दीवाली पर झाड़ू खरीदना क्यों है शुभ? जानिए इससे जुड़ी अनसुनी बातें

दीवाली पर झाड़ू खरीदना क्यों है शुभ? जानिए इससे जुड़ी अनसुनी बातें
locationभारत
userचेतना मंच
calendar02 Dec 2025 02:53 AM
bookmark
दीपावली का त्योहार हिंदू धर्म में अत्यंत शुभ माना जाता है। यह पर्व माता लक्ष्मी और भगवान गणेश को समर्पित होता है जो सुख-समृद्धि और शुभता के प्रतीक हैं। इस पांच दिवसीय महापर्व की खास परंपरा है धनतेरस से लेकर दिवाली तक नई वस्तुओं की खरीदारी। इसी खरीदारी की परंपरा में झाड़ू खरीदना भी शामिल है जो केवल एक रिवाज नहीं बल्कि गहरी धार्मिक मान्यताओं से जुड़ा हुआ है। Diwali 2025

झाड़ू खरीदने का क्यों होता है महत्व?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार झाड़ू धन का प्रतीक है। दीवाली के दिन नई झाड़ू खरीदकर घर लाना शुभ माना जाता है क्योंकि इससे घर में धन-समृद्धि की वृद्धि होती है। ऐसा कहा जाता है कि झाड़ू खरीदने से घर में माता लक्ष्मी का वास स्थायी होता है और वह अपने आशीर्वाद से परिवार को खुशहाली देती हैं। खासतौर पर धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदना भी अत्यंत शुभ माना जाता है क्योंकि इस दिन की गई खरीदारी का पुण्य 13 गुना बढ़ जाता है।

झाड़ू खरीदने के पीछे की धार्मिक मान्यताएं

दरिद्रता का नाश

झाड़ू घर की गंदगी को बाहर निकालती है। गंदगी को नकारात्मकता और दरिद्रता का प्रतीक माना जाता है। दीवाली के दिन नई झाड़ू खरीदकर घर की सफाई करना इस बात का संकेत है कि आप साल भर की बुरी ऊर्जा और दरिद्रता को अपने घर से बाहर निकाल रहे हैं।

माता लक्ष्मी का वास

साफ-सफाई को माता लक्ष्मी की खुशी और घर में उनके निवास का कारण माना जाता है। इसलिए दीवाली पर झाड़ू खरीदना घर में सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक है।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले बढ़ रही है ग्रीन पटाखे की डिमांड, क्या है वजह?

झाड़ू खरीदने और रखने के नियम

झाड़ू को हमेशा छिपाकर और जमीन पर लिटाकर रखें। झाड़ू को खड़ा करके रखना अशुभ माना जाता है। झाड़ू को माता लक्ष्मी का रूप मानकर कभी भी उसे पैर से न टकराएं या उसके ऊपर से न जाएं। दीवाली से एक दिन पहले पुरानी झाड़ू को हटा दें और नई झाड़ू का उपयोग शुरू करें। पुरानी झाड़ू को ऐसी जगह फेंकें जहां कोई उसका पैर न पड़े। Diwali 2025
अगली खबर पढ़ें

भारत में बन रहा है अगला AI सुपरमाइंड, क्या OpenAI को मिलेगी टक्कर?

भारत में बन रहा है अगला AI सुपरमाइंड, क्या OpenAI को मिलेगी टक्कर?
locationभारत
userचेतना मंच
calendar30 Nov 2025 10:15 AM
bookmark
भारत जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने जा रहा है। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय (MeitY) ने ऐलान किया है कि देश का पहला स्वदेशी AI मॉडल फरवरी 2026 तक औपचारिक रूप से लॉन्च किया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी सचिव एस. कृष्णन ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2025 के दौरान यह जानकारी साझा की और बताया कि इस साल के अंत तक यह मॉडल पूरी तरह तैयार हो जाएगा। लॉन्च की घोषणा India AI Impact Summit में की जाएगी। India AI 

38,000 GPUs से बना भारत का शक्तिशाली AI इंफ्रास्ट्रक्चर

एस. कृष्णन ने बताया कि भारत ने AI के लिए ज़रूरी कंप्यूटिंग पावर में जबरदस्त बढ़ोतरी की है। जहां शुरुआत में लक्ष्य था 10,000 GPUs का, वहीं अब देश में 38,000 GPUs तैनात किए जा चुके हैं। इसका मकसद है भारत में बनने वाले AI मॉडल्स को जरूरी टेक्नोलॉजिकल सपोर्ट देना। सरकार हर तिमाही में ओपन बिडिंग प्रोसेस के जरिए और GPUs जोड़ने की योजना पर भी काम कर रही है।

पूरा मॉडल भारतीय डेटा पर होगा प्रशिक्षित

सरकार का कहना है कि यह Sovereign AI मॉडल पूरी तरह से भारतीय डेटा पर प्रशिक्षित किया जाएगा और इसे भारत में ही होस्ट किया जाएगा। यानी डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी में कोई समझौता नहीं होगा। MeitY के अतिरिक्त सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि सरकार ने देश की 12 घरेलू AI कंपनियों को इस दिशा में सहयोग देना शुरू कर दिया है। इनमें से कम से कम दो कंपनियां 2025 के अंत तक अपने फाउंडेशनल मॉडल लॉन्च कर सकती हैं।

अब भारत खुद बनाएगा अपना GPU

AI में आत्मनिर्भरता को और मजबूत करने के लिए भारत ने India Semiconductor Mission 2.0 के तहत अपने खुद के GPU (Graphics Processing Unit) विकसित करने की दिशा में भी कदम बढ़ा दिया है। MeitY सचिव एस. कृष्णन के मुताबिक, घरेलू GPU निर्माण न सिर्फ भारत के तकनीकी भविष्य के लिए जरूरी है बल्कि यह AI क्षेत्र में भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाएगा।

यह भी पढ़ें: दिवाली से पहले 100 जिलों के किसानों को PM मोदी देंगे बड़ा तोहफा!

लॉन्च टाइमलाइन पर एक नजर

बताया जा रहा है कि, 2025 के अंत तक भारत का पहला स्वदेशी AI मॉडल तकनीकी रूप से तैयार हो जाएगा। फरवरी 2026 में India AI Impact Summit के दौरान मॉडल का औपचारिक लॉन्च किया जाएगा। 2025-26 में कम से कम 2 घरेलू कंपनियां भी अपने फाउंडेशनल मॉडल लॉन्च करेंगी। India AI 
अगली खबर पढ़ें

Tatkal टिकट बुकिंग के स्मार्ट टिप्स: इन तरीकों से पाएँ फौरन कन्फर्म सीट

Tatkal टिकट बुकिंग के स्मार्ट टिप्स: इन तरीकों से पाएँ फौरन कन्फर्म सीट
locationभारत
userचेतना मंच
calendar11 Oct 2025 01:08 PM
bookmark

देशभर में त्योहारों का मौसम आने ही वाला है। नवरात्रि और दशहरे के उत्सव खत्म होते ही लोग दीपावली और छठ पूजा की तैयारियों में जुट गए हैं। शहरों में रहने वाले यात्रियों ने अपने गांव और घर लौटने की प्लानिंग शुरू कर दी है, और ऐसे समय में भारतीय रेल सबसे व्यस्त दौर में प्रवेश कर जाती है। ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ देखकर ही पता चलता है कि तत्काल (Tatkal) कोटे में सीट पाना अब किसी चुनौती से कम नहीं।   Tatkal Ticket Booking Tips

भारतीय रेल विशेष ट्रेनों के जरिए यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की पूरी कोशिश करती है, लेकिन फिर भी हर कोई कन्फर्म टिकट पाने में सफल नहीं हो पाता।  ऐसे में जो लोग पहले से बुकिंग नहीं कर पाते या जिनकी यात्रा अचानक बनती है, उनके लिए तत्काल टिकट ही आखिरी सहारा होता है। अगर आप चाहते हैं कि आपका सफर आरामदायक हो और कन्फर्म सीट मिलने की संभावना बढ़ जाए, तो अब समय है तैयार होने का। यहां हम आपके लिए लाए हैं कुछ बेहद असरदार Tatkal टिकट बुकिंग टिप्स, जो आपके सफर को आसान, तेज और सफल बना देंगे।    Tatkal Ticket Booking Tips

यात्रियों की बढ़ती संख्या और तत्काल टिकट की चुनौती

हर साल ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, और इसके चलते तत्काल (Tatkal) कोटे में कन्फर्म सीट पाना अब आसान नहीं रहा। भीड़ इतनी ज्यादा हो जाती है कि कई बार टिकट बुकिंग करना एक चुनौती बन जाती है। लेकिन अगर आप पहले से स्मार्ट प्लानिंग कर लें, तो ऑनलाइन तत्काल टिकट बुकिंग में कन्फर्म सीट पाने के मौके काफी बढ़ जाते हैं। याद रखें, Tatkal बुकिंग में समय ही सबसे बड़ा हथियार है – एक सेकंड की भी देरी आपकी सीट पाने की संभावना को प्रभावित कर सकती है।

यह भी पढ़े: 83 साल के हुए शहंशाह अमिताभ बच्चन, लगी बधाइयों की बौछार

कन्फर्म सीट पाने के आसान तरीके

कन्फर्म टिकट पाने के लिए सबसे पहला कदम है अपने IRCTC अकाउंट को आधार से वैरिफाई करना, क्योंकि तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वैरिफिकेशन अब अनिवार्य है। इसके बाद, अपने अकाउंट में मास्टर लिस्ट पहले से तैयार करें, ताकि टिकट बुक करते समय पैसेंजर की डिटेल्स डालने में एक सेकंड भी बर्बाद न हो। भुगतान की प्रक्रिया को तेज और परेशानी-मुक्त बनाने के लिए IRCTC eWallet का इस्तेमाल करें। यह न केवल सबसे तेज़ तरीका है, बल्कि इंटरनेट कनेक्शन की दिक्कतें भी आपको प्रभावित नहीं कर पाएंगी। ध्यान रहे, eWallet में पैसे पहले से ही जमा करवा लेना जरूरी है, ताकि टिकट बुकिंग के दौरान कोई रुकावट न आए।

बुकिंग से पहले सही समय पर लॉग-इन करें

अगर आप पहले बताए गए तीन महत्वपूर्ण टिप्स का ध्यान रखकर टिकट बुकिंग करते हैं, तो कन्फर्म सीट मिलने की संभावना काफी बढ़ जाती है। एसी क्लास के Tatkal टिकट की बुकिंग यात्रा की तारीख से एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी क्लास के लिए समय सुबह 11 बजे निर्धारित है।    Tatkal Ticket Booking Tips

सफल बुकिंग के लिए यह जरूरी है कि आप बुकिंग शुरू होने से 4-5 मिनट पहले ही अपने IRCTC अकाउंट में लॉग-इन कर लें। समय पर लॉग-इन करने से आप किसी भी तकनीकी दिक्कत या last-minute परेशानी से बच सकते हैं और अपनी कन्फर्म सीट सुनिश्चित कर सकते हैं।    Tatkal Ticket Booking Tips