Tunnel Accident प्रधानमंत्री कार्यालय के प्रमुख सचिव पीके मिश्रा ने सोमवार को टनल में फंसे मजदूरों से सिल्क्यारा टनल के बाहर पहुंचकर उनसे बातचीत की। मजदूरों को निकालने में जुटी टीम ने उनसे अपने संचार माध्यमों से बात कराई। प्रधान सचिव पीके मिश्रा ने बहुत ही सादगी से मजदूरों से हाल चाल पूछे।
अपनेपन से मजदूरों से हालचाल पूछा प्रधान सचिव ने
उन्होंने कहा कि आप कैसे हैं, आपकी तबीयत कैसी है, आज क्या-क्या खाना मिला, आपकी दाल ठंडी हो गई होगी। आपको जल्दी ही निकाल लेंगे, गृह सचिव भी आपसे मिलने आए हैं। आपको किसी चीज की जरूरत है तो भी बता दीजिए। आपको जल्दी ही निकालने का काम तेजी से चल रहा है। इस तरह की बातें करके पीके मिश्रा ने टनल में फंसे मजदूरों का हालचाल पूछा और घर के सदस्यों की तरह छोटी-छोटी बातें पूछी। जैसे उनका यह पूछना की दाल ठंडी हो गई होगी, बहुत ही संवेदना पूर्ण और घर के सदस्यों की तरह से बड़े भाई की तरह से पूछने जैसा लग रहा था।
गृह सचिव भी रहे मौजूद
पीके मिश्रा सोमवार को भाई और पिता की तरह टनल में फंसे मजदूरों का हाल-चाल जानने सिल्क्यारा पहुंचे और मौके पर जाकर उन्होंने टनल के बाहर संचार माध्यम से बात की। इस मौके पर उनके साथ गृह सचिव अजय भल्ला भी मौजूद रहे। अजय भल्ला आईएएस अधिकारी हैं और वर्तमान में भारत सरकार गृह सचिव के पद पर नियुक्त हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं टनल में फंसे मजदूरों की बाबत संबंधित विभाग से बराबर संपर्क बनाए हुए हैं।
Tunnel Accident In hindi
पूरा देश मजदूरों के साथ खड़ा
भारत के लिए यह बहुत ही संवेदनशील समय है जबकि हमारे 41 मजदूर सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए हैं और उनको निकालने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और सबसे बड़ी बात यह है कि प्रधानमंत्री से लेकर प्रधान सचिव तक गृह सचिव से लेकर मुख्यमंत्री तक समूचा देश उनके साथ खड़ा है।
प्रस्तुति मीना कौशिक
इस तरह हुआ एकतरफा प्यार का अंत, युवती को कुल्हाड़ी से काटने के बाद युवक ने किया ये काम
देश विदेशकी खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंचके साथ जुड़े रहें।
देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें।