Gujrat Political News : भावनगर ने महान नेता दिए हैं, लेकिन भ्रष्ट नेताओं और भ्रष्ट सरकारों ने भावनगर को कुछ नहीं दिया : राघव चड्ढा

Gujrat Political News :
मीडिया से बातचीत के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात के शिक्षा मंत्री भावनगर से आते हैं, लेकिन यहां स्कूलों की हालत 27 साल में दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लोगों का मजाक बनाया जा रहा है। अस्पताल की बड़ी इमारत दूर से दिखाई देती है, लेकिन उसके अंदर न डॉक्टर है, न दवा है, न नर्स है और न बिस्तर है। आज भावनगर की स्थिति ऐसी है कि लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए अहमदाबाद और राजकोट तक भागना पड़ता है। इतने बड़े बड़े मंत्री और नेता देने के बाद तो भावनगर में सड़क की स्थिति अच्छी होनी चाहिए थी। मैं दस साल पहले भावनगर आया था, तब भावनगर की सड़कों की हालत जितनी खराब थी, उससे ज्यादा आज खराब है। सड़कों से ज्यादा गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। जंगली जानवर सड़कों पर घूमते रहते हैं। भावनगर के लोगों के साथ हर मामले में धोखा दिया गया है, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो या सड़कें या उद्योग या रोजगार। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े नेता मंत्री बन गए हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपने भावनगर जिले के बारे में नहीं सोचा। 27 साल की घमंडी बीजेपी सरकार ने सौराष्ट्र के साथ सौतेला बर्ताव किया है। बीजेपी ने सौतेला सौराष्ट्र बनाया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ‘सुनहरा सौराष्ट्र’ बनाएंगे। मैं सौराष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति से विनती करने आया हूं और ‘सुनहरे सौराष्ट्र’ बनाने के लिए उनका समर्थन मांगता हूं।Gujrat Political News :
गुजरात का सालाना बजट ढाई लाख करोड़ रुपये का है, यानी की गुजरात सरकार हर साल अस्पताल बनवाने में, स्कूल बनवाने में, सड़क बनवाने में, डिस्पेंसरी बनवाने पर, फ्लाईओवर बनवाने पर, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने पर ढाई लाख करोड़ रुपये खर्च किये। मैं भावनगर कि जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको इसमें से कोई पैसा मिला? अगर आपको इस ढाई लाख करोड़ रुपयों में से एक धेला भी नहीं पहुंचा तो कौन वो नेता है, जो पैसा निगल गए। उन्होंने कहा कि गुजरात की कुल आबादी साढे़ छह करोड़ है और गुजरात का सालाना बजट ढाई लाख करोड़ रुपये का है तो प्रति व्यक्ति गुजरात सरकार कागजों पर हर साल 38 हजार रुपये खर्च करती है। मैं पूछना चाहता हूं कि यह पैसे किसी तक पहुंचे? यह विकास के नाम पर गुजरात सरकार ने विश्वासघात किया है। अब 27 साल की अहंकारी सरकार को दूर करने के लिए गुजरात की जनता को एक साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आगे आना होगा। अरविंद केजरीवाल बताते हैं कि मैंने दिल्ली के हर व्यक्ति को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी, हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया, मोहल्ला क्लीनिक और बढ़िया इलाज दिया, शानदार अस्पताल बनाएं, हर बच्चे को शानदार शिक्षा दी, बुजुर्गों को बड़े-बड़े मंदिरों के दर्शन कराने का काम किया, दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त में बस की यात्रा दी, और उन्हीं सारे काम के आधार पर अरविंद केजरीवाल वोट मांगते हैं।Gujrat Political News :
राघव चड्ढा ने कहा कि यदि पिछले 62 वर्षों से कांग्रेस और बीजेपी आपके जीवन को बेहतर नहीं बना सकीं और गरीबी को नहीं मिटा सकीं, तो वे आने वाले दिनों में भी ऐसा नहीं कर पाएंगे। गुजरात की जनता से मेरा निवेदन है कि सिर्फ पांच साल अरविंद केजरीवाल को देकर देखिए। अगर आपको पांच साल में हमारा काम पसंद नहीं आया तो पांच साल बाद हमें वोट नहीं देना। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्रनील राजगुरु भी मौजूद रहे थे।अगली खबर पढ़ें
Gujrat Political News :
मीडिया से बातचीत के दौरान राघव चड्ढा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि गुजरात के शिक्षा मंत्री भावनगर से आते हैं, लेकिन यहां स्कूलों की हालत 27 साल में दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है। अस्पतालों और स्वास्थ्य सेवाओं के नाम पर लोगों का मजाक बनाया जा रहा है। अस्पताल की बड़ी इमारत दूर से दिखाई देती है, लेकिन उसके अंदर न डॉक्टर है, न दवा है, न नर्स है और न बिस्तर है। आज भावनगर की स्थिति ऐसी है कि लोगों को छोटी-मोटी बीमारियों के इलाज के लिए अहमदाबाद और राजकोट तक भागना पड़ता है। इतने बड़े बड़े मंत्री और नेता देने के बाद तो भावनगर में सड़क की स्थिति अच्छी होनी चाहिए थी। मैं दस साल पहले भावनगर आया था, तब भावनगर की सड़कों की हालत जितनी खराब थी, उससे ज्यादा आज खराब है। सड़कों से ज्यादा गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। जंगली जानवर सड़कों पर घूमते रहते हैं। भावनगर के लोगों के साथ हर मामले में धोखा दिया गया है, चाहे वह इंफ्रास्ट्रक्चर हो या सड़कें या उद्योग या रोजगार। उन्होंने कहा कि बड़े-बड़े नेता मंत्री बन गए हैं, लेकिन उन्होंने कभी अपने भावनगर जिले के बारे में नहीं सोचा। 27 साल की घमंडी बीजेपी सरकार ने सौराष्ट्र के साथ सौतेला बर्ताव किया है। बीजेपी ने सौतेला सौराष्ट्र बनाया, लेकिन अरविंद केजरीवाल ‘सुनहरा सौराष्ट्र’ बनाएंगे। मैं सौराष्ट्र के प्रत्येक व्यक्ति से विनती करने आया हूं और ‘सुनहरे सौराष्ट्र’ बनाने के लिए उनका समर्थन मांगता हूं।Gujrat Political News :
गुजरात का सालाना बजट ढाई लाख करोड़ रुपये का है, यानी की गुजरात सरकार हर साल अस्पताल बनवाने में, स्कूल बनवाने में, सड़क बनवाने में, डिस्पेंसरी बनवाने पर, फ्लाईओवर बनवाने पर, इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने पर ढाई लाख करोड़ रुपये खर्च किये। मैं भावनगर कि जनता से पूछना चाहता हूं कि क्या आपको इसमें से कोई पैसा मिला? अगर आपको इस ढाई लाख करोड़ रुपयों में से एक धेला भी नहीं पहुंचा तो कौन वो नेता है, जो पैसा निगल गए। उन्होंने कहा कि गुजरात की कुल आबादी साढे़ छह करोड़ है और गुजरात का सालाना बजट ढाई लाख करोड़ रुपये का है तो प्रति व्यक्ति गुजरात सरकार कागजों पर हर साल 38 हजार रुपये खर्च करती है। मैं पूछना चाहता हूं कि यह पैसे किसी तक पहुंचे? यह विकास के नाम पर गुजरात सरकार ने विश्वासघात किया है। अब 27 साल की अहंकारी सरकार को दूर करने के लिए गुजरात की जनता को एक साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाने के लिए आगे आना होगा। अरविंद केजरीवाल बताते हैं कि मैंने दिल्ली के हर व्यक्ति को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी, हर महीने 20 हजार लीटर पानी मुफ्त दिया, मोहल्ला क्लीनिक और बढ़िया इलाज दिया, शानदार अस्पताल बनाएं, हर बच्चे को शानदार शिक्षा दी, बुजुर्गों को बड़े-बड़े मंदिरों के दर्शन कराने का काम किया, दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त में बस की यात्रा दी, और उन्हीं सारे काम के आधार पर अरविंद केजरीवाल वोट मांगते हैं।Gujrat Political News :
राघव चड्ढा ने कहा कि यदि पिछले 62 वर्षों से कांग्रेस और बीजेपी आपके जीवन को बेहतर नहीं बना सकीं और गरीबी को नहीं मिटा सकीं, तो वे आने वाले दिनों में भी ऐसा नहीं कर पाएंगे। गुजरात की जनता से मेरा निवेदन है कि सिर्फ पांच साल अरविंद केजरीवाल को देकर देखिए। अगर आपको पांच साल में हमारा काम पसंद नहीं आया तो पांच साल बाद हमें वोट नहीं देना। प्रेस कॉन्फ्रेंस में आम आदमी पार्टी के नेशनल ज्वाइंट सेक्रेटरी इंद्रनील राजगुरु भी मौजूद रहे थे।संबंधित खबरें
अगली खबर पढ़ें







