञात शख्स को देना था। ऐसे में ट्रक के साथ चालक और सोने को कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है। डीआईजी ने जवानों के इस उपलब्धि पर काफी खुशी जताई है और कहा है कि अकसर तस्कर गरीब लोगों को इस तरह के तस्करी के लिए निशाना बनाते हैं। उन्होंने कहा है कि वे खुद इस काम में डायरेक्ट शामिल नहीं हो सकते है इसलिए वे गरीब लोगों को पैसों का लालच देकर इस तरह के काम करवाते हैं।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







