Vande Bharat Train: बंगाल BJP अध्यक्ष और 10 पत्रकारों के खिलाफ FIR दर्ज

02 8
Vande Bharat Train
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:11 PM
bookmark

Vande Bharat Train: कोलकाता पुलिस ने पश्चिम बंगाल भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और शहर के 10 पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है कि पिछले हफ्ते पश्चिम बंगाल में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पथराव की दूसरी घटना से राज्य की बदनामी हुई है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी थी।

Vande Bharat Train

यह घटना बिहार में हुई थी जब हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी सेमी-हाई-स्पीड ट्रेन तीन जनवरी को प्रदेश से होकर गुजर रही थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहले कहा था कि इस राज्य में वह घटना होने की “फर्जी खबर” फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधिकारी ने कहा कि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और 10 पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह घटना वास्तव में बिहार में हुई थी। इससे पश्चिम बंगाल की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा है। इसलिए, उनके खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Sakat Chauth 2023 : सकट चौथ व्रत आज, जानें मुहूर्त, पूजा विधि

Joshimath Disaster : जोशीमठ में हालात परखने को केंद्र के अफसरों ने की सीएम धामी से मुलाकात

देश-दुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमेंफेसबुकपर लाइक करें याट्विटरपर फॉलो करें।
अगली खबर पढ़ें

Joshimath Disaster : जोशीमठ में हालात परखने को केंद्र के अफसरों ने की सीएम धामी से मुलाकात

Joshimath 1 e1673324733389
Central officials met CM Dhami to assess the situation in Joshimath
locationभारत
userचेतना मंच
calendar01 Dec 2025 12:29 PM
bookmark
देहरादून। गृह मंत्रालय और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिकारियों ने जोशीमठ की स्थिति के बारे में जानने के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की और ‘सब्सिडेंस जोन’ (प्रभावित क्षेत्र) में भूमिगत जल जमाव के स्थान का पता लगाने की जरूरत पर जोर दिया।

Joshimath Disaster

ऐसा माना जा रहा है कि जमीन के नीचे पानी जहां जमा हुआ है, वह इलाका जोशीमठ में है, लेकिन अभी पानी के स्रोत का पता नहीं चल पाया है। अधिकारियों के केंद्रीय दल ने कहा कि प्रभावित लोगों के पुनर्वास के लिए पहचाने गए क्षेत्रों का भी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण किया जाना चाहिए।

Sakat Chauth 2023 : सकट चौथ व्रत आज, जानें मुहूर्त, पूजा विधि

आपदा प्रबंधन सचिव रंजीत सिन्हा ने पत्रकारों को बताया कि इस मुद्दे को हल करने के लिए संबंधित सभी संस्थानों के वैज्ञानिकों की मदद ली जाएगी। राज्य सरकार को केंद्र की ओर से हर संभव सहायता दी जाएगी।

Joshimath Disaster

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय टीम से कहा कि जोशीमठ सांस्कृतिक, धार्मिक और सामरिक दृष्टि से एक महत्वपूर्ण शहर है। इसके जीर्णोद्धार के लिए एकीकृत प्रयासों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा कि इलाके को बचाने और प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

Hrithik Roshan Birthday – ‘कहो ना प्यार है’ नहीं बल्कि ये थी ऋतिक की पहली फिल्म

सिन्हा ने कहा कि राज्य सरकार आपदा प्रभावित शहर के लोगों के लिए एक राहत पैकेज तैयार कर रही है, जिसे जल्द ही केंद्र को भेजा जाएगा। जोशीमठ में जमीन धंसने से बुरी तरह प्रभावित दो होटलों को ‘यांत्रिक रूप से हटाने’ का भी फैसलाा किया गया है।
अगली खबर पढ़ें

MP News:  मुख्य हॉल में प्रवेश नहीं मिलने पर मेहमानों ने जताई नाराजगी

2023 1largeimg 1840890245
MP News
locationभारत
userचेतना मंच
calendar29 Nov 2025 06:56 AM
bookmark
MP News इंदौर (मध्यप्रदेश)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों उद्घाटन के बाद इंदौर में सोमवार से शुरू हुए 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के दौरान आयोजन स्थल लोगों से खचाखच भर गया। इस बीच, मुख्य हॉल में प्रवेश नहीं मिलने पर कुछ भारतवंशी प्रतिनिधियों ने नाराजगी जताई।

MP News

इन प्रतिनिधियों ने कहा कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के लिए पहले से पंजीयन कराने के बावजूद वे मुख्य हॉल में प्रवेश नहीं कर सके। इन लोगों की नाराजगी के वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। ऐसे ही एक वीडियो में अमेरिका से आईं जूली जैन को कहते हुए सुना जा सकता है कि उन्हें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन के आयोजन स्थल के मुख्य हॉल में यह कहकर प्रवेश नहीं दिया गया कि यह जगह लोगों से खचाखच भर चुकी है। जैन के मुताबिक, उनसे कहा गया कि वह टीवी पर इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देख सकती हैं। जैन ने इस बर्ताव को उनके लिए बेहद अपमानजनक बताते हुए कहा, अगर मुझे इस सम्मेलन का उद्घाटन समारोह टीवी पर ही देखना होता, तो मैं इतना धन खर्च करके अमेरिका से भारत क्यों आती। स्थानीय पुलिस के एक आला अधिकारी ने अपना नाम जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि आयोजन स्थल की बैठक व्यवस्था विदेश मंत्रालय के अफसरों के हाथ में है और केंद्र सरकार के ये अफसर ही विदेशी मेहमानों की कथित असुविधा के बारे में बयान दे सकते हैं। गौरतलब है कि प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन चार साल के अंतराल के बाद पहली बार ऑफलाइन आयोजित किया जा रहा है और करीब 70 देशों के 3,500 से ज्यादा भारतवंशियों ने इसमें हिस्सा लेने के लिए पंजीकरण कराया है।

Uttarakhand News: जोशीमठ में जमीन धंसने की घटनाओं का 2021 में जताया था पूर्वानुमान