Thursday, 2 May 2024

Elon Musk ने बंद किए X के लाखों अकाउंट्स, कहीं आपका तो नहीं…

Elon Musk :  ज्यादातर लोग आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पुराना नाम Twitter) को भारत में इस्तेमाल करने लगे…

Elon Musk ने बंद किए X के लाखों अकाउंट्स, कहीं आपका तो नहीं…

Elon Musk :  ज्यादातर लोग आजकल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ( पुराना नाम Twitter) को भारत में इस्तेमाल करने लगे है। ऐसे में कुछ युजर्स के लिए एक बूरी खबर सामने आई है। दरअसल Elon Musk ने मंथली रिपोर्ट पेश की है। जिसमें कई ऐसे अकाउंट है जो आतंकवादी एक्टिविटी में शामिल नजर आए है, जिसे लेकर एलन मस्क ने एक बड़ा कदम उठाया है। दऱअसल इन अकाउंट्स ने कंपनी की पॉलिसी का उल्लंघन करने के बाद ही इन्हें बैन किया है।

क्या है पूरा मामला?

मिली जानकारी के मुताबिक X प्लेटफॉर्म ने 26 फरवरी से 25 मार्च 2024 के बीच में 2.13 लाख अकाउंट्स को बंद किया है। इन X अकाउंट्स पर यह एक्शन इसलिए लिया गया है क्योंकि कि ये कंपनी की पॉलिसी के खिलाफ पोस्ट कर रहे थे। साथ ही कुछ अश्लीलता फैला रहे थे और कुछ आतंकवादी गतिविधि में शामिल नजर आए।

X ने इसलिए लिया है एक्शन

एक रिपोर्ट के मुताबिक, X प्लेटफॉर्म ने कुल 2,12,627 अकाउंट्स पर एक्शन लिया है। ये X अकाउंटस इलीग्ल और नुकसान पहुंचाने वाले कंटेंट में शामिल थे। इसी के साथ 1,235 X अकाउंट्स ऐसे पाए गए हैं, जो भारत में आतंकवाद को बढ़ावा दे रहे थे, इसी वजह से एलन मस्क ने इस अकाउंट्स के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया।

Elon Musk

अश्लीलता से संबंधित पोस्ट कर रहे थे

वहीं कंपनी ने रिपोर्ट में बताया कि X प्लेटफॉर्म चाइल्ड सेक्सुअल कंटेंट को नजरअंदाज नहीं करता है। फिर चाहे वो किसी भी मीडिया फॉर्मेट में हो, टेक्स्ट, इल्यूट्रेशन या फिर कंप्यूटर जनरेटेड फाइल हो।

Elon Musk

नजर अंदाज नहीं करेगा उल्लंघन

आपको बता दें कि इंटरनेट की दुनिया में बहुत से लोग मिली आजादी का गलत फायदा उठा रहे है। लेकिन X प्लेटफॉर्म इस तरह की गतिविधियों को नजर अंदाज नहीं करता और वह इन अकाउंट्स को बंद कर देता है। ये कोई पहली बार नहीं है, जब X ने अकाउंट्स पर एक्शन लिया है। इससे पहले भी कई बार इस तरीके के गलत अकाउंट्स का फायदा ले चुका है।

X करता है रिपोर्ट जारी

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हर महीने एक कंप्लांस रिपोर्ट जारी करती है। इस रिपोर्ट में यूजर्स की सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों के बारें में भी सुचना होती है। साथ ही कंपनी उन अकाउंट्स की संख्या भी बताती है, जिनके खिलाफ एक्शन हुआ है। X ही नहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म भी ऐसी रिपोर्ट जारी की जाती है। Elon Musk

सीमा-सचिन की शादी कराने वाले पंडित, बारातियों की खड़ी हुई खाट, कोर्ट ने भेजा नोटिस

ग्रेटर नोएडा – नोएडा की खबरों से अपडेट रहने के लिए चेतना मंच से जुड़े रहें।

देशदुनिया की लेटेस्ट खबरों से अपडेट रहने के लिए हमें  फेसबुक  पर लाइक करें या  ट्विटर  पर फॉलो करें। 

Related Post