उत्तर प्रदेश की इस योजना से फ्री में करें सरकारी नौकरी की तैयारी

क्या है उत्तर प्रदेश की 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' ?

YOJI
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 10:59 PM
bookmark
Mukhyamantri Abhyudaya Yojana : हमारे देश में सरकारी नौकरी को हमेशा एक बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जाता है। हर माता-पिता चाहते हैं कि उनका बच्चा कोई अच्छी से सरकार नौकरी हासिल करके अपने भविष्य सुरक्षित कर ले। लेकिन ऐसे कम ही युवाओं के साथ हो पाता है। माता-पिता के इस सपने को पूरा करने के लिए वह मेहनत तो बहुत करते हैं, पर दिन पर दिन बढ़ती प्रतियोगिता के चलते कुछ उम्मीदवार पीछे छुट जाते हैं। इसमें सबसे ज्यादा तादाद में आपको गरीब परिवार से आने वाले उम्मीदवार मिल जाएंगे। जो पैसों की कमी के चलते मँहगी कोचिंग का खर्चा उठा नहीं पाते और उन्हें बीच में ही अपना सपना छोड़ना पड़ता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा गरीबों की इस परेशनी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' की शुरूआत की गई है, जिससे गरीब परीवार से आने वाले उम्मीदवारों को फ्री में कोचिंग की सुविधा दी जाएगी। आइए जाते हैं इस योजना के बारे में।

क्या है उत्तर प्रदेश की 'मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना' ?

उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस योजना का आरंभ किया गया था। इसके अंतर्गत राज्य सरकार की ओ से यूपीएससी, पीसीएस, एनडीएस, सीडीएस, नीट और जे ई ई जैसी कई प्रतियोगिताओं की परीक्षा की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों को फ्री कोचिंग दी जाएगी। लेकिन इसका लाभ केवल वहीं उम्मीदवार उठा सकते हैं, जो आर्थिक रूप से गरीब है। इसके अनुसार मंडल स्तर पर उम्मीदवारों को सिलेबस एवं प्रश्न बैंक भी उपलब्ध करवाया जाएगा।

क्या है योजना का उद्देश्य और लाभ ? Mukhyamantri Abhyudaya Yojana

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का मुख्य उद्देश्य आईएएस - आईपीएस बनने का चाह रखने वाले उन सभी उम्मीदवारों का सपना सच करने का है। जो वे अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के चलते नहीं कर पाते। इस योजना की मदद से उन सभी जरूरतमंद उम्मीदवार का सपना सकार हो पाएगा, जो देश के लिए कुछ अच्छा करने की इच्छा रखते हैं। इसके अलावा उन होनहार छात्रों को आगे बढ़ने का भी अवसर मिलेगा, जो पैसे न होने के चलते अपने सपने पूरे नहीं कर पाते । इस योजना की खास बात यह है कि इसमें ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन कोचिंग की भी सुविधा छात्रों को दी जाती है। इसके लिए सरकार की ओर से जिला स्तर कोचिंग सेंटर भी स्थापित किए गए हैं। साथ ही इसमें छात्रों को ऑनलाइन स्टडी मटेरियल के साथ ऑफलाइन कक्षाएं भी प्रदान की जाएगी। इस योजना से जुड़ा हर कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की निगरानी में किया जाएगा।

योजना के अंतर्गत आने वाली कोचिंग

उत्तर प्रदेश सरकार की इस योजना में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवारों को उनके मन चाहे प्रतियोगिता परीक्षा के लिए पढ़ने का मौका मिलेगा, जिसमें संघ लोक सेवा आयोग यूपी लोक सेवा आयोग(UPSC),अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, अन्य भर्ती बोर्ड संस्थाओं द्वारा आयोजित परीक्षाएं, जे ई ई(JEE), नीट (NEET), एनडीए(NDA), सीडीएस(CDS), अर्धसैनिक, केंद्रीय पुलिस बल, बैंकिंग, एसएससी (SSC), बीएड(B.ED), टीईटी (TET) की कोचिंग शामिल है।

किसानों के लिए बड़ी खबर: मधुमक्खी पालन के लिए सरकार दे रही 90% तक सब्सिडी

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में लाभ के लिए जरूरी दस्तावेज :-

• आधार कार्ड • राशन कार्ड • जन्म प्रमाण पत्र • पासपोर्ट साइज फोटो • मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी • स्थाई आवास प्रमाण पत्र • स्नातक शिक्षा का सर्टिफिकेट • आय प्रमाण पत्र

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के लिए ऐसे करें आवेदन -

Mukhyamantri Abhyudaya Yojana

उत्तर प्रदेश के युवाओं के लिए लाभकारी योजना • आवेदन के लिए सबसे पहले मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://abhyuday.up.gov.in/ पर जाना होगा। • वेबसाइट के होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन पर विकल्प मिलेगा, जिस पर क्लिक करने पर पाठ्यक्रम की पूरी सूची खुल जाएगी। • UPSC/UPPSC Prelims, UPSC/UPPSC Mains, UPSC/UPPSC Interview, NDA, CDS, JEE, NEET और Other Competitive Examinations(UPSSSC, TET, PO Etc)। इसमें से जिस भी पाठ्यक्रम की आप तैयारी करना चाहते हैं। उस पर रजिस्टर नाउ पर क्लिक करें। • इसके एक फॉर्म आएगा, उसमें जरूरी जानकारियां जैसे नाम, ईमेल, फोन नंबर, क्वालीफिकेशन, एग्जाम का रोल नंबर, जिला और पता दर्ज करें। • फिर सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा। Mukhyamantri Abhyudaya Yojana

BPSC TRE 2 का रिजल्ट जारी,जानिए कब से शुरू है काउंसलिंग शेड्यूल

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।  
अगली खबर पढ़ें

BPSC TRE 2 का रिजल्ट जारी,जानिए कब से शुरू है काउंसलिंग शेड्यूल

BPSC TRE 2 नतीजों के साथ कट-ऑफ स्‍कोर भी जारी

Picsart 22 04 16 11 35 17 365
BPSC TRE 2 Result Out
locationभारत
userचेतना मंच
calendar28 Nov 2025 03:03 PM
bookmark
BPSC TRE 2 Result Out : हाल ही में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने बिहार शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण (TRE 2) की परीक्षा के नतीजे जारी करना शुरू कर दिया है। जारी हो रहे इन नतीजों में कक्षा 6 से 8, 9 से 10 और 11 से 12 के अलग-अलग विषयों के रिजल्ट विभिन्न फेज में BPSC की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जारी किए जा रहे हैं। फिलहाल 20 विषयों में यानि इतिहास, मनोविज्ञान, उद्यमिता , दर्शनशास्त्र, गृह विज्ञान, समाजशास्त्र, प्राणी शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, भौतिकी, गणित, अर्थशास्त्र, संगीत, मैथिली, पाली, प्राकृत, भोजपुरी, मगही, बांग्ला, संस्कृत के नतीजे जारी किए जा चुके हैं। आपको बता दें इन परीक्षाओं में से लगभग 29,094 उम्मीदवारों का चयन किया गया है।

नतीजों के साथ कट-ऑफ स्‍कोर भी जारी

नतीजों के साथ ही BPSC ने कट-ऑफ स्कोर भी जारी कर दिया है। जिसके अनुसार कक्षा 9 से 10 के कुल 4,653 उम्मीदवारों ने हिंदी के विषय में सफलता पाई है। इस मेरिट लिस्ट में पहला स्थान प्रभाकर कुमार प्रवीण ने हासिल किया है। वहीं कक्षा 6 से 8 में हिंदी विषय के लिए कुल 3,451 उम्मीदवारों ने क्‍वालिफाई किया है। जिसमें सत्यम राय ने पहला स्थान हासिल किया है। सभी सब्‍जेक्‍ट्स की क्‍लास और कैटेगरी वाइस कट-ऑफ ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर मौजूद है। BPSC TRE 2 Result Out

कब होगी काउंसलिंग शुरू ?

बिहार शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के दूसरे चरण में सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग 26 दिसंबर 2023 से शुरू हो गई है और लगातार जारी रहेगी। शिक्षा विभाग ने इस प्रक्रिया के लिए भी डेट वाइस दिशानिर्देश जारी किये हैं, जिससे उम्मीदवारों को किसी भी परेशनी का समाना न करना पड़े। साथ ही उम्मीदवारों को निर्धारित डेट्स के अनुसार सुबह 9:30 बजे आवंटित जिले के जिला शिक्षा अधिकारी की ओर से बताए गए निर्धारित केंद्र पर जाना होगा।

काउंसलिंग शेड्यूल की तारीखें:

मिडिल स्कूल शिक्षक (सभी विषय): 26 दिसंबर 2023 से शुरू माध्यमिक स्कूल शिक्षक (सभी विषय): 27 दिसंबर 2023 से शुरू उच्च माध्यमिक शिक्षक (सभी विषय): 28 दिसंबर 2023 से शुरू प्राथमिक शिक्षक (सभी विषय): हेडमास्टर पद के लिए रिजल्‍ट 30 दिसंबर 2023 से प्रारंभ BPSC TRE 2 Result Out 

12वीं पास छात्रों के लिए खुशखबरी, शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए आई नई गाइडलाइन

ग्रेटर नोएडा - नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

शुरू हो गया है समाज के अनमोल रत्न अवार्ड, आप भी हो सकते हैं भाग्यशाली विजेता

11 11
Chetna Manch Award
locationभारत
userचेतना मंच
calendar25 Dec 2023 06:57 PM
bookmark

Chetna Manch Award : चेतना मंच मीडिया हाउस ने एक पुरस्कार (अवार्ड) योजना शुरू की है। आप भी इस अवार्ड के हकदार बन सकते हैं। इस अवार्ड योजना को समझने के लिए आपको नीचे दिया जा रहा विवरण ध्यान से पढ़ना है। इस विवरण में दी गई जानकारी के हिसाब से आप बड़ी आसानी के साथ चेतना मंच की अवार्ड योजना में शामिल होकर एक आकर्षक इनाम (अवार्ड) तथा सम्मान जीत सकते हैं।

क्या है अनमोल रत्न अवार्ड

आपको बता दें कि चेतना मंच डिजिटल प्लेटफार्म www.chetnamanch.com पर शुरू हो रही एक अनोखी प्रतियोगिता (special competition)। इस प्रतियोगिता में हम भारत के कोने कोने से खास लोगों (हीरोज) की तलाश करेंगे। कुछ ऐसे हीरों जिन्होंने बेहद विपरित परिस्थितियों में जीवन के किसी भी क्षेत्र में कोई बड़ा काम (something special) किया है। यानि कम पूंजी में बड़ा व्यापार, उद्योग, खेती, डेयरी अथवा कुछ भी ऐसा काम किया है, जो समाज के लिए उदाहरण अथवा प्रेरणादायक बन सके। आपने समाजसेवा के क्षेत्र में कुछ बड़ा काम किया है। कोई भी ऐसा काम जो एक अनोखा उदाहरण हो, लीक से हटकर कुछ भी करने का।

आपको क्या करना है ?

बस आपको इतना करना है कि नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके यहां दिए गए फार्म में अपना पूरा विवरण भर दें (फार्म के लिए यहां क्लिक करें) । फार्म नहीं भर सकते तो अपना विवरण इन मोबाइल नंबरों पर फोन करके अथवा व्हाटसएप पर संदेश भेज दें।

मोबाइल नंबर : 9811375566, 8595259778, 8826440038 या 8826440039

आपका पूरा विवरण मिलने के बाद आपकी सफलता की कहानी को चेतना मंच के न्यूज पोर्टल www.chetnamanch.com पर प्रकाशित किया जाएगा। 100 हीरोज की सफलता की कहानी प्रकाशित होने के बाद जनता की वोटिंग के आधार पर टॉप 10 हीरोज को चुना जाएगा। इन टॉप 10 हीरोज को ''अनमोल रत्न'' अवार्ड दिया जाएगा। यह अवार्ड किसी बड़ी प्रसिद्ध हस्ती के द्वारा भेंट किया जाएगा। जिस व्यक्तित्व के हाथों से यह अवार्ड भेंट किया जाएगा उस व्यक्तित्व का नाम अवार्ड की सूची फाइनल होने के साथ ही घोषित किया जाएगा। तो देर ना करें तुरंत संपर्क करें ऊपर दिए गए लिंक अथवा मोबाइल नंबरों पर।

Atal Bihari Jayanti जब पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी ने दहेज में मांग लिया था पूरा पाकिस्तान !

देश विदेश  की खबरों से अपडेट रहने लिए चेतना मंच  के साथ जुड़े रहें। देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुकपर लाइक करें या  ट्विटरपर फॉलो करें।